12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

October 2023 Vrishchik Rashifal: जानिए वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना

October 2023 Vrishchik Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. देखें अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

October 2023 Vrishchik Rashifal: अक्टूबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के दसवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

यह माह आपके आपके व्योहार में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा.आपके आंतरिक विश्वास बना रहेगा .मनचाहा परिणाम मिलेगा जिसे आपका जीवन बेहतर बनेगा . परिवारिक सुख भरपुर बना रहेगा .परिवार में शांति बनी रहेगी .परिवार के साथ समय निकले तथा साथ में बैठ कर बात करे .भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा .माह के अंतिम सप्ताह में पारिवारिक सुख में कमी होगी .जमीनी विवाद बनेगा .इस समय किसी बड़े निर्णय लेने से बचे परिवार में शांति बना कर रखे जिसे आपको परिणाम ठीक ठीक रहेगा .

व्यापार तथा नौकरी

यह माह वयोपरियो के लिए उतम समय है .काम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होगा .व्यापार में निवेश करने के लिए कई महत्वपूर्ण ऑफर आएगा साथ ही निवेश में मुनाफा होगा .जो लोग कपडे ,फैशन ,चपल जूता के व्यापार किये है उनको अचानक लाभ मिलेगा .जिनका ऑनलाइन बिजनेश है उनके लिए फायदेमंद रहेगा .नये समझोते से बचे भूमि सम्बंधित व्यापार कर रहे है उनको विशेष लाभ मिलेगा .जो लोग नौकरी कर रहे लोगो के लिए यह माह सफलतादायक रहेगा अपने कार्य को सुचारू ढंग से करेगे .काम की प्रसंसा होगी .अधिकारियो के साथ संबंध ठीक रहेगा तथा उनका पूरा सहयोग मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

छात्रो के लिए यह माह परिणाम के अनुरूप सफलता मिलेगी .अपना पढाई पर विशेष ध्यान दे परीक्षा का परिणाम ठीक रहेगा .शिक्षक का पूरा सहयोग मिलेगा.आप किसी वात -विवाद से बचे जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा अपना नया आयाम स्थापित करेगे .जो लोग आईटी की पढाई कर रहे है उनके लिए बेहतर समय है .करियर के साथ भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा .नये नौकरी की तलाश में जो लोग है उनको खुशी मिलेगी .अपना धर्य बना कर रखे .

प्रेम जीवन

प्रेमी जीवन के लिए यह माह अनुकुल समय है .आप का प्रेम संबंध विश्वास के साथ आगे बढ़ते जायेगा .एक दुसरे का पूरा सहयोग बना रहेगा. विर्धि के साथ आपका प्यार परवान पर रहेगा.कही दुर का दोनों का यात्रा बनेगा .किसी बात को मन में लेकर नहीं रखे खुलकर बात करे .कोई उपहार भी मिल सकता है .दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी बनेगी .छोटी -छोटी बात पर गुस्सा नहीं करे क्रोध पर नियंत्रण करे साथ में बैठ कर खाना खाए .

स्वास्थ्य

यह माह आपके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानिया बनेगी .पेट सम्बंधित समस्या बनेगा .ठंडी -गर्म खाना खाने से बचे .बासी खाना नहीं खाए.पहले से आपको कोई बिमारी है तो वह परेशान करेगा .

शुभ रंग : भूरा

शुभ अंक 1

उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी का दर्शन करे तथा हनुमान चालीसा का पाठ करे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें