Rashifal, 20 August : जानें तीज से एक दिन पहले क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, कैसा होगा आपका आज का राशिफल

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, Hartalika Teej 2020 Date, Puja vidhi, 20 august 2020 : इस बार हरितालिका तीज 21 अगस्त 2020 को देशभर में मनाया जाना है. ऐसे में आज गुरुवार को यानि तीज से एक दिन पहले का जानें राशिफल. गुरुवार 20 अगस्त के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे. ग्रह नक्षत्र किनपर होंगे मेहरबान, किनके बदलेंगे भाग्य, किनका है नौकरी का संयोग. व्यापार और लेन-देन के मामले में आज कहां, किसे है सतर्क रहने की जरूरत. आर्थिक स्थिति को लेकर क्या है खास और परिवार और मित्रों के साथ बीच कैसा होगा संबंध. यही नहीं कैसा होगा आपका सेहत व क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग. सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में जानकर इसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 5:05 AM

Rashifal, 20 Aug : तीज से एक दिन पहले क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, कैसा होगा आज का राशिफल

Rashifal, Horoscope Today, Aaj ka Rashifal, Aries to Pices Rashi, Hartalika Teej 2020 Date, Puja vidhi, 20 august 2020 : इस बार हरितालिका तीज 21 अगस्त 2020 को देशभर में मनाया जाना है. ऐसे में आज गुरुवार को यानि तीज से एक दिन पहले का जानें राशिफल. गुरुवार 20 अगस्त के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे. ग्रह नक्षत्र किनपर होंगे मेहरबान, किनके बदलेंगे भाग्य, किनका है नौकरी का संयोग. व्यापार और लेन-देन के मामले में आज कहां, किसे है सतर्क रहने की जरूरत. आर्थिक स्थिति को लेकर क्या है खास और परिवार और मित्रों के साथ बीच कैसा होगा संबंध. यही नहीं कैसा होगा आपका सेहत व क्या है आपका शुभ अंक और शुभ रंग. सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में जानकर इसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

भाद्रपद शुक्लपक्ष प्रतिपदा दिन-06:18

उपरांत द्वितीया

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1441-42

सूर्यास्त-06:24

सूर्योदय-05:36

सूर्योदयकालीन नक्षत्र-पू.फा.उपरांत उ.फा.,शिव-योग,वव-करण

सूर्योदयकालीनग्रह-विचार-सूर्य-कर्क,चन्द्रमा-सिंह,धनुु-कर्क,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक शुभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक रोग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक उद्वेग

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक चर

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक लाभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक अमृत

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक काल

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक शुभ

उपायःतंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें

आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।

नोट-

राहुकाल 13:30 से 15 बजे तक।

दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version