18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Meen Rashifal August 2022: अगस्त माह का मीन राशिफल, अधिकारी का पूर्ण सहयोग मिलेगा

Monthly Meen Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

Monthly Meen Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन :

यह माह आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से उतार -चढ़ाव बनेगे. आपकी वाणी कड़वा हो जाएगी. छोटी -छोटी बात पर गुस्सा आएगा.परिवार में बिना मतलब का परेशानी बनेगी. माता -पिता के साथ संबंध ठीक नहीं रहेगा. मित्र के साथ संबंध ठीक नहीं होंगे. गलत काम करने से बचे. वाहन चलाते समय ध्यान रखे.

व्यापार तथा नौकरी :

व्यापारी के लिए यह माह उतम रहेगा. पुराना रुका हुआ व्यापार का पैसा वापस आएगा. व्यापार में घर वाले का पूरा साथ मिलेगा. जिसे व्यापार का विस्तार होगा. नये व्यापार का विस्तार होगा. जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक होगी. साथ ही खर्चा बने रहेगे. बिना मतलब का खर्च पर रोक लगाये. जो लोग नौकरी कर रहे है. उनको कार्य क्षेत्र की परेशानी दुर होंगे. नये नौकरी की अवसर मिलेगे साथ परमोसन के योग बनेगा. निजी कंपनी में काम करने वाले को अपने कार्य से अलग कुछ काम मिलेगा. उस काम मे उनमे सफलता मिलेगी. अधिकारी का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

यह माह छात्रो के लिए महतवपूर्ण समय है. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. लेकिन पढाई में मेहनत करे. तो समस्या दुर होगी. दोस्तों के सलाह से दुर रहे. माता -पिता के बात को ध्यान से सुने. कोई नयें परियोजना पर काम करने को मिलेगा ,लेकिन सफलता नहीं मिलेगी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा. पढाई में मन नहीं लगेगा.करियर यह माह ठीक रहेगा. कई तरह के ऑफर आयेगे. नये नौकरी मिलेगे. कार्य क्षेत्र का परेशानी दुर होगा. तथा सकरात्नक रहेगा.

प्रेम जीवन

यह माह प्रेम के मामले में अनुकूल रहेगा. बहुत ही सुखदायक रहेगा. प्रेम -परवान पर रहेगा. प्रेम के मामले में पुरानी विवाद दुर होंगे. एक दूसरे के पार्टी भरपुर विश्वास बना रहेगा. पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा. तथा एक दूसरे मिलके कई पार्टी करेगे. माह के अंतिम सप्ताह में थोड़ी मनमुटाव बना रहेगा. फिर ठीक होगा. लिविंग रिलेसन में रह रहे लोगो के लिए उतम समय रहेगा.दाम्पत्य जीवन माध्यम का रहेगा. कोई नये कार्य में व्यस्त रहेगे. जिसे एक दूसरे को ज्यादा समय नही दे पाऐगे.

स्वास्थ्य

जिनको रक्त संबंधित समस्या है. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे. तथा खान -पान पर विशेष ध्यान दे. पुराना बिमारी आपको ज्यादा परेशान करेगा. माह के अंत सप्ताह तक सब ठीक हो जायेगा. सुबह में टहले. बारिस में नहीं भीगे. ठंडी चीजे का सेवन नहीं करे.

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : नीला

उपाय

भगवान विष्णु का पूजन करे साथ ही प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे लाभ होगा.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें