profilePicture

Rashifal, Panchang, 16 April: चैत्र नवरात्रि के चौथे और छठ महापर्व के पहले दिन के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, किन्हें गुप्त शत्रुओं से खतरा

Rashifal, Panchang, 16 April: आज शुक्रवार, 16 अप्रैल है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि भी है अर्थात चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन. साथ ही साथ आज से चैती छठ महापर्व की शुरूआत भी हो रही है. ऐसे में आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे, किन्हें गुप्त शत्रुओं से हो सकता है खतरा. किनके भाग्य का खुलेगा ताला और किनकी बढ़ेंगी परेशानियां...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 6:23 AM
an image

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal, Panchang, 16 April: आज शुक्रवार, 16 अप्रैल है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि भी है अर्थात चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन. साथ ही साथ आज से चैती छठ महापर्व की शुरूआत भी हो रही है. ऐसे में आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए आज क्या कहते हैं सितारे, किन्हें गुप्त शत्रुओं से हो सकता है खतरा. किनके भाग्य का खुलेगा ताला और किनकी बढ़ेंगी परेशानियां…

आज का पंचांग, 16 अप्रैल 2021, शुक्रवार

  • चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी दिन-02:51 उपरांत पंचमी

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके- 1943, हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय -05:41

  • सूर्यास्त-06:19

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- रोहिणी उपरांत मृगशिरा, सौभाग्य -योग, वि – करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य-मेष,चंद्रमा-वृष,मंगल-मिथुन,बुध-मीन,गुरु-कुम्भ,शुक्र-मेष,शनि -मकर,राहु -वृष केतु -वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

Next Article

Exit mobile version