September 2023 Tula Rashifal: जानिए तुला राशि के जातकों के लिए कैसा होगा सितंबर का महीना, देखें मासिक राशिफल

September 2023 Tula Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. देखें सितंबर 2023 का मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | September 1, 2023 5:02 PM
an image

September 2023 Tula Rashifal:  सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023  का मासिक राशिफल

कन्या राशि को पृथ्वी तत्व राशि की श्रेणी में रखा गया है. कन्या राशि का स्वामी बुध है. बुध के प्रभाव से कन्या राशि के जातक बुद्धिमान और चतुर होते हैं. अपनी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता से स्थितियों को पटरी पर लाने में ये जातक अहम भूमिका निभा सकते हैं. इन जातकों में व्यापार करने और उसे अच्छे से विकसित करने के गुण होते हैं. इन जातकों को व्यापार का अच्छा खासा ज्ञान होता है और ये उसमें गहरी रुचि रखते हैं. कन्या राशि वाले लोगों के अंदर मल्टीटास्किंग का अद्भुत हुनर पाया जाता है और इस हुनर को अच्छी तरह परिभाषित करने की स्थिति में होते हैं.

कार्यक्षेत्र

सितंबर 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, करियर के क्षेत्र में जातक को इस माह औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि बृहस्पति आठवें भाव में मौजूद है. वहीं शुक्र बारहवें भाव में बैठे हैं करियर के क्षेत्र में जातकों को शुभ संकेत दे सकता है.

आर्थिक

मासिक राशिफल सितंबर 2023 के अनुसार, इस माह खर्चे में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि बृहस्पति राहु के साथ आठवें भाव में मौजूद है. हीं शुक्र वक्री गति में ग्यारहवें भाव में बैठे हैं, जिसके कारण अनावश्यक जरूरतों की वजह से खर्चे बढ़ सकते हैं. शुक्र की प्रतिकूल स्थिति के परिणामस्वरूप जातक को धन में नुकसान भी हो सकता है. जातक को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज भी लेना पड़ सकता है, जो परेशानी का सबब बन सकता है.

स्वास्थ्य

मासिक राशिफल सितंबर 2023 के अनुसार, इस माह स्वास्थ्य के क्षेत्र में औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि शुभ ग्रह बृहस्पति आठवें भाव में मौजूद हैं और ये जातक को पाचन संबंधी और सिरदर्द की समस्या दे सकता है. राहु बृहस्पति के साथ अक्टूबर 2023 तक आठवें भाव में बैठे हैं.

Exit mobile version