ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के खिलाफ करें, कड़ी कार्रवाई बनेगा जिला ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान : एसपी
पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
मेदनीगगर : पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. शनिवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है. इससे जुड़े पदाधिकारी सजग होकर काम करें. उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान बीते माह में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों पर गौर करते हुए गहरी चिंता जाहिर की.
उन्होंने कहा कि पलामू जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाये. इस बात पर चिंतन करते हुए ठोस निर्णय लेकर काम करने की जरूरत है. बैठक में बताया गया कि सड़क की खराब स्थिति व जगह-जगह पर गड्ढे बन जाने के कारण भी दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है.
उपायुक्त ने वैसे सड़कों को चिह्नित कर तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान दो पहिया वाहन के चालक को हेलमेट पहनने, गाड़ी के कागजात व शराब सेवन मामले की भी जांच करने को कहा. उपायुक्त ने ड्रिंक एंड ड्राइव पर विशेष चेकिंग करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि यदि वैसे लोग समझाने के बाद भी शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द करें. ओवरलोडिंग के मामले में भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जारी मापदंडों के अनुरूप बसों का परिचालन हो रहा है या नहीं, इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
किसी भी कीमत पर इंटर स्टेट बसों का परिचालन नहीं होने दें. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने पर जोर दिया.बैठक में तय किया गया कि समाहरणालय परिसर के वैसे जर्जर भवन जिसका उपयोग नहीं हो रहा है, उसे ध्वस्त कर पार्किंग स्थल बनाया जायेगा. बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर,जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,सहायक नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी,उत्पाद अधीक्षक सहित कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
posted by : sameer oraon