23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए कौन से रंग की राखी है शुभ? अपने भाई की राशि अनुसार जानें

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर किसी भी मनपसंद रंग की राखी बांध सकती हैं लेकिन ज्योतिष के अनुसार भाई की राशि के अनुसार लकी कलर की राखी का चयन भाई के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाता है. मेष से मीन राशि तक किसके लिए राखी का कौन-सा रंग शुभ है जानें.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. बहनें इस दिन अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखी खरीदती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि बहनें अपने भाई की राशि के अनुसार राखी का चुनाव करें तो यह अधिक शुभ होता है. ऐसी राखी बांधने से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां आती हैं. यहां जानें आपके भाई की राशि के अनुसार किस रंग की राखी शुभ रहेगी. साथ ही रक्षाबंधन पर किस चीज से शुभ तिलक करें और मिठाई कौन सी खिलाएं.

मेष से मीन राशि तक राखी का लकी कलर जानें

मेष राशि (Aries)

भाई की राशि मेष हो तो लाल रंग की राखी बांधना शुभ होगा. इससे भाई का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. रक्षा बंधन के दिन कुमकुम का तिलक लगाकर भाई को मालपुआ खिलाएं.

वृषभ राशि (Taurus)

रक्षाबंधन के खास मौके पर भाई को चांदी की या सफेद रेशमी राखी बांधें. ज्योतिष के अनुसार इस रंग की राखी बांधने से भाई को अपने काम में काफी तरक्की मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होंगे. चंदन का तिलक करें और भाई को दूध से बनी मिठाई खिलाएं.

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग या चंदन की राखी बांधना शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इस रंग की राखी बांधने से बुरी चीजें भी अच्छी हो जाती हैं. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है. हल्दी का तिलक करें और बेसन की मिठाई खिलाएं.

कर्क राशि (Cancer)

अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो क्रीम कलर की राखी या मोतियों की राखी बांधें. ऐसा करने से आपके भाई को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. समस्याएं दूर होंगी. चंदन का तिलक करें और राबड़ी खिलाएं.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लोगों को सुनहरे, गुलाबी या नारंगी रंग की राखीं बांधें. ऐसा करने से भाई को नौकरी में तरक्की मिलेगी. अपने भाई को हल्दी मिली कुमकुम का तिलक लगाएं. रसवाली मिठाई खिलाएं.

कन्या राशि (Virgo)

यदि आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें सफेद या चांदी के रंग की राखी बांधें. इस रंग की राखी बांधने से भाई सदा सुरक्षित रहेगा. कुमकुम का तिलक लगाएं और मोतीचूर के लड्डू खिलाएं.

तुला राशि (Libra)

यदि आपके भाई की राशि तुला है तो क्रीम और पीले रंग की राखी बांधें. इससे धन में वृद्धि होगी. साथ ही भाग्य अच्छा बनेगा. चंदन का तिलक करें और घर की बनी कोई भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें गुलाबी, लाल रंग की राखी बांधें. इससे भाई का विश्वास बढ़ेगा. अपने भाई का तिलक कुमकुम से करें और उन्हें गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं.

धनु राशि (Sagittarius)

यदि आपके भाई की राशि धनु है तो पीले रंग या चंदन की राखी बांधें. इससे उन्हें नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. केसर का तिलक करें और रसगुल्ला खिलाएं.

मकर राशि (Capricorn)

यदि आपके भाई की राशि मकर है तो नीले रंग की राखी बांधें. इससे आपके भाई के प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे. केसर का तिलक करें और बालूशाही खिलाएं.

कुंभ राशि (Aquarius)

यदि आपके भाई की राशि कुंभ है तो उन्हें सफेद, आसमानी रंग और रुद्राक्ष की राखी बांधें. इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और जल्द ही सफलता मिलेगी. हल्दी का तिलक करें और भाई को कलाकंद खिलाएं.

Also Read: जन्म के महीने से जानिए अपनी पर्सनालिटी जनवरी से दिसंबर तक किस महीने में जन्मे लोग होते हैं लकी ?

मीन राशि (Pisces)

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो लाल, पीले या नारंगी रंग की राखी बांधें. इससे आपके भाई को सफलता मिलेगी. हल्दी का तिलक करें और दूध की मिठाई खिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें