Loading election data...

Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल

Pisces Yearly Horoscope 2023: मीन राशि 2023 के अनुसार वार्षिक राशिफल आपके सामने रखे है क्योंकि आप पहले से ही अनुमान लगा सके कि आने वाला वर्ष आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसा रहने वाला हैं. आइए जाने मीन राशिफल 2023

By Shaurya Punj | January 1, 2023 6:31 AM

New Year 2023 Meen Rashifal: मीन राशिफल 2023 (Meen Rashifal 2023) आने वाले नए साल 2023 में मीन राशि के जातकों के जीवन के बारे में बहुत कुछ ज़रूरी और महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां प्रदान करता है. वैदिक ज्योतिष पर आधारित मीन वार्षिक राशिफल 2023 ( Pisces Yearly Horoscope 2023) के माध्यम से जानें कि इस वर्ष मीनजातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? क्या वे अपने करियर में इस वर्ष सफल होंगे?

पारिवारिक जीवन

वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी और घर में कुछ बदलाव लाये जाएंगे. सभी के बीच किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी. जून-जुलाई के महीने में धार्मिक यात्रा करने के भी संयोग है. सभी घरवालो का साथ आपको मिलेगा और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.वर्ष के अंत में कोई नयी खुशी परिवार में आ सकती है चाहे वह किसी सदस्य की नौकरी लगना हो या किसी नन्हे मेहमान का घर में आना या कुछ और. कुल मिलाकर यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए आनंदमय रहने वाला है.

करियर

करियर को लेकर यह वर्ष इतना शुभ नहीं है. यदि आप जॉब कर रहे है तो शायद आपका अपनी जॉब से मोहभंग हो जाए और आप अपनी फील्ड ही बदल डाले. चिंता ना करें क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह आपके लिए लाभदायक ही रहने वाला है.व्यापार के क्षेत्र में ऊँच-नीच बनी रहेगी. शुरूआती तौर पर कुछ घाटा संभव है और कुछ समझौते भी कैंसिल हो सकते है लेकिन आगे चलकर आप लाभ ही कमाएंगे. बाज़ार में आपकी छवि सकारात्मक बनी रहेगी और कुछ नए मित्र भी बनेंगे.

शिक्षा

पहले तो पढ़ाई में कम मन लगेगा लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा जो आपको आत्म-मंथन के लिए विवश कर देगा. इसके बाद आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे. जिनका अभी कॉलेज में एडमिशन हुआ है उन्हें अपने अध्यापको से मार्गदर्शन मिलेगा और आगे क्या करना चाहिए इसके बारे में पारदर्शिता आएगी.कॉलेज के किसी मित्र के साथ अनबन हो सकती है वे पढ़ाई में आपका नुकसान कर सकते है. ऐसे में अपने व्यवहार को संतुलित रखे और किसी के साथ बेवजह के झगड़ो में पड़ने से बचे.

प्रेम जीवन

यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो वर्ष की शुरुआत में किसी बात को लेकर आप दोनों के रिश्ते के बीच दरार उत्पन्न होगी. यदि समय रहते उन्हें नहीं सुलझाया गया तो बात तलाक तक भी पहुंच सकती है. आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा बाद में पछताने से कोई लाभ नहीं.सिंगल है और किसी अपने की तलाश में है तो इस वर्ष सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन उनसे कह नहीं पाएंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचे और उन्हें भी पूरा समय दे.

स्वास्थ्य

इस वर्ष आपको स्वास्थ्य से संबंधित कुछ समस्याएं घेरे रखेंगी. ऐसे में आपको पहले से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है. आप कल से ही प्रतिदिन सुबह के समय व्यायाम करने की आदत डाले. सुबह के समय किया गया योग आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा.मानसिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे और पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. सभी के बीच शांति का अनुभव होगा और आप अपने व्यवहार से सभी को खुश भी कर देंगे.

शुभ रंग :- संतरी रंग

शुभ नंबर:- 8

उपाय:- हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए. इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version