Rashi Parivartan April 2021, Planet Transit 2021 April, Gochar 2021 April, Guru Gochar 2021: अप्रैल महीने में पांच ग्रह अपनी चाल बदल रहे है. जिसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ने वाला है. इनमें देव गुरु बृहस्पति के अलावा सूर्य, शुक्र, बुध व मंगल ग्रह भी शामिल है. हालांकि, बुध ने ग्रह परिवर्तन कर लिया है जबकि गुरु कल कुंभ राशि में चले जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं सभी ग्रहों का कब होने वाला है राशि परिवर्तन, किन जातकों पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव…
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है. जिसने अप्रैल के 1 तारीख को ही राशि परिवर्तन कर लिया है. बुध कुंभ राशि में थे जहां से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 16 अप्रैल तक वहीं रहेंगे. आपको बता दें कि बुध को बुद्धि दाता माना गया है. कुंडली में ये काफी प्रभावी होते हैं. जिनकी कुंडली में बुध कमजोर होता है. वह बौद्धिक रूप से कमजोर होते हैं. सभी 12 राशियों पर बुध के राशि परिवर्तन का असर कुछ ना कुछ पड़ने वाला है.
मंगलवार 6 अप्रैल को सबसे बड़ा ग्रह माने जाने वाले गुरु बृहस्पति अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वे मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और 14 सितंबर तक वक्री अवस्था में वही रहेंगे. इसके बाद फिर वह 20 नवंबर तक मकर राशि में रहने वाले हैं. फिर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस साल तीन बार वे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. फिलहाल, 06 अप्रैल के राशि परिवर्तन का शुभ परिणाम मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु व मीन राशि के जातकों को मिलेने वाला है. इनके करियर में तरक्की के योग है.
शुक्र को भौतिक सुख सुविधाओं वाला ग्रह माना गया है. वे 10 अप्रैल, शनिवार को अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. फिलहाल वे मीन राशि में है और वहां से मेष राशि में गोचर करेंगे. जहां 4 मई तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद फिर वे वृषभ राशि में चले जाएंगे. जिसका शुभ-अशुभ परिणाम कई राशियों पर देखने को मिल सकता है.
मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. वे 14 अप्रैल को राशि परिवर्तन करेंगे. वृषभ राशि से वे मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं जहां 2 जून तक विराजमान रहेंगे. आपको बता दें कि कुंडली में जिनका मंगल कमजोर होता है उनका वैवाहिक जीवन कष्टदायक होता है. विवाह में भी समस्या उत्पन्न होती है. मंगल युद्ध, साहस आदि के प्रतीक भी माने जाते हैं. शायद आपको नहीं मालूम होगा कि मंगल ग्रह हर डेढ़ महीने में राशि परिवर्तन करते हैं.
सूर्य भी इसी माह 14 तारीख को अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. फिलहाल वे मीन राशि में है जहां से वे मेष राशि में गोचर करेंगे. जिसे मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें मेष राशि में गोचर करते ही एक महीने से चला आ रहा खरमास भी समाप्त हो जाएगा. गौरतलब है कि सूर्य को यस, तेजस्वी के देवता माने गए हैं. जिनके कुंडली में सूर्य मजबूत रहता है उन्हें राजयोग, समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि मिलती है.
Posted By: Sumit Kumar Verma