Monthly Mithun Rashifal March 2022: मार्च माह का मिथुन राशिफल, निवेश से लाभ प्राप्त होगा
Monthly Mithun Rashifal March 2022: सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा मिथुन राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
मार्च का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार मार्चमहीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी मिथुन राशि के अनुसार मार्च 2022 का मासिक राशिफल
मिथुन राशि मार्च 2022 क़ा मासिक राशिफल?
सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
पारिवारिक जीवन
यदि घर की आर्थिक स्थिति खराब चल रही हैं और आप पूरी मेहनत भी कर रहे हैं तो किसी की नज़र आपके ऊपर लगी हुई हैं. इससे बचने के लिए या तो ज्योतिषीय सहारा ले या फिर कोई उपाय करे. इस माह आप अपने शत्रुओं से भी बचकर रहे और उनके साथ किसी तरह के झगड़े या विवाद में पड़ने से बचे.
व्यापार व नौकरी
इस माह आपको अपने व्यापारिक संबंधो पर ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा परिणाम आपके अनुकूल नही रहेंगे. यदि पैसो को कही निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ प्राप्त होगा लेकिन उसकी अपेक्षा खर्चे भी बढ़ जाएंगे. रुका हुआ पैसा भी वापस आ सकता है.नौकरी करते है तो बॉस आपके काम से खुश दिखाई देंगे और माह के तीसरे सप्ताह में कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है.
शिक्षा व करियर
परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे हालाँकि कुछ दिनों के लिए मानसिक तनाव रह सकता है. स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए किसी मार्गदर्शन की तलाश में रहेंगे. कुछ चीजों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन समझदारी से काम लिया गया तो वह जल्द ही सुलझ जाएगी.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रो को किसी काम से बाहर जाना पड़ सकता है. उनका किसी अपने के द्वारा ही मार्गदर्शन किया जाएगा. अध्यापको के साथ संबंध मजबूत होंगे. दोस्तों के साथ मिलकर टीम बना सकते है.
प्रेम जीवन
यह माह प्रेम जीवन के लिए थोड़ा संवेदनशील रहेगा. यदि आप किसी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहते है तो उनके साथ बनाकर रखे अन्यथा किसी बात को लेकर कलेश होने की संभावना है. वे आपसे कुछ बातो को लेकर निराश रह सकते है इसलिये उन्हें खुश रखने का प्रयास करे.विवाह हो चुका है तो अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाए अन्यथा जीवन में नीरसता आ जाएगी.
स्वास्थ्य
पैरो में सूजन की समस्या रह सकती है. माह के दूसरे सप्ताह में इस समस्या से ज्यादा परेशान रहेंगे. यदि शारीरिक काम ज्यादा करते है तो अपने स्वास्थ्य का मुख्यतया ध्यान रखें अन्यथा चोट लग सकती है. बवासीर के रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहे.
शुभ रंग: 5
शुभ रंग: पीला
उपाय –
गणेश जी का मंत्र का जाप किजिए तथा गणेश जी का दर्शन करे
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 9545290847