15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gemini Horoscope 2024: मिथुन राशि वालों के नौकरी में समस्या बनेगा, जानें मिथुन राशिफल

Gemini Yearly Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जानें संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

Gemini  Yearly Horoscope 2024:   सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नही समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं .जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा परिवारिक जीवन

इस वर्ष आपको पारिवारिक जीवन में बहुत ही संघर्ष करना पड़ेगा परिवार में तनाव बनेगा. परिवार में भाई -बहन के साथ तनाव बनेगा माता पिता के स्वास्थय ठीक नहीं रहेगा. इस वर्ष आपको समझदारी के साथ काम करना पड़ेगा अप्रेल के बाद पारिवारिक जीवन अनुकूल रहने वाला है. परिवार में बने हुए असमंजस दूर होगा धार्मिक यात्रा करने को मिलेगा खर्च बढ़ जायेगा परिवार में मांगलिक कार्य होंगे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा कई क्षेत्र से आपको लाभ मिलेगा.
 

मिथुन राशि के लिऐ कैसा रहेगा व्यापार तथा नौकरी
 
 व्यापार के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा , शुरुआती तौर पर आपको हानि होगा . व्यापार में कुछ समझौते होंगे बाजार में आपका व्योहार अनुकूल रहेगा. नौकरी में अपना कार्य सही पर समाप्त करेंगे. नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी.वर्ष के शुरूआत में आपको प्रोमोशन मिल सकता है .अप्रेल के बाद नए नौकरी के प्रस्ताव मिल सकता है .जो लोग नौकरी के तलाश में है उनको नौकरी मिलेगी. अगस्त के बाद आपके नौकरी में समस्या बनेगा .

मिथुन राशि का कैसा रहेगा शिक्षा तथा करियर

छात्र को पढाई में मेहनत करना पड़ेगा .मन को एकाग्रता बनाए रखे आपका पढाई पर ध्यान रखे आप उन्नति करेगे ,जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है वह सफल होंगे. शिक्षक से मान सम्मान मिलेगा .कालेज के मित्र के साथ संभल कर रहे अनबन हो सकता है करियर में आपका भाग्य साथ देगा अधिकारी का सहयोग मिलेगा.आप के पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगा नौकरी में अपना स्थान नहीं बदले .

मिथुन राशि वाले के लिए आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

मिथुन राशि में गुरु एकादश भाव में बैठ हुए है तथा शनि की दृष्टि बना हुआ है जिसे आपको वित के लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है वित्तीय क्षेत्र बहुत ही मजबूत बना रहेगा .लेकिन थोड़े -थोड़े खर्च भी बना रहेगा 01 मई के बाद गुरु आपके एकादश भाव से निकलकर बारह भाव में गोचर करेगे उसके बाद आपके वित्तीय क्षेत्र में अनुकूल स्थिति नहीं रह पायेगा.हलाकि शनि आपको बिच -बिच में धन का लाभ कराते रहेगे.वित के लिए साल 2024 में अप्रेल तथा जून के माह सबसे अनुकूल रहने वाला है .इस समय आप बहुत ही मजबूत स्थिति में रहेगें ,
 

मिथुन राशि का वाहन सुख कैसा रहेगा

मिथुन राशि वाले को यह वर्ष वहां की खरीदारी करने के लिए इच्छुक रहेंगे लेकिन खरीदारी करने के पहले ज्योतिषीय विचार कर ले क्योंकि आपके वर्ष फल में चौथे भाव में केतु बैठे है जिसके कारण आपको वाहन की खरीदारी करने के पूर्व मुहूर्त को देखना बहुत जरुरी है क्योंकि मुहूर्त में नहीं खरीदा गया गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है.संभवतःवर्ष 2024 में 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक, 14 जून से 29 जून तथा 10 अक्तूबर 29 अक्तूबर तक का समय ठीक रहेगा. इस समय आप वाहन का खरीदारी कर रहे है तो रख रखाव ठीक रहेगा .

 

मिथुन राशि वाले के लिए संतान के लिए कैसा रहने वाला है

इस वर्ष आपके संतान सुख की बात किया जाय जो लोग संतान की इच्छा रखे है उनको पुत्र की प्राप्ति होगी , आपके संतान पहले से  शिक्षा के क्षेत्र ठीक नही था उनका पढाई में मन नहीं लगा रहे थे वह इस वर्ष पढाई में मन लगायेगे.आपके संतान शिक्षा में उन्नति करेगे जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए थोड़ी परिश्रम करने की जरुरत है तभी सफलता मिलेगी .शिक्षा के लिए मंगल ग्रह का अनुकूल होना बहुत जरुरी होता है शिक्षा के लिए मार्च ,अप्रेल जून ,जुलाई का महिना थोड़ी कष्टकारी रहेगा .

मिथुन राशि वाले को प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है

आपके प्रेम जीवन में निखार आएगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा .आप अपने प्रेम को मजबूत करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेगें.आपके प्रेम में रोमांस बढ़ जायेगा.मार्च तथा अप्रेल के महीने में थोड़ी परेशानी बनेगी फिर से आप रोमांस में दिखाई देंगे जो लोग सिंगल है आप किसी के साथ आकर्षित का भाव आएगा .आप इस समय उत्तेजित नहीं हो समय का इंतजार करे मर्यादा बनाए रखे .

मिथुन राशि वाले को स्वास्थ्य कैसा रहेगा

इस वर्ष आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है . पुरानी बीमारी आपको परेशान करेगा ऐसे में आप अपने खान -पान पर ध्यान दे.केतु के कारण आपके फेफरे सम्बंधित समस्या बनेगा. फरवरी तथा अप्रेल में संभल कर रहे इस माह में स्वास्थ्य कमजोर दिखाई देगा .वर्ष के उतराध में आंख सम्बंधित समस्या बनेगा .लेकिन आप मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेंगे.

मिथुन राशि वाले को लकी नंबर क्या रहेगा 8
मिथुन राशि वाले को लकी कलर क्या रहेगा संतरी

उपाय
राहु केतु के दुस्प्रभाव से बचने के लिए चंडी पाठ करे .गुरुवार के दिन भगवन विष्णु का पूजन करें.
 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें