18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Mithun Rashifal February 2022: फरवरी माह का मिथुन राशिफल, इस माह अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा

मिथुन राशि वालों के लिए फरवरी 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं मासिक राशिफल

सभी लोग जानना हैं कि साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है वृषभ राशि क़ा

पारिवारिक जीवन:-

यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नही हुआ है तो इस माह सभी घरवालो के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है. इसमें खर्चा ज्यादा होगा इसलिये शायद बैंक से लोन लेना पड़े या किसी से कर्जा. यदि कोई पुरानी संपत्ति या कीमती वस्तु पड़ी है तो उसे भी बेचने का विचार मन में आ सकता है.

व्यापार व नौकरी :-

यह माह आर्थिक दृष्टिकोण से इतना अच्छा नही बीतेगा. व्यापार में आय उतनी नही होगी लेकिन उसकी तुलना में खर्चे अत्यधिक बढ़ जाएंगे. आप इसको लेकर चिंतित भी रह सकते है और मानसिक तनाव भी हो सकता है. बाज़ार में आपको लेकर बाते होंगी लेकिन आप उस ओर ध्यान नही देंगे.निजी नौकरी कर रहे लोगों को इस माह कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा. इसलिये इसमें आप जमकर मेहनत करे और अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करें.

प्रेम जीवन :-

प्रेम जीवन के लिए यह माह निराशाजनक रहेगा. यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में है तो इस माह उन पर नज़र बनाए रखे क्योंकि आपका प्रेमी धोखा दे सकता है. ऐसे में मन को उदास करने की बजाए संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी.यदि विवाह को कुछ ही वर्ष का समय बीता है तो पत्नी के साथ बनाकर रखे. इस माह आपकी पत्नी किसी बात को लेकर आपसे निराश रह सकती है या उनकी आपकी माँ से कम बनेगी. ऐसे में उनकी भावनाओं को समझें और समझदारी से काम ले. विवाह की प्रतीक्षा में डूबे लोगों को इस माह निराशा हाथ लगेगी.

स्वास्थ्य जीवन :-

जंक फूड का सेवन ना करे क्योंकि इस माह PCOD की बीमारी परेशान कर सकती है. माह के चौथे सप्ताह में रीढ़ की हड्डी में भी दर्द रह सकता है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और सुबह के समय प्राणायाम करने की आदत डाले.

शुभ अंक:- 1

शुभ रंग:- गुलाबी

उपाय:-

गणेश जी क़ा मंत्र क़ा जाप करे लाभ होगा.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें