सिंह राशि के जातक के लिए दिसंबर का महीना सामान्य से काफी अच्छा रहने का योग हैं. क्योंकि देव गुरु बृहस्पति आपके नौवें भाव में स्थित होकर चंद्र राशि पर दृष्टि डाल रहे हैं. देव गुरु बृहस्पति की कृपा से आप अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने में सक्षम होंगे, इस दौरान आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. इस महीने आपके आठवें भाव में राहु और दूसरे भाव में केतु आपको पाचन संबंधी और आंखों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें और अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें.
कंरियर राशिफल: करियर की बात करें तो नौवें भाव में देव गुरु बृहस्पति की उपस्थिति और चंद्र राशि पर इनकी दृष्टि पड़ने के कारण आपको अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन वृद्धि और पदोन्नति होने के योग बनेंगे. लेकिन सातवें भाव में स्थित शनि देव कुछ चुनौतियों का कारण बन सकते हैं. आशंका है कि सहकर्मियों और वरिष्ठों की ओर से कुछ चुनौतियां आएंगी. देव गुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि के प्रभाव से आप अपने पेशेवर जीवन की बेहतरी के लिए नौकरी बदलने की योजना बना सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होगा और वे लाभदायक महीने का आनंद लेते दिखाई देंगे. इस महीने व्यवसायी जातक पार्टनरशिप में कोई नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. यदि आप ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो प्रबल संभावना है कि वह लाभकारी सिद्ध होगा. दिसंबर महीने के अंत में शुक्र देव तीसरे और दसवें भाव के स्वामी के रूप में तीसरे भाव में विराजमान होंगे, जिनके प्रभाव से आपको काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिल सकता है और ऐसे मौके आपके करियर के लिए अच्छे साबित होंगे.
लव लाइफ: प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से देखें तो इस महीने आपको सुखों की अनुभूति होगी. देव गुरु बृहस्पति पांचवें भाव के स्वामी के रूप में नौवें भाव में विराजमान हैं और पांचवें भाव पर इनकी दृष्टि पड़ रही है. ऐसे में जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन्हें सफलता मिलने की संभावना अधिक है क्योंकि विवाह के योग बन रहे हैं. शुक्र देव की स्थिति भी अनुकूल है, जिसके परिणामस्वरूप उन लोगों को फ़ायदा मिल सकता है, जो एकतरफ़ा प्रेम हैं. इस दौरान एकतरफ़ा प्रेमी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं और प्रबल संभावना है कि आपको सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. यह वह समय होगा जब आप अपने प्यार को शादी के बंधन में बदल सकेंगे, जो जातक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उन्हें भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक: 16, 19
शुभ रंग: नारंगी
सलाह: रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा फूलों के साथ करें। प्रतिदिन आदित्य हृदयम का जाप करें.
Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.