19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक सिंह राशिफल फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा ये माह, शुभ रंग, तारीख

Monthly Singh Rashifal February 2024: सिंह राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का मासिक राशिफल.

मासिक सिंह राशिफल फरवरी 2024

करियर— इस माह करियर के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगा.उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी.शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी.

पर्सनल लाइफ-इस माह लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे,गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.

फैमिली लाइफ—इस माह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे.मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी.पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-हरा,जामुनिया

शुभ तारीख-1,3

डॉ.एन.के.बेरा

9431114351

पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,

झारखण्ड रत्न,

ज्योतिष आचार्य,

एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें