Monthly Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर रहेगा चुनौतीपूर्ण, पढ़ें करियर-स्वास्थ्य और लव राशिफल

Monthly Rashifal December 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर महीने में कुंभ राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि इस महीने शुक्र, बुध, गुरु सहित कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव हो रहा है. आइए जानते है कि आपके लिए यह महीना कैसा रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | December 1, 2023 2:04 PM

कुम्भ राशि के जातक के लिए दिसंबर माहीने में आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना कम नजर आ रही है, क्योंकि आपके पहले भाव में शनि की उपस्थिति तनाव, बेचैनी, चिंता, नींद से जुड़ी समस्या, पीठ दर्द जैसी परेशानी को बढ़ावा दे सकती है. ऐसे में आपको नियमित रूप से व्यायाम करने व योग-ध्यान करने की सलाह दी जाती है, इसके साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें, क्योंकि यह आपके सेहत को प्रभावित कर सकती है और पैरों में अकड़न हो सकती है. तीसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण आप सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. चौथे भाव के स्वामी में शुक्र पर शनि की दृष्टि के कारण पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है, जिससे सुख-सुविधाओं में कमी भी आ सकती है.

करियर: कुंभ राशि के लोगों को दिसंबर का महीना चुनौतीपूर्ण लग सकता है, क्योंकि करियर का कारक ग्रह शनि स्वराशि में पहले भाव में मौजूद है. करियर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बृहस्पति भी इस महीने से प्रतिकूल स्थिति में तीसरे भाव में मौजूद होगा. शनि स्वराशि में पहले भाव में मौजूद है, जिसके कारण कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से नौकरी में असंतुष्टि हो सकती है. दबाव झेलना पड़ सकता है. करियर को लेकर अनचाही यात्रा भी करनी पड़ सकती है, इस महीने के अंत में दसवें भाव के स्वामी के रूप में मंगल ग्यारहवें भाव में मौजूद है, जो करियर के लिए अनुकूल साबित हो सकती है. मंगल की इस स्थिति के कारण अपने काम में अच्छे मानक निर्धारित कर सकते हैं. इस दौरान आपके प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं, आपके लिए इस माह नो प्रॉफिट-नो लॉस की स्थिति भी बन सकती है. शनि पहले भाव में है जिसके कारण मध्यम परिणाम मिल सकते हैं.

लव लाइफ: प्रेम और वैवाहिक जीवन के बारे में यह माह आपके लिए कुछ खास परिणाम लेकर नहीं आ रहा है, क्योंकि प्रमुख ग्रह शनि पहले भाव में विराजमान है. प्रेम संबंध में अशांति का वातावरण पैदा हो सकता है, जिन लोगों की शादी होना बाकी है, उनके विवाह में देरी हो सकती है, वहीं तो लोग पहले से ही शादीशुदा है, उन्हें वैवाहिक जीवन में सामंजस्य की कमी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि तीसरें भाव में बृहस्पति है. तीसरे भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण प्रेमी जोड़ों के बीच संचार संबंधी समस्याएं आ सकता है, इस माह आपको अपने रिश्ते में कुछ अहंकार की समस्या या संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है, जो लोग शादी करने का विचार बना रहे है, उनके लिए बेहतर होगा कि वह ये योजना आगे के लिए स्थगित कर दें. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में बहस या नोकझोंक हो सकती है.

शुभ अंक: 3, 13, 24

शुभ रंग: ब्राउन

सलाह: हर शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें। प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमो नारायणाय” का जाप करें. मंगलवार के दिन लाल रंग के फूलों से हनुमान जी की पूजा करें.

Also Read: Astro Tips For Loan: इस दिन भूलकर भी ना लें कर्ज, उधार लेन-देन के लिए कौन सा दिन रहेगा शुभ, जानें जरूरी बातें
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version