Monthly Singh Rashifal March 2022:मार्च माह का सिंह राशिफल, विवाह के लिए रिश्ते की तलाश समाप्त हो जाए
Monthly Singh Rashifal March 2022: सभी लोग जानना हैं कि नए साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा से सिंह राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
मार्च का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार मार्चमहीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी सिंह राशि के अनुसार मार्च 2022 का मासिक राशिफल
सिंह राशि मार्च 2022 क़ा मासिक राशिफल?
सभी लोग जानना हैं कि नए साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
सिंह राशि मार्च 2022 क़ा मासिक राशिफल?
सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
पारिवारिक जीवन
यह समय पारिवारिक रिश्तो को मजबूती देने के लिए अनुकूल है. यदि किसी सदस्य के साथ रिश्तो में कड़वाहट चल रही है या रिश्ता अच्छा नही है तो उनसे इस माह बातचीत करे. आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करे तो रिश्ते पहले के जैसे मजबूत हो जाएंगे.माह की शुरुआत में कुछ बातों को लेकर अपने भाई या बहन से अनबन तो जरूर होगी लेकिन बाद में कुछ ऐसा घटित होगा जो रिश्तो को मजबूत बनाएगी.
व्यापार व नौकरी
कारोबारियों के लिए साल का यह माह उत्तम रहेगा और मनचाहे परिणाम मिलेंगे. आप अपने व्यवसाय को लेकर कुछ ऐसे निर्णय ले सकते है जो भविष्य की दृष्टि से मंगलकारी रहेंगे. ऐसे में सभी के साथ आपका संबंध मधुर रहेगा और ग्राहक भी आपके काम से खुश दिखाई देंगे.यदि किसी कारणवश आप अपनी नौकरी से खुश नहीं है और नयी नौकरी की तलाश में है तो इस माह वह तलाश पूरी हो सकती है. आपको नयी नौकरी के कुछ अच्छे ऑफर आएंगे.
शिक्षा व करियर
यदि अभी कॉलेज के प्रथम वर्ष में ही है तो इस माह कुछ ऐसा अनुभव करने को मिलेगा जो जीवनभर काम आएगा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रो के लिए यह माह अच्छा बीतेगा. स्कूल में है तो किसी कारणवश आपके माता-पिता नाराज़ हो सकते है और आपकी पढ़ाई को लेकर ठोस निर्णय भी लिया जा सकता है.एमबीए या डॉक्टरी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो सजग रहिये क्योंकि इस माह कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता है. सरकारी परीक्षार्थियों के लिए माह का चौथा सप्ताह शुभ फल देने वाला रहेगा.
प्रेम जीवन
इस माह आपकी अपने जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेगी और दोनों कही आसपास घूमने जाने का भी प्लान करेंगे लेकिन उसमे कुछ अड़चने आ सकती है. यदि प्रेम संबंध में है तो आपको अपने पार्टनर के ऊपर शक होगा और आप उन पर नज़र बनाए रखेंगे. विवाह के लिए अच्छे रिश्ते की खोज में है तो शायद इस माह आपकी तलाश समाप्त हो जाए.
स्वास्थ्य
घुटनों के दर्द की समस्या परेशान करेगी लेकिन यदि आप माह की शुरुआत से ही घूमना शुरू कर देंगे या सुबह के समय योग करेंगे तो बहुत सही रहेगा. माह के अंत में सिर दर्द की शिकायत रह सकती है. वैसे इस माह कोई गंभीर समस्या नहीं होगी और आप एकदम फिट रहेंगे.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: केशरी
उपाय –
भगवान भास्कर को प्रातःकाल मे तांबे के लोटे मे जल के साथ रोली डालकर जल दे लाभ मिलेगा
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847