12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pisces Horoscope 2023: मीन राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल

Pisces Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें मीन राशि का वार्षिक राशिफल.

Pisces Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. नव वर्ष 2023 राशिफल (Rashifal 2023) आपके साथ क्या क्या होने वाला है? आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें मीन राशि का वार्षिक राशिफल.

मीन वार्षिक राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023)

वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार के यह साल मीन राशि के जातकों के लिए सामान्य अवसर लेकर आ सकता है. केतु का अष्टम भाव से गोचर बीच-बीच में आपका तनाव बढ़ा सकता है, आपको छोटी बड़ी कई प्रकार की हानियों का सामना करना पड़ सकता है. अचानक चोट लगने का योग भी है, थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. राहु के द्वितीय भाव में गोचर करने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति में काफी बड़े बदलाव हो सकते हैं. आपको अचानक लाभ और हानि भी हो सकते हैं.

मीन पारिवारिक राशिफल 2023

मीन पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार मीन राशि के जातक अपने पारिवारिक जीवन में खुशी भरा समय का आनंद लेंगे. आपकी राशि में उपस्थित देव गुरु बृहस्पति आपको सभी तरफ से खुशियां प्रदान कर रहे हैं, एकादश भाव में शनि की उपस्थिति भी अनुकूल ही रहेगी. बड़े भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा, लेकिन 17 जनवरी को शनि के द्वादश भाव में जाने से परिवार में किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं.आपका स्वयं का स्वास्थ्य भी पीड़ित रह सकता है, जिससे घर में थोड़ी सी परेशानी दिखाई देगी. 22 अप्रैल तक देव गुरु बृहस्पति सब कुछ संभाल कर रखेंगे. उसके बाद वह राहु के साथ युति करेंगे ,आपके दूसरे भाव में जहां गुरु चांडाल दोष के प्रभाव से आपके कुटुंब में समस्या प्रारंभ हो सकती है. अब निजी वाद विवाद संभव हो सकते हैं और आपके परिवार वालों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. यह एक लंबा समय होगा इसलिए आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा और परिस्थितियों को संभालने का प्रयत्न करना होगा. 30 अक्टूबर को जब राहु मेष राशि छोड़कर आपकी राशि में प्रवेश करेंगे,तब जाकर आपको इन समस्याओं से राहत मिलेगी तब तक थोड़ा सा धैर्य रखें और परिस्थितियों को संभालें.

मीन प्रेम राशिफल 2023

मीन प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में मीन राशि के लोग अपने प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में अनुकूलता महसूस करेंगे. शनि और शुक्र के संयुक्त प्रभाव से पंचम भाव सक्रिय रहेगा और इसलिए आप और आपकी प्रियतम के बीच की दूरियां बनेगी,एक-दूसरे को लेकर उसके पर विश्वास बढ़ेगा. अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखने की पूरी कोशिश करें,इस वर्ष आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में भी सफल हो सकते हैं. 22 अप्रैल 2023 तक गुरु आपकी ही राशि में रहकर आपके पंचम सप्तम और नवम भाव को देखेंगे.इसलिए यदि आप किसी को पसंद करते हैं किसी से प्रेम करते हैं या उनसे विवाह करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी. आप उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं, और आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है. हालांकि इसके बाद परिस्थितियों में कुछ बदलाव आएगा जो आपके रिश्ते को भी तनावपूर्ण स्थितियों में ले जा सकता है. आपको 10 मई से 1 जुलाई के बीच मंगल के पंचम भाव में होने से बहुत सतर्क रहना होगा, क्योंकि यहां मंगल अपनी नीच राशि में होने के कारण आपके प्रेम संबंधों में बिखराव की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं. बेवजह की लड़ाई में झगड़े होने से एक दूसरे से मोहभंग हो सकता है.आपका रिश्ता टूट सकता है इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें,अगस्त का महीना अनुकूल रहेगा और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. वहीं सितंबर से नवंबर तक तनावपूर्ण स्थिति में रहने वाले हैं, यदि आप इस दौरान अपने रिश्ते को संभाल पाते हैं तो दिसंबर का महीना आपके रिश्ते को परिपक्व बनाएगा.

मीन करियर राशिफल 2023

वैदिक ज्योतिष पर आधारित मीन 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष मीन राशि के जातकों को अपने करियर में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे. वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी, आपको अपने कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी.आपके काम को देखते हुए आपको पदोन्नति से नवाजा जा सकता है.वर्ष की शुरुआत में सूर्य दशम भाव में बुध के साथ उपस्थित रहेंगे जिससे बुधादित्य योग बनेगा. उसके बाद आपके एकादश भाव में जाएंगे, तो जनवरी का महीना बहुत अनुकूल रहने वाला है देव गुरु बृहस्पति भी आपकी निर्णय लेने की क्षमता को अच्छा करेंगे. यह समय आपके नौकरी के लिए अनुकूल रहेगा, मई से जुलाई के बीच नौकरी छूटने या नौकरी बदलने की स्थिति आ सकती है. इसलिए थोड़ी सावधानी रखना आवश्यक होगा सितंबर से दिसंबर के बीच नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है. यदि आप कोई नई नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस दौरान आपको एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. जो आपको यश और मान सम्मान भी प्रदान करेगी. विश्वास नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने की योग भी बनेंगे.

मीन शिक्षा राशिफल 2023

मीन शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मीन राशि के विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अपनी शुरुआत में अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करेगा.शुक्र और बृहस्पति तथा शनि के संयुक्त प्रभाव से आप एक से ज्यादा विषयों में पारंगत होने लगेंगे, आपकी एकाग्रता बढ़ेगी. केवल पढ़ाई ही नहीं बाकी आप अन्य समसामयिक विषयों पर भी अच्छी पकड़ बना पाएंगे. यह समय आप की शिक्षा के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन अप्रैल से अगस्त और सितंबर के महीने बहुत ज्यादा तनाव देंगे.क्योंकि पारिवारिक माहौल नकारात्मकता की ओर बढ़ेगा और उसका प्रभाव आपकी शिक्षा पर भी पड़ेगा. इसलिए आपको उस दौरान विशेष रूप से अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता होगी. उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को वर्ष के प्रथम तिमाही और अंतिम तिमाही में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. शेष समय में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल रहेगा. वर्ष की शुरुआत से ही आप अपनी शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे.आपको अच्छी उपलब्धि भी इस वर्ष के दौरान अगस्त से नवंबर के बीच प्राप्त हो सकती है.विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों की यह इच्छा भी इस वर्ष पूरी हो सकती है, विशेष रूप से फरवरी से मार्च अगस्त से सितंबर और नवंबर दिसंबर के महीने आप को सफल बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें