Rashi Parivartan 2024: बना राशि परिवर्तन योग का संयोग, इन राशियों को होगा फायदा

Rashi Parivartan 2024: चंद्रमा और मंगल के बीच 30 नवंबर को राशि परिवर्तन का योग बन रहा है. इसके परिणामस्वरूप दिसंबर का महीना कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ हो सकता है. आज हम आपको इन राशियों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

By Shaurya Punj | November 30, 2024 11:20 AM

Rashi Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन का अत्यधिक महत्व है. इसका प्रभाव राशियों पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है. आज, 30 नवंबर को, सुबह 10 बजकर 31 मिनट से अमावस्या तिथि की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही, आज चंद्रमा और मंगल के राशि परिवर्तन का योग भी बन रहा है. वर्तमान में चंद्रमा मंगल की राशि वृश्चिक में स्थित हैं. ऐसे में कई राशियों को फायदा होने जा रहा है. यहां से जानें-

मिथुन राशि

मंगल और चंद्रमा के राशि परिवर्तन के कारण मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. नए निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. यदि आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शुभ है. व्यापार में अपेक्षा से अधिक लाभ की संभावना है.

सिंह राशि

मंगल और चंद्रमा के इस शुभ संयोग का प्रभाव सिंह राशि पर भी दिखाई देगा. दिसंबर के प्रारंभ में इस राशि के जातकों को इच्छित लाभ प्राप्त होगा. करियर के क्षेत्र में प्रगति के नए अवसर खुलेंगे.

धनु राशि

आर्थिक स्थिति पहले से अधिक सुदृढ़ होगी. यदि आपने किसी को उधारी दी है, तो वह इस समय वापस मिल सकता है. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. नई नौकरी की खोज सफल होगी.

कुंभ राशि

चंद्र और मंगल के राशि परिवर्तन का यह संयोग इस राशि के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. इस अवधि में अधूरे सपनों की पूर्ति होगी. मानसिक और आर्थिक चुनौतियाँ समाप्त होंगी.

Next Article

Exit mobile version