May 2023 Vrishabh Rashifal: जानिए वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मई का महीना, देखें मासिक राशिफल
May 2023 Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके द्वादश भाव में रहेगा. वहीं, बाद में सूर्य आपके पहले भाव में आ जाएगा यानी कि वृषभ राशि के जातकों को सूर्य से अधिक सहयोग की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.
May 2023 Vrishabh Rashifal: मई 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के पांचवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मई 2023 का मासिक राशिफल
वृषभ राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके द्वादश भाव में रहेगा. वहीं, बाद में सूर्य आपके पहले भाव में आ जाएगा यानी कि वृषभ राशि के जातकों को सूर्य से अधिक सहयोग की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. जबकि मंगल ग्रह 10 मई तक आपके दूसरे भाव में रहेगा और इसके बाद, तीसरे भाव में नीच अवस्था में आ जाएगा.
करियर
वृषभ राशि वालों के लिए आपके करियर भाव के स्वामी पिछले महीनों की तरह इस महीने भी आपके करियर स्थान पर ही बने हुए हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि करियर भाव के स्वामी शनि अपनी ही राशि में हैं. ऐसे में, वह अच्छे परिणाम ही आपको देंगे, लेकिन शनि, राहु ग्रह के नक्षत्र में विचरण कर रहे हैं और राहु आपकी कुंडली के द्वादश भाव में हैं.
आर्थिक जीवन
वृषभ राशि वालों को यह महीना आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम दे सकता है. एक तरफ, धन भाव के स्वामी बुध के खर्च के भाव में बैठे होने के कारण ख़राब परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही, लाभ भाव का स्वामी गुरु भी खर्च के भाव में बैठकर लाभ मिलने में अड़चनें पैदा होने की तरफ इशारा कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ लाभ और धन भाव, दोनों के स्वामियों का आपस में युति करना अच्छा माना जाएगा.
स्वास्थ्य
वृषभ राशि वालों के लिए आपकी राशि स्वामी शुक्र के गोचर को देखें तो, शुक्र इस महीने पहले, दूसरे और तीसरे भाव में गोचर करेंगे. ज्यादातर समय शुक्र का गोचर दूसरे भाव में होगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, शुक्र के ये गोचर अच्छे परिणाम देने वाले कहे गए हैं और इसके परिणामस्वरूप, इस महीने किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नहीं है.
शैक्षिक जीवन
वृषभ राशि वालों के लिए आपके पंचम भाव के स्वामी बुध पूरे महीने द्वादश भाव में रहने वाले हैं. बुध के इस गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना गया है और यह आपको किसी बात को लेकर चिंताएं देने का काम कर सकता है. इस दौरान जो विद्यार्थी चिंता से ग्रस्त हैं वह अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने में सक्षम नहीं होंगे और इसके फलस्वरूप शिक्षा में कुछ समस्याएं बनी रह सकती हैं.
प्रेम और दांपत्य जीवन
वृषभ राशि वालों के प्रेम संबंध की बात करें तो, इस मामले में आपके पंचम भाव के स्वामी का सपोर्ट अपेक्षाकृत कम मिलने के कारण प्रेम संबंधों में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. प्रेम का संबंध तन और मन दोनों से होता है और पंचमेश बुध का द्वादश में होना तन तथा मन दोनों में कमज़ोरी लेकर आ सकता है.
उपाय
-
संभव हो, तो अपने किसी पूर्वज के नाम से प्याऊ चलाकर प्यासों को पानी पिलाएं.
-
नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-
भाई बंधु और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखें.