October Monthly Horoscope: कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना, इस राशियों को मिलेगा शुभ फल

October Monthly Horoscope: अक्टूबर माह की शुरू हो चुका है. इस महीने में दशहरा, करवा चौथ, दीपावली सहित कई पर्व आने वाले हैं. आप ये भी जानना चाहते होंगे कि अक्टूबर का महीना कैसा जाने वाला है. आइए आपकी राशि के अनुसार हम आपको बताते हैं कि ये महीना किस राशि के लिए अच्छा है और किसके लिए चेतावनी

By Shaurya Punj | October 1, 2022 11:01 AM

मेष राशि – इस महीने हर मामलों का आकलन करने के बाद आगे बढ़ने की सलाह है. महीने के दूसरे चरण में बड़े सौदे पूरा होने की उम्मीद रख सकते हैं. कार्य की शुरुआत करने में अभी अवरोध नहीं होगा. सट्टा गतिविधियों के अलावा निवेश के लिए योग्य समय है. शेयर-सट्टे से दूर रहें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. इस समय दांपत्यजीवन खास होगा. परिवार के साथ किसी सामिक समारोह, भ्रमणस्थल या किसी छोटी यात्रा पर जाकर आनंद में समय व्यतीत करेंगे. हालांकि प्रेम संबंधों में ध्यान रखें.

Masik Rashifal October 2022: वृष राशि

वृष राशि – इस महीने परिवार संबंधी खर्च में किसी न किसी कारण से होने वाली वृद्धि से आपको झुंझलाहट होगी. मकान, संपत्ति के दस्तावेज या सौदे का काम अटका पड़ा हो तो इस माह उसका हल होगा या बात आगे बढ़ सकती है. संतान के शुभ समाचार मिलेंगे. उत्तरार्द्ध में व्यावसायिक और व्यापारिक क्षेत्र में अच्छी तरह से गुजर जाएंगे. शेयर बाजार या वायदाबाजर में जुड़े जातक गणनात्मक कार्य से छोटी-मोटी कमाई कर सकेंगे. हालांकि अति लालच से दूर रहें. प्रेम संबंध धीमी लेकिन स्थिर गति से आगे बढेंगे.

Masik Rashifal October 2022:  मिथुन राशि

मिथुन राशि – इस महीने अधिकांश समय में ऑफिस या व्यवसाय में काम का बोझ रहेगा. भागीदारी के कामकाज या नए करार करने में ध्यान से आगे बढ़ें, अन्यथा गलत व्यक्ति के साथ भागीदारी आपके लिए मुश्किल का कारण बन सकती है. व्यावसाय में दीर्घकालिक आर्थिक योजनाएं पूरी होंगी. यह समय आध्यात्मिक और गूढ़ विषयों के अध्ययन के लिए अच्छा है. महीने के उत्तरार्द्ध में प्रेम संबंधों में निकटता के साथ ही साथ अपने साथी के संबंध में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में मन पर अंकुश रखना जरूरी है. आप स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहेंगे. आपकी मानसिक स्वस्थता जितनी ज्यादा होगी, उतनी शारीरिक तंदुरूस्ती भी होगी.

Masik Rashifal October 2022:  कर्क राशि

कर्क राशि – इस महीने प्रियजन, दोस्त और स्नेहियों के साथ मुलाकात से आपको खुशी होगी. नए संबंधों की शुरुआत हो सकती है. उत्तरार्द्ध में आपको पारस्परिक अहं के कारण संबंधों में थोड़ा तनाव महसूस होगा, लेकिन आपके बीच कोई खास आकर्षण और आत्मीयता ज्यादा रहने से केवल अहं के सामने आपके प्रेम की जीत होगी. दोस्तों की महफिल और स्वजनों के साथ का भरपूर आनंद मिलेगा.

Masik Rashifal October 2022:  सिंह राशि

सिंह राशि – इस महीने आपको कुछ कार्य में विलंब होने का एहसास होगा, लेकिन फिर भी आपको ही फायदा होगा. कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने के इच्छुक जातकों के भी अच्छे योग बन रहे हैं. इस माह आपकी आय में वृद्धि होने से आप मन ही मन खुश होंगे. प्रेम संबंधों या दांपत्यजीवन में आपको सामान्य सुख मिल सकेगा. खास कर आपको साथी से संबंधित कोई चिंता परेशान कर सकती है. उच्च अभ्यास कर रहे विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए पूर्वार्द्ध का समय अच्छा है, ऐसे में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे तो अच्छा फल मिल सकता है. स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. फिर भी जिन लोगों को छाती में दर्द, कफ, सर्दी या कोई पुरानी गंभीर बीमारी हो तो इलाज में ज्यादा ध्यान देने की सलाह है.

Masik Rashifal October 2022:   कन्या राशि

कन्या राशि – इस महीने घर के रंगरोगन आदि में खर्च होगा और आप इसके लिए पहले से तैयारी भी रखेंगे. शुरुआत में आपको कामकाज में थकावट और ऊबन होगी, इसके बाद निर्थारित कार्य चरणबद्ध पूरे कर सकेंगे. शुरुआत में सरकारी या कानूनी कार्यों में अड़चन आएगी, लेकिन उत्तरार्द्ध में इसका हल होने की उम्मीद कर सकते हैं. विद्यार्थियों को किसी भी विषय को समझने में अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इस माह पूर्वार्द्ध में खास कर कमर दर्द, ब्लड प्रेशर और गर्मीजनित रोग सता सकते हैं.

Masik Rashifal October 2022:  तुला राशि

तुला राशि – इस महीने की सलाह है. इस माह रचनात्मक कार्यों में अच्छी प्रगति की उम्मीद कर सकते हैं. सार्वजनिक जीवन में यश कीर्ति मिलेगी. विदेश जाने के इच्छुक जातक इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकेंगे. व्यवसाय में आप नई पद्धति का अमल करने के लिए पूर्वाद्ध का चरण बेहतर है. शेयर बाजार या अटकल आधारित कामकाज करते हों तो वैसे किसी भी क्षेत्र में निवेश करने में सावधानी बरतें. प्रेम संबंध या दांपत्य जीवन के प्रति कोई भी निर्णय लेने में ज्यादा उतावलापन न करें साथ ही दूसरों की बातों पर आंख मूंदकर विश्वास कर आगे न बढ़ें. उत्तरार्द्ध में जोड़ों में दर्द, पित्त और भोज में अरूचि जैसी स्वास्थ्य समस्या होने की संभावना है.

Masik Rashifal October 2022: वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि – इस महीने व्यस्त टाइम शेड्यूल के कारण आपको तबियत का भी ध्यान रखना होगा. शरीर अच्छा होगा तो सभी अच्छे रहेंगे. आप थोड़ा ज्यादा मानसिक तौर पर थके दिखेंगे. शायद काम या घर के बोझ के कारण ऐसी होगा और जैसे-जैसे आप इसका हल करते जाएंगे, वैसे-वैसे आपमे चिड़चिड़ापन घटता जाएगा. आनंद-प्रमोद के साथ थोड़ा विश्राम आदि आपको प्राप्त करेंगे. सामाजिक प्रवृत्तियों में भी आगे बढ़ेंगे. कुल मिलाकर आप धीरे-धीरे ज्यादा व्यवस्थिक करने का प्रयास करेंगे. विद्यार्थी जातकों को अभी अभ्यास की गति थोड़ी बढ़ानी होगी. आपकी अभ्यास में रूचि कम हो तो नियमित रूप से मेडिटेशन करने की सलाह है.

Masik Rashifal October 2022: धनु राशि

धनु राशि – इस विद्यार्थी जातकों को अभ्यास में काफी ध्यान देने की सलाह है. यदि अन्य गतिविधियों में ही समय व्यतीत करेंगे तो आपके कॅरियर पर असर पड़ेगा. इस समय में आपमें किसी खास के प्रति ज्यादा आकर्षण रहेगा, लेकिन संबंधों की शुरुआत करने के लिए या पहले से संबंध हों तो इसे बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे. अक्सर जीवनसाथी का प्रेम भरा स्पर्श या संवाद आपके जीवन को नई दिशा मिलने की प्रेरणा दे सकता है. स्वास्थ्य के मामले में किसी बड़ी समस्या की संभावना नहीं लगती, लेकिन हड्डी, दांत, घुटने, अस्थमा, फेफड़े से जुड़ी समस्या हो तो अभी ध्यान रखना होगा। उत्तरार्द्ध में कंधे की मांसपेशियों में थोड़ा दर्द हो सकता है.

Masik Rashifal October 2022:  मकर राशि

मकर राशि – इस महीने आप नए लोगों के साथ मुलाकात कर नौकरी या धंधे में प्रगति का मार्ग बना सकेंगे. सरकारी लाभ मिलेगा. सरकार में फसें पैसे मिलने की भी संभावना है. अभी आपमें प्रेम की भावना काफी अच्छी होने के कारण बेशक प्रियपात्र को प्रेम की बारिश में भिगो सकेंगे. कानूनी खर्च की संभावना भी है. इश माह प्रारंभ में खास कर आंखों में तकलीफ होगी. ब्लड प्रेशर के साथ ही पैर के जोड़ों से संबंधित बीमारी हो तो संभलें.

Masik Rashifal October 2022:  कुम्भ राशि

कुम्भ राशि – इस महीने व्यापारियों को कामकाज धीमी लेकिन स्थिर गति से चलेगा. बिजनेस में नए क्लाइंट मिलने और नई कंपनियों के साथ जुड़ने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों की काम में रूचि और कौशल देख उच्चाधिकारी पीठ थपथपाएंगे. प्रेम संबंधों में आप आगे बढ़ सकेंगे. पूर्वार्द्ध में आफ कलात्मक अंदाज में प्रेम की अभिव्यक्ति कर नए संबंधों की शुरुआत भी कर सकेंगे. मानसिक बेचैनी और शारीरिक अस्वस्थता होगी. पेट संबंधी बीमारियों से परेशानी होगी. स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए नियमित कसरत और मेडिटेशन के साथ ही योग से भी फायदा होगा. यात्रा में बाधा होने की संभावना होने के कारण हो सके तो यात्रा से बचें. काम के बोझ के कारण आप तन-मन से थकावट महसूस करेंगे.

Masik Rashifal October 2022: मीन राशि

मीन राशि – इस महीने लंबी यात्रा में किसी कारण से विलंब हो सकता है. वाणी में अभी आपको ध्यान रखना जरूरी है. खास कर मजाक-मजाक में कही बात किसी के दिल को ठेस न पहुंचाए, इसका ध्यान रखें. स्थायी संपत्ति के मामले में अभी खास परेशानी नहीं होगी. दस्तावेजी कार्य अटके हो तो अभी इसमें नया मार्ग दिखेगा. सरकार या उससे संबंधित कार्यों से लाभ औ सफलता मिलेगी. प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त आपकी बातों के गलत मतलब न निकले, इसका थोड़ा ध्यान रखना जरूरी है. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. खास कर भोजन का विपरीत असर, मोटापा से संबंधित समस्याएं. पहले पखवाड़े में आंखों में जलन रहेगी. हालांकि आपमें शक्ति का स्तर अच्छा रहने से घुमने-फिरने में रूचि रखने वाले जातकों को अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उत्तरार्द्ध का चरण बेहतर रहेगा.

Next Article

Exit mobile version