होली के बाद बनाएंगे नवपंचम शक्तिशाली राजयोग, जानें किस राशियों पर होगा असर
Navpancham Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह को सबसे शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह राशि परिवर्तन में सबसे अधिक समय लेता है. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में स्थित है. इसके अतिरिक्त, शनि होली के बाद मंगल के साथ मिलकर नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रहा है.
Navpancham Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र की माने तो, शनि को सबसे मजबूत ग्रहों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह सबसे अधिक अवधि मे राशि परिवर्तन करते हैं. वहीं इस अवधि मे शनि कुंभ राशि में विराजमान होते है. साथ ही इसके बाद शनि होली के पश्चात मंगल राशि के साथ नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे.वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 05 अप्रैल 2025 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर शनि और मंगल एक-दूसरे की ओर 120 डिग्री पर होंगे, जिसके कारण नवपंचम राजयोग का योग होगा. लेकिन इस राजयोग के निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को शुभ फल मिलेगा, तो वहीं कुछ राशि के जातकों को सावधानी बरतना होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग काफी मंगलकारी सिद्ध होगा. क्योंकि इस राशि के जातक अंतरष्ट्रीय यात्राएं के योग बन सकते हैं.इस यात्रा से आपको काफी लाभ मिलगा.साथ ही लंबे समय से बाधित कार्य फिर से शुरू होने के योग हो सकते हैं.वहीं छोटे भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. माता-पिता, गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को सरलता से हासिल कर सकते हैं. ऐसे जातक जो नौकरी की तलाश कर रहे उनको भी कई नए अवसर मिलने के योग बन रहें हैं.
सिंह राशि
अगर आप इस राशि के जातकों है तो, मंगल-शनि का नवपंचम राजयोग आपके जीवन मे खुशियां लेकर आएगा है.साथ ही आपको भौतिक औरआर्थिक सुखों की प्राप्ति होगी है.इसके साथ साथ ही धन वृद्धि के नए स्रोत मिलेगा. अपने भाई-बहनों के साथ अच्छे विचार वक्त होगा. इसके साथ ही आप अपने निवेश मे बचत करने में कामयाब हो सकते हैं. भविष्य मे किसी भी क्षेत्र में आपको काफी लाभ प्राप्त होगा. अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त व्यतीत होगा और उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती हैं.जीवनसाथी के साथ रिश्तों मे विश्वास बनेगें.
कन्या राशि
अगर आप इस राशि के जातकों है तो ये आपके भाग्य में खुशियां ही खुशियां लाने वाली है. इस राशि के जातक अपने करियर मे अपने खुद के व्यवसाय पर फोकस करेंगे और उन्नति कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके काम को देखकर उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं. ऐसे में आपको अतिरिक्त की जिम्मेदारी बड़े पद पर मिलेगी.वहीं समाज में मान-सम्मान अधिक मिल सकता है. आपके लव लाइफ पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रहेंगे.