Monthly Mesh Rashifal February 2022: फरवरी माह का मेष राशिफल, छात्र यात्रा पर जा सकते है

मेष राशि वालों के लिए फरवरी 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं मासिक राशिफल

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 11:43 AM

सभी लोग जानना हैं कि नए साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

पारिवारिक जीवन:-

महीने की शुरुआत पारिवारिक जीवन के लिए अच्छी रहेगी और पूरे महीने प्रेम बना रहेगा. हालाँकि माह के मध्य में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होगी लेकिन बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्दी सुलझ भी जाएगी. आप किसी रिश्तेदार के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का प्लान भी कर सकते है.

व्यापार व नौकरी:-

व्यापारी हैं तो इस माह खर्चे अधिक होंगे. आप अपने व्यापार को बढ़ाने पर जोर देंगे और इसके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. परिवार में सभी के साथ इसको लेकर चर्चा भी संभव है. आपका कोई अपना इसमें सहायता करेगा. व्यापार को लेकर शंका में भी रहेंगे लेकिन भविष्य की दृष्टि से यह शुभ फल देने वाला होगा.सरकारी अधिकारी इस माह अपने काम को लेकर खुश होंगे और कार्यालय में उनको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.

शिक्षा व करियर :-

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस माह अपनी पढ़ाई के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते है. उनकी परीक्षा भी आयोजित होंगी और ऐसे में पूरा ध्यान उसी ओर होगा. मन को विचलित होने से रोके अन्यथा परिणाम विपरीत रह सकते है. यदि स्कूल में हैं तो करियर को लेकर किसी का मार्गदर्शन तो मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नही होगा.

प्रेम जीवन :-

यदि आप किसी के साथ एक वर्ष से ज्यादा समय से प्रेम संबंध में है तो यह माह आप दोनों के लिए शुभ नहीं है. आप दोनों के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है जिसके द्वारा दरार डालने का प्रयास किया जाएगा. सिंगल है तो सोशल मीडिया पर ही किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा और उनके साथ सकारात्मक बातचीत भी शुरू हो जाएगी.विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी का ध्यान

स्वास्थ्य जीवन :-

बीपी की बीमारी है तो इस माह अपना ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है. किसी चीज़ से एलर्जी है तो उस ओर भी ध्यान बनाए रखे. शारीरिक रूप से कोई बड़ी समस्या नही होगी लेकिन माह के मध्य में सिर दर्द की शिकायत रह सकती है.

शुभ अंक:- 3

शुभ रंग:- ग्रे

उपाय:-

हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए. इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version