Monthly Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए दिसंबर रहेगा खास, पढ़ें स्वास्थ्य-करियर और लव लाइफ का मासिक राशिफल
Monthly Rashifal December 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर महीने में कर्क राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि इस महीने शुक्र, बुध, गुरु सहित कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव हो रहा है. आइए जानते है कि आपके लिए यह महीना कैसा रहने वाला है.
कर्क राशि के जातक के लिए दिसंबर महीना मिलाजुला रहेगा. कर्क राशि के आठवें भाव में शनि देव और नौवें भाव में राहु महाराज की उपस्थिति है, जिसके कारण आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. तीसरे भाव में केतु महाराज के होने से आपके भाई-बहनों के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना है. शनि देव आठवें भाव से आपके दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिसके कारण आपके दांतों में दर्द, पैरों में दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. छठे भाव के स्वामी के रूप में देव गुरु बृहस्पति दसवें भाव में बैठे होंगे, जिससे घबराहट और चिंता जैसी समस्याएं होने की आशंका है. अपने खानपान और जीवनशैली के प्रति विशेष सावधानी बरतें और प्रतिदिन योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि जरूर करें.
करियर: देव गुरु बृहस्पति चंद्र राशि से आपके दसवें भाव में बैठे हुए हैं. शनि देव आठवें भाव के स्वामीस्वरूप आठवें भाव में ही स्थित हैं, इनके कारण उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो हाई लेवल की जॉब करने का लक्ष्य रखते हैं. आप में कुछ जातकों की नौकरी जा सकती है और कुछ लोग अच्छी नौकरी पाने के लिए नौकरी बदल सकते हैं. चूंकि शनि देव वक्री अवस्था में हैं, इसलिए करियर से संबंधित मिलने वाले लाभों में देरी होगी. मंगल देव दसवें भाव के स्वामी के रूप में तीसरे और चौथे भाव में स्थित होंगे. यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो हो सकता है कि इस महीने आपको मार्केट में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिले और ऐसे में आप अपेक्षित लाभ अर्जित कर पाने में असफल हो जाएं.
लव लाइफ: अपके सातवें भाव के स्वामी के रूप में आठवें भाव में शनि और दसवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति है. आपको अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन में परेशानी महसूस हो सकती है. ऐसे में हो सकता है कि आपके प्रेम संबंध में आपसी समझ की कमी आ जाए. 16 दिसंबर से मंगल देव आपके पांचवें भाव के स्वामी के रूप में पांचवें भाव में विराजमान होंगे, इसलिए अपनो के साथ ही आपकी नोक-झोंक हो सकती है, इस माह के दौरान शुक्र देव आपके तीसरे और चौथे भाव में स्थित होंगे, इनके कारण परिवार में कुछ विवाद पैदा होने की आशंका है. आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ेगी.
शुभ अंक: 12
शुभ रंग: स्लेटी
सलाह: प्रतिदिन 20 बार “ॐ चंद्राय नमः” का जाप करें. सोमवार के दिन चंद्रमा की पूजा करें.
Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.