Pisces Monthly Horoscope December 2024: मीन राशि वालों के टूट सकते हैं प्रेम सम्बन्ध, स्थति को नियंत्रित करने की है जरूरत

Pisces Monthly Horoscope December 2024: साल 2024 के अंतिम माह दिसंबर की शुरूआत होने जा रही है. मीन राशि के लिए इस महीने क्या कुछ खास और नया होगा, इसे जानने के लिए पढ़ें दिसंबर 2024 का मासिक मीन राशिफल

By Shaurya Punj | November 28, 2024 1:50 PM

Pisces Monthly Horoscope December 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

Aries Monthly Horoscope December 2024: मेष राशि वाले खान पान ठीक रखें, पढ़ें मासिक राशिफल

Taurus Monthly Horoscope December 2024: वृषभ राशि वाले शत्रु पराजित होंगे, पढ़ें मासिक राशिफल

Gemini Monthly Horoscope December 2024: मिथुन राशि वालों की प्रेमिका नाराज हो सकती हैं, पढ़ें मासिक राशिफल

मीन राशि दिसंबर 2024 का मासिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

मीन राशि वाले के लिए यह माह अनुकूल नहीं रहेगा. परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. पहले भाव में राहू बैठे हैं. सातवें भाव के केतु तीसरे भाव में वृहस्पति है, जिसे परिवार के सद्श्यो के साथ अनबन बनेगा. शनि द्वादश भाव में बैठे हैं. परिवार के सदस्यो आपके बात को अहमियत नहीं देंगे.भाई बहन का सहयोग नहीं मिलेगा.माह के अंत तक परिवार में कुछ अनहोनी हो सकता है इसलिए किसी कार्य को करने के पहले सोच विचार कर लें.

Cancer Monthly Horoscope December 2024: कर्क राशि वालों के व्यापार में उन्नति के योग हैं, पढ़ें मासिक राशिफल

Leo Monthly Horoscope December 2024: सिंह राशि वाले जल्दबाजी में निर्णय ना लें, पढ़ें मासिक राशिफल

Virgo Monthly Horoscope December 2024: कन्या राशि वाले झगड़ा झंझट से दूर रहें, पढ़ें मासिक राशिफल

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में इस माह मिला जिला रहने वाला है शनि द्वादश भाव में सातवे भाव में केतु विराजमान होने से व्यापार मिला जुला रहेगा. व्यापार में कुछ विशेष निवेश करने की जरुरत नहीं है पूंजी फंस सकता है. जो लोग विदेश में व्यापार किए है या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार किए है वह इस माह निवेश से बचने की जरूरत है. नौकरी करने वाले को मिलाजुला रहने वाला है अधिकारी के साथ अनबन बनेगा ,नौकरी को लेकर चिंता बन सकता है नौकरी में समझदारी से निर्णय लेना पड़ेगा.

Libra Monthly Horoscope December 2024: तुला राशि वालों की प्रेमी के साथ अनबन हो सकती है, पढ़ें मासिक राशिफल

Scorpio Monthly Horoscope December 2024: वृश्चिक राशि वालों पुरानी बीमारी से संभलकर रहें, पढ़ें मासिक राशिफल

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह अनुकूल रहने वाले है पंचम भाव मंगल वक्री होकर बैठे है. शिक्षा के क्षेत्र में आप उन्नति करेंगे. सहपाठी से आपको सहयोग नहीं मिलेगा.आप अपने मेहनत से शिक्षा में उन्नति करेंगे. मंगल के कारण उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनको थोड़ी परेशानी बढ़ जाएगी इसलिए जल्दबाजी में निर्णय नहीं लें. करियर में संघर्ष करना पड़ेगा. अपने मन को स्थिर रखें तभी आपका कार्य में सुधार दिखाई देगा. अपने सीनियर के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें.

Sagittarius Monthly Horoscope December 2024: धनु राशि वालों को नए प्रेम के लिए इंतजार करना पड़ेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

Capricorn Monthly Horoscope December 2024: मकर राशि वालों पर काम का दबाव बनेगा, पढ़ें मासिक राशिफल

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में कई तरह से परेशानी मिलने वाला है प्रेमी आपसे नाराज रहेगी. तीसरे भाव में वृहस्पति बैठे है. प्रेमी के साथ छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा. अगर इस समय स्थति को नियंत्रित नहीं किए, तब प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है. वैवाहिक जीवन में आपने आप को मजबूत बनाकर रखें. स्थति परिस्थिति को संभालना पड़ेगा, तभी आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय रह पायेगा.

Aquarius Monthly Horoscope December 2024: कुंभ राशि वाले प्रेमी के साथ बात करते समय सावधानी रखें, पढ़ें मासिक राशिफल

Pisces Monthly Horoscope December 2024: मीन राशि वालों को निवेश से बचने की जरूरत है, पढ़ें मासिक राशिफल

स्वास्थ्य

मीन राशि वाले को स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें. आपके राशि के स्वामी वृहस्पति अनुकूल जगह पर नहीं है. तीसरे भाव में है,इसलिए खान -पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. शनि की साढ़ेसाती आपको पैर सम्बंधित समस्या दे सकता है ,वृहस्पति के कारण गला तथा दांत में दर्द या मुंह में छाले पर सकते है.

लकी नंबर: 9
लकी कलर: स्लेटी

उपाय

प्रत्येक दिन लाल वस्त्र धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ करें .
बुधवार को मंदिर में काले तिल का दान करें .
चिड़िया को दाना दे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version