Monthly Singh Rashifal December 2022: दिसंबर माह का सिंह  राशिफल, आपके घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती हैं

Monthly Singh Rashifal December 2022: आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी मकर राशि के अनुसार दिसंबर 2022 का मकर राशिफल

By Shaurya Punj | November 30, 2022 6:48 AM

दिसंबर का माह  शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही  होगी. आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके  आइए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार दिसंबर 2022 का मकर  राशिफल

पारिवारिक जीवन

सिंह राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना कई महीनों में अच्छा रहने वाला है. आप की कुछ पुरानी चाहते पूरी होंगी, जिनसे आपको संतुष्टि मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सुख संतुष्टि का भाव रहेगा। उतार-चढ़ाव के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा सामंजस्य बनाए रखने में कामयाब रहेंगे. आर्थिक तौर पर भी आपके लिए यह काफी अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा.

आर्थिक

आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह पता चलता है कि इस महीने की शुरुआत में आपको आर्थिक तौर पर थोड़ा संभल कर चलना होगा क्योंकि छठे भाव में बैठे शनिदेव की पूर्ण दृष्टि आपके द्वादश भाव पर होगी और देव गुरु बृहस्पति अष्टम भाव में बैठकर द्वादश भाव को देख रहे होंगे। इन दोनों कारणों से आपके खर्चों में अधिकता रहेगी और महीने की शुरूआत से ही खर्चे बढ़े चढ़े रहेंगे जिसकी वजह से आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि आमदनी चाहे कितनी भी क्यों न हो, यदि खर्चे अधिक होंगे तो आप धन को बचा पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे

 शिक्षा व करियर

करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. बस आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा और किसी भी प्रकार की गलत बात करने या फिर गुस्सा दिखाने से बचना होगा. दशम भाव में वक्री व्यवस्था में मंगल महाराज विराजमान हैं, जो इस तरफ इशारा करते हैं कि आप बेवजह का गुस्सा दिखा सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आपका किसी से विवाद हो सकता है, इसलिए समझदारी से काम लेना आवश्यक होगा. चतुर्थ भाव में सूर्य, बुध और शुक्र भी दृष्टि डालेंगे, जिसकी वजह से क्षेत्र में बदलाव के योग बन सकते हैं.

प्रेम जीवन

प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. वैसे तो आपके रिश्ते में प्रेम और आकर्षण के पूर्ण योग बनेंगे क्योंकि प्रथम सप्ताह के दौरान ही बुध और शुक्र आपके पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे, जो आपके रिश्ते में रोमांस को बढ़ाएंगे लेकिन मंगल की दृष्टि पंचम भाव पर होने से बीच-बीच में वाद विवाद के योग भी बनेंगे और आपको एक दूसरे के प्रति समझदारी का परिचय देना होगा, नहीं तो झगड़े और वाद विवाद के कारण आपके रिश्ते में समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version