Pisces Monthly Horoscope January 2025: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जानें संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए हैं.
परिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन में आपको मिलजुला रहना पड़ेगा. पारिवारिक विवाद बढेगा, परिवार में संभल कर रहें. पारिवारिक खुशियां में कमी होगा. परिवार के सदस्य के साथ कम्युनिकेशन ठीक नहीं रहेगा. पहला भाव में राहु बैठे है सप्तम भाव में केतु शनि द्वादश भाव में शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव के कारण विवाद में बढ़ोतरी होगा. इस समय आप प्रयास करें शांति बनाए रखें. परिवारिक खर्च बढ़ जायेगा. इस माह स्थति को ध्यान में रखकर कोई कार्य करें.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में में ज्यादा उत्साहित होने की जरुरत नहीं है इस माह व्यापार में किसी के उपर भरोसा नहीं करें. बाजार में आपके विरुद्ध षड्यंत्र हो सकता है. पहला भाव में राहु सप्तम भाव के केतु इस माह व्यापार में निवेश से बचना चाहिए. 15 जनवरी के बाद व्यापार के लिए शुभ संकेत है. व्यापार में लाभ होना आरंभ होगा. ग्राहक आपसे जुड़ेंगे नौकरी करने वाले को जनवरी के महीने से कार्य क्षेत्र में ध्यान दे द्वादश भाव में शनि पहला भाव में राहु है. कार्य क्षेत्र में जल्दबाजी नहीं करें. सहकर्मी आपको सहयोग नहीं करेंगे. कार्य क्षेत्र में उत्तेजित नहीं हों.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को शिक्षा में मिलाजुला रहने वाला है. आपको अपने उद्देश्य प्राप्त करने के लिए कठिन प्रयास करना पड़ेगा. तब आप सफल हो सकते है किसी खास विषय पर आपको परेशानी होगी. प्राइमरी स्कूल में पढाई वाले को स्कूल के खेल कूद प्रतियोगिता में मन लगेगा.कालेज में पढाई करने वाले को सहपाठी का सहयोग नहीं मिलेगा. उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले को ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. करियर में 15 जनवरी तक परेशानी होगी. इस समय अपना कार्य ध्यान से करें ग्रह अनुकूल स्थति में नहीं है करियर में उन्नति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. सूर्य के गोचर के बाद करियर में उन्नति करेंगे अधिकारी से सहयोग मिलेगा.
प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध में जनवरी के महीने में उत्तम नहीं रहेगा पहला भाव में राहु बैठे है. पार्टनर के साथ विवाद बनेगा एक दुसरे पर शंका बनेगा जिसे प्रेम जीवन में विवाद बनेगा राहु का दृष्टी पंचम भाव तथा सप्तम भाव पर पड़ेगा, जिससे प्रेम सम्बन्ध में नुकसान हो सकता है. दोनों में आकर्षण की कमी होगा. वैवाहिक जीवन में वाद-विवाद बनेगा. दोनों में असमंजस की कमी बनेगी. जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरुरत है. राशि के स्वामी वृहस्पति तीसरे भाव में है. शनि द्वादश भाव में होने के परेशानी बढेगी, हाथ में दर्द रहेगा सर्दी जुकाम से परेशान रहेगें. जिससे आपके स्वास्थ्य में उर्जा तथा उत्साह में कमी रहेगा. 15 जनवरी से पैर में दर्द होगा. 22 जनवरी से स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: सफेद
उपाय
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा हनुमान जी के मंत्र का जाप करें .
काले कुत्ते को भोजन कराएं ,
वृहस्पति के मंत्र का जप करें ,पिला चंदन का तिलक मस्तक पर लगाएं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847