धनु राशि के जातक के लिए दिसंबर महीन बहुत खास रहने वाला है. शनि की तीसरे भाव में स्थिति की वजह से धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपके तीसरे भाव में शनि की मौजूदगी के चलते ये जातक दृढ़ निश्चयी और ऊर्जावान बनेंगे, इस भाव में शनि के बैठे होने से धनु राशि के जातक उत्साह और खुशियां बनाए रखने में सक्षम होंगे. ये लोग साहस से भरे दिखाई देंगे. मेष राशि में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में बैठे होंगे जो चंद्र राशि को प्रभावित करेंगे. ग्रहों की इस दशा की वजह से धनु राशि के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
करियर: धनु राशि के लोगों को करियर में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. करियर का ग्रह शनिदेव आपके तीसरे भाव में स्थित रहेंगे, इसलिए इन लोगों के विकास की गति धीमी रह सकती है. शनि की ये स्थिति इन जातकों के करियर में स्थिरता की तरफ संकेत देती है, इन्हें विदेश से नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस महीने केतु दसवें भाव में मौजूद होगा जो करियर के क्षेत्र में इन लोगों की समस्त मनोकामनाओं को पूरा करने में मदद करेगा. इस भाव में केतु की स्थिति नौकरी में इन लोगों की क्षमताओं और कौशल में बढ़ोतरी कर सकता है. इस दौरान जातकों की बुद्धि तेज होगी. राशि स्वामी के रूप में बृहस्पति आपके पांचवें भाव में विराजमान है और इनकी दृष्टि चंद्र राशि पर पड़ रही होगी. बृहस्पति इन लोगों को वेतन वृद्धि के रूप में आशीर्वाद प्रदान कर सकते हैं. यह समय उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है जो दिसंबर के दौरान अपने व्यापार को बढ़ाने की सोच रहे हैं. क्योंकि इन जातकों पर गुरु ग्रह की कृपा है.
लव लाइफ: धनु राशि के जन्मे जातकों को प्रेम और वैवाहिक जीवन में बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बृहस्पति आपकी राशि स्वामी के रूप पांचवें भाव में होंगे जो कि प्रेम का भाव है और इनकी दृष्टि चंद्र राशि पर होगी, इस महीने के दौरान गुरु ग्रह की दृष्टि ग्यारहवें भाव पर पड़ रही होगी और इस वजह से प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहेगा, जो जातक किसी को प्यार करते हैं उनके जीवन में प्यार ही प्यार नज़र आएगा. यह महीना आपके प्रेम जीवन के लिए फलदायी साबित होगा. बृहस्पति की इस दशा की वजह से जो जातक किसी को पसंद करते हैं उनका रिश्ता विवाह में बदल सकता है. ये अवधि शादी के बंधन में बंधने के लिए फलदायी साबित होगी. यह महीना शादी करने के लिए उपयुक्त होगा और जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनका रिश्ता आनंददायक रहेगा. प्रेम का ग्रह शुक्र अनुकूल स्थिति में होगा और प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए ये समय अच्छा हो सकता है. जो जातक किसी को प्रेम करते हैं उनको विदेश से विवाह के अवसर मिलेंगे.
शुभ अंक: 5, 7
शुभ रंग: काले और सफेद
सलाह: गुरुवार के दिन गरीबों को भोजन दान करें। प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें।
Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.