10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Vrishabh Rashifal March 2024: मार्च माह का वृषभ राशिफल, जानें कैसा बीतेगा ये महीना

Monthly Vrishabh Rashifal March 2024: सभी लोग जानना चाहते है़ कि मार्च महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन के लिए यह माह शुरुआत में ठीक रहेगा लेकिन 15 मार्च के बाद आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा ,बेवजह के परिवार के सदस्यों से तनाव बनेगा. परिवार के सदस्य आपके बात को अवहेलना करेगे 15 मार्च से मंगल कुम्भ राशि में रहेंगे आपके चन्द्र कुंडली में दशम भाव रहेंगे इनका दृष्टि चौथे भाव पर पड़ने के कारण माता पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बन सकता है इस अवधि में आप धैर्य के साथ रहे.मित्र आपके सहयोग करेगे,जो लोग स्थाई तौर पर दुकान किए है उनको उत्तम लाभ होगा .माह के अंतिम सप्ताह में रिश्तेदार का आना जाना लगा रहेगा .आपका खर्च बढ़ जायेगा.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है कारोबार को लेकर आप बहुत ही संतुष्ट दिखाई देंगे इस समय व्यापार में जितना निवेश करे उतना लाभ होगा नए -नए ग्राहक आपसे जुड़ेगे.मंगल आपके व्यापार में खूब लाभ देगे माह के मध्य से व्यापार में मंदी दिखाई देगा लेकिन कुछ ज्यादा आपको प्रभावित नहीं करेगा इस समय व्यापार को लेकर किसी के साथ उलझन में नहीं पड़े .नौकरी करने वाले को मिला -जुला रहेगा.सूर्य तथा शनि और बुध की युति आपके आपके नौकरी में परेशानी देगा जिसके कारण कार्य का निपटारा जल्द नहीं होगा 14 मार्च के बाद आपके नौकरी में बने हुए परेशानी दूर होगा साथ आपके अधिकारी का सहयोग मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर
वृष राशि के विधार्थियों के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा.दसवी की पढाई कर रहे है उनको पढाई पर ध्यान देने की जरुरत है उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए उत्तम रहने वाला है आपके मेहनत का परिणाम उत्तम रहेगा. आपके पढाई में सीनियर का मार्गदर्शन मिलेगा .दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्लान करेगे .करियर में माह के शुरुआत में परेशानी बनेगी आपके कार्य क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ेगा.आपके सहयोगी आपके कार्य में सहयोग नहीं करेगे लेकिन 15 मार्च के बाद आप अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे ,जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको इंतजार करना पड़ेगा.

प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध मिलाजुला रहेगा प्रेम सम्बन्ध में असमंजस की स्थिती बन जायेगी, एक दुसरे पर विश्वाश में कमी बनेगा आपके पंचम भाव में केतु है तथा एकादश भाव में राहु के सप्तम दृष्टि तथा मंगल का अष्टम दृष्टि पंचम भाव में पड़ने के कारण आपको अपनी प्रेमी से सभी छोटी -छोटी बात पर कहा सुनी होगी .जो लोग विवाहित है उनके लिए 14 मार्च तक आप दोनों के प्रेम सम्बन्ध बहुत ही उतम रहेगा पत्नी के साथ खूब रोमांस करेगे बाहर घूमने का प्लान करेगे.15 मार्च के बाद आपके दाम्पत्य जीवन में धीरे -धीरे तनाव बनेगा,मंगल और शनि की युति आपके दशम भाव में बनने के कारण वैवाहिक जीवन में एक दुसरे से बात करते वाणी को नियंत्रण में रखे .पैसे को लेकर विवाद बनेगा.

स्वास्थ्य
यह माह आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. बृहस्पति आपके द्वादश भाव में है जिसके कारण आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा माह के पहले सप्ताह में आपको थोड़ी परेशानी बनेगी, अनिंद्रा की समस्या बनेगी शरीर में दर्द बनेगा ,खान पान पर नियंत्रण रखे सुबह में टहले.

लकी नंबर 3
लकी कलर ग्रे

उपाय
प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे.
प्रत्येक शनिवार को शनि पूजन करे लाभ मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें