वृषभ राशि के जातक के लिए दिसंबर में सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है. पहले और छठे भाव का स्वामी शुक्र सातवें और आठवें भाव में बारी बारी से मौजूद रहेंगे, इसके प्रभाव से आपको सेहत के मामले में मिले-जुले नतीजे मिल सकते हैं. आपको दिसंबर महीने के अंत में कमर और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है. शनिदेव आपके कुंडली के दसवें भाव में मौजूद हैं, आपको थोड़ी ताकत दे सकते हैं. वहीं मून साइन के आधार पर शनि की दृष्टि चौथे भाव पर होगी, जिससे आपके आराम में कमी आ सकती है, इसी के प्रभाव से आपको अपनी मां की सेहत पर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
करियर: शनि आपके दसवें भाव में मौजूद हैं और दसवा भाव करियर का होता है. शनि एक चुनौतीपूर्ण ग्रह है, इसके कारण जातकों को इस महीने सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी. शनि की यह दशा आपके सामने कुछ चुनौतियां रख सकती है, जैसे की आपका नौकरी में अचानक तबादला हो सकता है, इसके अलावा इस महीने जातकों को अपने सम्मान से जुड़ी बातों में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिसंबर 2023 में सब कुछ बेहतर रखने के लिए जातकों को सारी चीजों के बारे में सही से प्लानिंग करनी होगी. मून साइन के अनुसार बृहस्पति बारहवें और राहु ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं, इस कारण जातकों को फायदे मिलने में देरी का आभास हो सकता है, इसके अलावा आपको इस महीने में करियर में मिले-जुले नतीजे मिल सकते हैं. बृहस्पति बारहवें भाव में मौजूद हैं, इसके प्रभाव से बिजनेस करने वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, इस महीने आप सामान्य से ज्यादा मुनाफा कमाने की स्थिति में होंगे, इसके अलावा राहु के प्रभाव से जातकों को अचानक लाभ भी हो सकते हैं.
लव लाइफ: आपको इस वक्त में अपने साथी को समझने में दिक्कत आ सकती है, इस वक्त में किसी भी नए रिश्ते में ना बंधें. क्योंकि इस महीने प्रेम में आपकी सफल होने की संभावना कम है. बृहस्पति के बारहवें भाव में होने के कारण इस महीने आपको प्रेम संबंधों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. शादीशुदा जातकों के लिए यह महीना थोड़ा मुश्किलों से भरा रहेगा. इस महीने के अंत में स्थिति आपके लिए बदल सकती है, क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शुक्र सातवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे, इसके प्रभाव से आपको रिश्तों में खुशियां और संतुष्टि दोनों ही प्राप्त होगी. दिसंबर के अंत में शादीशुदा जातकों को भी अपने रिश्ते बेहतर होते हुए दिखेंगे.
शुभ अंक: 7, 11
शुभ रंग: सफेद और क्रीम
सलाह: रोजाना 108 बार ऊँ दुर्गाय नमः का जाप करें. राहु के लिए शनिवार के दिन पूजा-अर्चना करें. रोजाना 24 बार ऊँ शुक्राय नम: का जाप करें.
Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.