20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Vrishchik Rashifal April 2022: व्यापार को एक नयी गति मिलेगी, धैर्य से काम लें

Monthly Vrishchik Rashifal April 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अप्रिल महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

Monthly Vrishchik Rashifal April 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अप्रिल महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

पारिवारिक जीवन

यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए परेशानीभरा रह सकता है. आपकी माँ या पत्नी कुछ समय के लिए मायके जा सकती है जिस कारण घर थोड़ा अस्त-व्यस्त रहने की संभावना है. यदि घर में कोई बुजुर्ग है तो उसकी तबियत खराब रह सकती है. इसलिये आपको उस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.घर में वैसे तो सबकुछ सुख-शांति से रहेगा और किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी लेकिन माह के तीसरे सप्ताह में किसी अपने के साथ वैचारिक मतभेद सामने आ सकते है.

व्यापार व नौकरी

यदि आप व्यापारी है और कुछ माह से व्यापार मंदा चल रहा है तो इस माह आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. यदि आपने इस माह अच्छे से काम किया तो बात बन जाएगी और व्यापार को एक नयी गति मिलेगी. इस दौरान मन को शांत रखे और धैर्य से काम ले.प्राइवेट जॉब करते है तो ऑफिस में कुछ लोग आपसे ईर्ष्या की भावना रख सकते है. उनके द्वारा आपके बारे में भ्रान्ति फैलाने का भी प्रयास किया जायेगा.

शिक्षा व करियर

मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे छात्रो के लिए वर्ष का यह माह थोड़ा मुश्किलभरा रह सकता है. इस माह आपके हाथ से कुछ नौकरियां आते-आते निकल सकती है. ध्यान नही दे पाने के कारण भी समस्या होगी. यदि आप शुरू से ही इसको लेकर सजग रवैया अपनाते है तो स्थिति में सुधर आ सकता है. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने काम को लेकर सचेत होंगे और मन लगाकर अध्ययन करेंगे. इसका परिणाम उन्हें जल्द ही मिलेगा.

प्रेम जीवन

इस माह आपका अपने प्रेमी के साथ मिलना होगा और आप उनके साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. दोनों के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ेगा तथा पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी. यदि किसी तीसरे के द्वारा विवाद हो रहा था तो वह भी सुलझ जायेगा और रिश्तो में मजबूती आएगी.शादी के लिए रिश्ता ढूँढ रहे लोगो को कही से एक अच्छा प्रस्ताव आ सकता है लेकिन ध्यान नही दे पाने के कारण वह आपके हाथ से निकल भी सकता है.

स्वास्थ्य जीवन

माह के दूसरे सप्ताह में मांसपेशियों में जकड़न की समस्या आ सकती है. ऐसे में योग को अपने जीवन में नियमित रूप से स्थान देंगे तो ऐसी कोई समस्या नही होगी. माह के मध्य में घुटनों के दर्द की समस्या भी रह सकती है. किसी के साथ सुबह सैर पर जाने की आदत डाले.

लकी नंबर :- 2

लकी कलर :-संतरी

उपाय :-

बजरंगबाण का पाठ करे तथा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें