Budh Grah Ast 2022: बुध कुंभ राशि में होंगे अस्त, 5 राशियों को मिलेगा लाभ

Budh Grah Ast 2022: 18 मार्च, 2022 को 16:06 बजे कुंभ राशि में अस्त होगा और फिर 8 अप्रैल, 2022 को 11:50 बजे इसी राशि में अपनी सामान्य अवस्था में वापस आएगे. बुध को अस्त होने से जातकों के जीवन में होने वाले बदलावों की भविष्यवाणी प्रदान करता है, जो पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष के तत्वों पर आधारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 10:55 AM

ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, संचार, व्यापार, तथा परिवहन आदि का सूचक माना जाता है. बुध के बिना किसी भी चीज़ का विश्लेषण करना, अध्ययन करना एवं कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना संभव नहीं है. कुंडली में स्थित मज़बूत बुध जातक को अच्छा बात करने वाला तथा विश्लेषणात्मक क्षमता तथा तेज़ बुद्धि प्रदान करता है. जैसे कोई व्यक्ति व्यवसाय चला रहा है तो वह अपने व्यवसाय से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में तभी सक्षम होगा जब उस व्यक्ति का बुध बलवान हो. यदि किसी व्यक्ति का बुध कमज़ोर है तो उसके संचार कौशल तथा विश्लेषण क्षमता में गिरावट देखी जा सकती है.

बुध कुम्भ राशि मे कब अस्त होने का समय और तारीख

18 मार्च, 2022 को 16:06 बजे कुंभ राशि में अस्त होगा और फिर 8 अप्रैल, 2022 को 11:50 बजे इसी राशि में अपनी सामान्य अवस्था में वापस आएगे. बुध को अस्त होने से जातकों के जीवन में होने वाले बदलावों की भविष्यवाणी प्रदान करता है, जो पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष के तत्वों पर आधारित है.

Budh Grah Ast 2022: क्या प्रभाव पड़ेगा सभी बारह राशियो पर बुध को अस्त होने से

मेष –

आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे लेकिन हो सकता है कि आय बहुत अधिक संतोषजनक न हो. साथ ही कार्यस्थल के ठीक-ठाक माहौल के बावजूद आपको अपने ऊपर नौकरी का दबाव महसूस हो सकता है

वृष –

परिवार के सदस्यों के साथ संबंध में बहस या नोक-झोंक हो सकती है. ऐसे में आपको अपने परिवार के लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहने की आवश्यकता होगी आर्थिक स्थिति ठीक होगी.

मिथुन –

काम का अत्याधिक दबाव तथा सहकर्मियों से परेशानी आदि से भी गुज़रना पड़ सकता है. हालांकि स्थितियों को काबू करने में आप सक्षम रहेंगे. इसके अलावा नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है.

कर्क

व्यवसाय चला रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी तथा आप कुछ नई डीलिंग्स भी कर सकते हैं. यदि आप साझेदारी के व्यवसाय में हैं तो साझेदार की तरफ़ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिसके परिणामस्वरूप आपका व्यवसाय फलता-फूलता नज़र आएगा.

सिंह –

ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आप बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. आपका व्यावसायिक ज्ञान बेहतर होगा, परिणामस्वरूप आप अपने व्यवसाय से अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. आर्थिक रूप से देखें तो थोड़ी देरी का सामना करने के बाद आपको अच्छा धन लाभ होने वाला है.

कन्या –

आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना अधिक है. ऐसे में धन की बचत कर पाना आपके लिए साबित होगा. हो सकता है कि आपके ख़र्चे भी पूरे न हो पाएं और यह आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है.स्थान परिवर्तन का योग रहेगा

तुला –

व्यक्तिगत जीवन काफ़ी ख़ुशहाल रहेगा. जीवनसाथी एवं परिवारजनों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. वहीं स्वास्थ्य की बात करें तो आप बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे लेकिन आपको बेचैनी की शिकायत हो सकती है. विदेश जाने का योग बनेगा.

वृश्चिक –

आर्थिक दृष्टिकोण से आय और व्यय दोनों बराबर चलते रहेंगे. यदि आप कृषि से जुड़े हैं तो आपको इसके माध्यम से लाभ होने की संभावना अधिक है.व्यक्तिगत जीवन काफ़ी ख़ुशहाल रहेगा. जीवनसाथी एवं परिवारजनों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे.

धनु –

भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर संचार में कमी कर कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में मतभेद पैदा होने की आशंका है.नौकरी के सिलसिले से यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.

मकर –

नौकरी के लिए नयें अवसर मिलेगे जो फायदेमंद रहेगा नयें यात्रा का योग रहे बिजनेस मे सफलता मिलेगा स्वास्थ ठीक रहेगा जीवन साथी के साथ मतभेद होगा कमाई और बचत दोनो सम्भव है़.

कुम्भ –

आप अपनी बुद्धि से कुछ नई व्यावसायिक तकनीकों का पता लगाने में कामयाब होंगे.कार्यस्थल का माहौल आपके लिए अनुकूल रहेगा. साथ ही नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

मीन –

काम का बोझ ज्यादा रहे जिसे आप ज्यादा व्यस्त रहेगे. धन की बचत करने के अवसर भी प्राप्त होंगे. इसके अलावा आप इस दौरान कोई संपत्ति ख़रीदने और किसी व्यापार में भी निवेश कर सकते हैं.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Next Article

Exit mobile version