Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु अशुभ ग्रहों की श्रेणी में आते हैं. राहु-केतु के राशि परिवर्तन के कारण जातक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह ग्रह हमेशा विपरीत दिशा में प्रवेश करते हैं, इसी कारण से इन्हें पाप ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि अक्टूबर महीने में राहु और केतु ग्रह गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है, आइए जानते हैं कब होगा राहु-केतु गोचर और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव.
ज्योतिष पंचांग के अनुसार राहु 30 अक्टूबर 2023, सोमवार को रात 12 बजकर 03 मिनट पर राशि में गोचर करेगा और इसी दिन व इसी समय केतु कन्या राशि में प्रवेश करेगा. जिसके कारण चार राशियों का इस दौरान सावधआन रहने की जरूरत है.
राहु-केतु गोचर का अशुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. इस दौरान आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं और तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. परिवार या जीवनसाथी से साथ विवाद बढ़ सकता है.
राहु-केतु गोचर से वृषभ राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. ग्रह गोचर के दौरान इन राशियों को आर्थिक और शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं. घर में अशांति का वातावरण भी बन सकता है.
कन्या राशि में भी केतु ग्रह प्रवेश करेगा, जिसके कारण इस राशि को सभी क्षेत्रों में समस्या बढ़ सकती है. नौकरी, व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में भी समस्याएं आ सकती है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि कन्या राशि के जातक संभल कर रहें.
30 अक्टूबर को राहु मीन राशि में प्रवेश करेगा, ऐसे में इस राशि को भी सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान कर्ज संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं और आर्थिक क्षेत्र पर भी समस्या आ सकती है.
(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)