10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Makar Rashifal November 2021: नवंबर माह का मकर राशिफल, कही से एक अच्छा रिश्ता आयेगा

November horoscope मकर राशिफल नवंबर 2021 | जाने अपना मासिक राशिफल नवंबर 2021 horoscope in hindi : मकर राशिवालों के लिए नवंबर का महीना वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे महीने की प्लानिंग कर सकें...

मकर राशि नवंबर माह 2021 का मासिक राशिफल

नवंबर का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार नवंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी मकर राशि के अनुसार नवंबर 2021 का मकर राशिफल

पारिवारिक जीवन :-

यदि आपका अपने परिवार में किसी सदस्य के साथ आपसी मतभेद चल रहा हैं तो वह इस माह समाप्त हो जायेगा व परिवार में खुशियाँ आएगी. सभी घरवालों का स्नेह व माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत भी मिल सकता है. भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा.

व्यापार व नौकरी :-

व्यापार के क्षेत्र में यह माह उत्तम रहेगा व आप दिन-प्रतिदिन प्रगति करेंगे. इस दौरान कुछ नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित कर सकते हैं. इसलिये हमेशा चौकन्ना व सजग रहे तथा अपने चारो ओर खासकर ध्यान बनाए रखे ताकि कोई अनहोनी ना हो.

नौकरी कर रहे लोगों के लिए इस माह कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं. इस दौरान ऑफिस में आपको लेकर गलत धारणा भी बन सकती हैं जिस कारण आपको परेशानी होगी. इसलिये हमेशा सहजता से काम ले.

शिक्षा व करियर :-

छात्रों के लिए यह माह अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स भी पूरे होंगे व पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने करियर को लेकर आशंका खत्म होगी तथा वे एक ठोस निर्णय ले पाएंगे.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखने की आवश्यकता होगी व धैर्यपूर्वक आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी. यदि इस माह आपने अच्छे से पढ़ाई की तो यह आगे चलकर बहुत काम आएगी.

प्रेम जीवन :-

इस माह आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं. कुछ ऐसी बातें होंगी जो आपको आशंकित करेंगी व दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास कमजोर होगा. ऐसे में यदि आप खुलकर बात करेंगे तो समस्या सुलझ सकती हैं अन्यथा यह और बिगड़ जाएगी.

यदि शादी के लिए आपका रिश्ता ढूंढा जा रहा (Makar Rashi May 2022 Vivah Yog) हैं तो इस माह अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. कही से एक अच्छा रिश्ता आयेगा और सभी को वह पसंद भी आएगा. ऐसे में किसी भी जल्दबाजी से बचे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.

स्वास्थ्य जीवन :-

वैसे तो आप स्वस्थ रहेंगे किंतु साथ ही सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है. यदि आप भारी सामान उठाते हैं तो सचेत रहे क्योंकि रीढ़ की हड्डी में मोच आ सकती है. यदि इस ओर ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है. इसलिये पहले से ही इस ओर ध्यान बनाये रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें