Monthly Vrishchik Rashifal November 2021: नवंबर माह का वृश्चिक राशिफल, रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा

November horoscope वृश्चिक राशिफल नवंबर 2021 | जाने अपना मासिक राशिफल नवंबर 2021 horoscope in hindi : वृश्चिक राशिवालों के लिए नवंबर का महीना वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे महीने की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 6:38 AM

वृश्चिक राशि नवंबर माह 2021 का मासिक राशिफल

नवंबर का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार नवंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी वृश्चिक राशि के अनुसार नवंबर 2021 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन :-

यह माह आपके लिए अशुभ संकेत लेकर आ रहा हैं तथा परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं. परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब रह सकता हैं जिससे आर्थिक खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी. हालाँकि सभी मिलकर इसे अच्छे से संभाल लेंगे. रिश्तेदारों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.

व्यापार व नौकरी :-

आर्थिक दृष्टि से यह माह अच्छा नही रहेगा तथा व्यापारिक समझौते में नुकसान होने की संभावना हैं. किसी भी निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार करे तथा इस माह कोई नया समझौता करने से बचे. परिवार के बड़ों का परामर्श अवश्य सुने तथा उसे फॉलो करे.घर के किसी सदस्य की नौकरी लगेगी जिससे आपको भी सहायता मिलेगी. आप यदि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो यात्रा करने के प्रबल संयोग हैं. निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने काम के प्रति उदासी का भाव रख सकते हैं. आप अपने लिए नयी नौकरी की तलाश में रहेंगे और इसके लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखेंगे.

शिक्षा व करियर :-

छात्रों को इस माह मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे जिससे उन्हें मानसिक तनाव हो सकता हैं. आपके अध्यापक भी आपसे निराश रह सकते हैं जिससे माता-पिता भी आपसे नाराज होंगे. ऐसे में स्वयं का मनोबल न गिरने दे व निरंतर प्रयास करते रहे. माह के अंत में स्थिति कुछ बेहतर होने की संभावना हैं. आप डिजिटल मीडिया, कंटेंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र हैं तो यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा तथा आप अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं.

प्रेम जीवन :-

प्रेम जीवन अच्छा रहेगा तथा आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा. आपके पार्टनर के द्वारा हर क्षेत्र में आपकी सहायता की जाएगी. आप दोनों के बीच आपसी समझ भी बढ़ेगी तथा आप उनसे भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे.

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तथा घर में किसी को आपके प्रेम जीवन के बारे में नही पता हैं तो इस माह घर में किसी को आपके ऊपर शक हो सकता है. अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखे तथा कटु वचन कहने से बचे. विवाह के योग इस माह नही हैं.

स्वास्थ्य जीवन :-

जिन्हें अस्थमा की बीमारी हैं वे इस माह अपना विशेष ध्यान रखे. यदि आपकी उम्र चालीस वर्ष से अधिक की हैं तो माह के मध्य में जोड़ो में दर्द की समस्या परेशान करेगी. जिन्हें शराब के सेवन करने की लत हैं उन्हें इस माह गंभीर बीमारी हो सकती हैं. इसलिये जितना जल्दी हो सके इसे कम कर दे या छोड़ दे.

Next Article

Exit mobile version