Monthly Makar Rashifal December 2022: दिसंबर माह का मकर राशिफल, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
Monthly Makar Rashifal December 2022: आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार दिसंबर 2022 का मकर राशिफल
Monthly Makar Rashifal December 2022: दिसंबर का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार दिसंबर 2022 का मकर राशिफल
पारिवारिक जीवन
मकर राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा.आपके स्वास्थ्य को लेकर तो कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आएगी लेकिन फिर भी कुछ असंतुलित महसूस करेंगे. मन में खुशी का भाव थोड़ा कम होगा क्योंकि बहुत सारी चीजें आपका ध्यान आकर्षित करेंगी. आर्थिक मोर्चे पर यह महीना मध्यम रहने की संभावना है.
व्यापार व नौकरी
करियर के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा रहेगा लेकिन आपका मन अपने काम में कम लगेगा और आपका मोहभंग होने लगेगा क्योंकि आपको लगेगा कि आप जहां काम करते हैं, वहां का माहौल आपके अनुकूल नहीं है या फिर आप जितनी उम्मीद करते हैं उतना प्रतिफल आपको प्राप्त नहीं हो पा रहा है. आपकी यही सोच कार्यक्षेत्र से आपका मन दूर लेकर जाएगी जिसकी वजह से नौकरी में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं लेकिन यह सिर्फ आपके मन का वहम ही होगा.
आर्थिक
आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. महीने की शुरुआत में सूर्य, बुध और शुक्र के एकादश भाव में स्थित होने और उनके ऊपर मंगल और बृहस्पति की दृष्टि होने के कारण आर्थिक दृष्टिकोण से स्थिति अनुकूल रहेंगी. आपकी आमदनी में गजब की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
प्रेम जीवन
प्रेम संबंधी मामलों की बात की जाए तो मंगल का वक्री होकर पंचम भाव में स्थित होना प्रेम जीवन के लिए तनावपूर्ण स्थिति लेकर आएगा लेकिन शुक्र और बुध की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस की भावना बढ़ेगी. आप एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेंगे और आपका प्यार बहुत गहराई तक जाएगा.
स्वास्थ्य जीवन
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना थोड़ा सा कमजोर हो सकता है. महीने की शुरुआत तो अच्छी होगी और राशि के स्वामी शनि राशि में स्थित होकर आपको स्वास्थ्य में मजबूती प्रदान करेंगे लेकिन पंचम भाव में वक्री अवस्था में मंगल की मौजूदगी पेट से जुड़े रोग दे सकती है और उसके ग्रहों का पूर्ण रूप से प्रभाव पेट में जलन या गर्मी पैदा कर सकता है जिससे मुंह के छाले और पेट में गड़बड़ हो सकती है.