13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monthly Makar Rashifal August 2022: अगस्त माह का मकर राशिफल, परिवार में बुजुर्गो का सहयोग मिलेगा

Monthly Makar Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

Monthly Makar Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा. इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

यह माह आपके लिए स्वभाव में परिवर्तन बना रहेगा.परिवार में नोक -झोक बनी रहेगी. पारिवारिक रिश्ते बने रहेगे. भाई बहन के साथ तकरार होगा. लेकिन माह के दूसरे सप्ताह से सभी का परिवर्तन होगा. परिवार में सबसे रिश्ता मजबूत होगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. परिवार में बुजुर्गो का पूरा सहयोग मिलेगा. और पुराना विवाद दुर होगा. माता पिता के साथ संबंध ठीक रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्योपारी के लिए यह माध्यम का रहेगा. कई तरह से आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा. जो लोग विदेशी व्यापार कर रहे है उनके लिए काफी महतवपूर्ण समय है. नये व्यापार में निवेश करने पर लाभ होगा.कोई महत्वपूर्ण कार्य करने को मिलेगा.नये -नये लोग मिलेगे.जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए थोडा कठिन समय है. सोच समझ कर कार्य करे आपके कार्य को लोग विरोध कर सकते है. अधिकारी के साथ मनमुटाव बनेगा. जिसे लक्ष्य के प्राप्त करने में कई परेशानी होगी.माह के अंत में सकारात्मक रहेगा.

शिक्षा और करियर

विधार्थियों के लिए यह माह ठीक रहेगा. अपनी पढाई मन लगाकर करेगे साथ ही अपनी प्रतिभा का निखार करेगे. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है. पढाई में कम मन लगेगा. व्यर्थ के काम में ज्यादा लगाव रहेगा. कोई नये परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा. पर उस पर कार्य करने में कठिन होगा. माता -पिता का सलाह ले आपके लिए मार्गदर्शन रहेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. यह माह करियर को लेकर थोडा असमंजस बना रहेगा. माह के अंत में नौकरी की हालत ठीक रहेगा.

प्रेम जीवन

दाम्पत्य जीवन साधारण रहेगा. कई तरह के परेशानी बनेगी. वाणी पर नियंत्रण करे. पत्नी के हाथ प्रेम बनाकर रखे. प्रेमी /प्रेमिका के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है. रिश्ते में विश्वास भरपूर बना रहेगा. जो लोग लिविंग रिलेसन में है. आपके लिए अनुकूल समय है. अपने साथी को अपने से दुर नहीं होने दे. जो लोगो को विवाह नहीं हुआ है उनकों थोड़ी निराशा मिलेगी.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए यह माह काफी अनुकूल रहेगा. पुरानी बिमारी दुर होंगे. कोई समस्या नहीं रहेगी. दमा के रोगी अपने स्वास्थ पर विशेष ध्यान दे. महीने अंत में थोडा स्कीन समस्या बनेगी. आपके शरीर में में भरपूर एनर्जी बनेगा.

शुभ अंक : 3

शुभ रंग : भूरा

उपाय

शनि भगवान का पूजन करे तथा पीपल के पेड़ के निचे सरसों का तेल /तील का तेल का दीपक जलाये. सोमवार को भगवान शिव का पूजन करे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel