Monthly Tula Rashifal December 2022: दिसंबर माह का तुला राशिफल, शादी का प्रस्ताव आ सकता है

Monthly Tula Rashifal December 2022: आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी तुला राशि के अनुसार दिसंबर 2022 का मकर राशिफल

By Shaurya Punj | November 30, 2022 6:46 AM

Monthly Tula Rashifal December 2022: तुला राशि वालों को दिसंबर माह में विदेशी संबंधों से फायदा होगा. घरेलू खटपट का निपटारा आपस में बैठ कर ही संभव है. कई जटिल काम सरल हो जाएंगे. स्वयं पर यकीन को बल मिलेगा. परिवार में स्नेह बढ़ेगा. किसी अपने के लाभ से आनंद होगा. उच्च पदस्थ संबंधों से दूरगामी फायदे की स्थिति निर्मित हो सकती है. आध्यात्मिक रुचि प्रकट होगी. छोटी-मोटी बीमारी या हल्की दुर्घटना होने की आशंका भी है.

नए अवसर प्राप्त होंगे

दिसंबर माह में नए अवसर प्राप्त होंगे. बौद्धिक शक्ति में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. करियर में व्यस्तता रहेगी. घरेलू विवाद का निपटारा आपस में बैठकर ही संभव है. नसों और मांसपेशियों में दर्द मुंह बाएगा. समर्थकों की संख्या बढ़ेगी. आसपास के लोगों के कर्त्तव्य निर्वहन न करने से उलझन होगी. प्रतिद्वंदियों से मानसिक संताप मिलेगा.

आत्मविश्वास बढ़ेगा और उपहार मिलेगा

दिसंबर माह में विरोधियों में घबराहट दृष्टिगोचर होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा और उपहार मिलेगा. एक से अधिक पादुकाओं और मोबाइल या किसी नवीन उपकरण की प्राप्ति का योग निर्मित हो रहा है. सट्टे से हानि हो सकती है. परिवार में अपनी अपनी ढपली अपना राग का वातावरण पीड़ा देगा. कोई काम बिगड़ते बिगड़ते बनेगा.

करियर में नए अवसर को लेकर सावधान रहें

दिसंबर माह में करियर में नए अवसर को लेकर सावधान रहें. किसी पुराने विवाद में सुलह होगी. अल्पकालिक आर्थिक व्यवहार में फायदा होगा. किसी अवांछित टिप्पणी से आपका भरोसा टूटेगा. किसी विपरीत लिंगी से लाभ होगा. अनावश्यक कार्यों में न उलझें. सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें, दूसरों की भावनाओं को भी समझें.

Next Article

Exit mobile version