करवा चौथ पर राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े, खुशियों से भर जाएगी आपकी लव लाइफ
करवा चौथ महिलाओं के लिए सबसे खास होता है. इस साल 01 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती है. ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनने से आपकी लव लाइफ खुशियों से भर जाएगी.
करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत सुहागिन महिलाओं के बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनने से पति और पत्नी के बीच प्रेम संबंध मजबूत बनाते हैं. मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है, इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाओं को लाल रंग के कपड़े जरूर पहनने चाहिए. लाल रंग के वस्त्र आपके लिए शुभ रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन भी आशाजनक रहेगा. वहीं, मीन राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. मीन राशि वाले भी लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं.
वृषभ राशिवृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. करवा चौथ के दिन पिंक कलर आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप गुलाबी रंग का साड़ी या लहंगा पहनकर पूजा कर सकती हैं.
मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है, इसलिए करवा चौथ के दिन आप हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं. आप हरे रंग का कोई अन्य शेड भी पहन सकते हैं. आपके स्नेह जीवन में भी हरियाली लाएगा. और यह रंग काफी शुभ रहेगा.
Also Read: Karwa Chauth 2023 Beauty Tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती कर्क राशिकर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. करवा चौथ के दिन चंद्र देव को अर्घ्य देकर उनकी पूजा की जाती है. इस दिन आप हाथी दांत के रंग के कपड़े पहन सकते हैं. यह आपके साथ-साथ आपके प्रेम जीवन के लिए भी शुभ रहेगा.
सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य होता है और ऐसे में आप करवा चौथ के दिन बैंगनी रंग के कपड़ा पहन सकते हैं. यह रंग आपके वैवाहिक जीवन के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होगा. आप बैंगनी रंग (Purple Colour) के साड़ी, लहंगा या शूट पहनेंगी तो काफी खूबसूरत लगेंगी.
Also Read: Karwa Chauth 2023 Thali Design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन कन्या राशिकन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है, इसलिए आप करवा चौथ के दिन अपने जीवन में खुशी का स्वागत करने के लिए पीले कपड़े पहन सकते हैं. ऐसा करने से आपके और आपके साथी के बीच का रिश्ता और अधिक गहरा हो जाएगा. धनु राशि वाले भी पीला रंग के कपड़े पहनें.
तुला राशितुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. इसके मुताबिक आप करवा चौथ के दिन नीले या मैजेंटा शेड के कपड़े पहन सकती हैं. ये रंग आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करेंगे. वहीं, मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है. करवा चौथ के दिन मकर राशि वाले भी नीले रंग के कपड़े पहनें.
वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल/प्लूटो होता है. करवा चौथ के दिन आप केसरिया रंग के वस्त्र पहनें. इससे निश्चित तौर पर आपकी लव लाइफ खुशियों से भर जाएगी.
Also Read: Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास उपहार, करेंगी खूब तारीफ कुंभ राशिकुंभ राशि का स्वामी ग्रह यूरेनस होता है. करवा चौथ के दिन आप बैंगनी या लैवेंडर वस्त्र पहनें. ऐसा करने से अपनी लव लाइफ में एक बार फिर से खुशियां भर सकते हैं.