लाइव अपडेट
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल
वर्षारंभ में लग्न में गुरु व शनि विराजमान होंगे. जो वर्ष कुंडली के अनुसार, मीन राशि की कुंडली में नये साल में मेष राशि में मंगल चतुर्थ भाव में, पंचम भाव में राहु, सप्तम भाव में चंद्रमा, एकादश भाव में शुक्र और केतु एवं व्यय भाव में सूर्य बुध की युति भाग्य वृद्धि के संकेत को दे रहे हैं.
विदेश में यदि अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए साल 2021 आपको बेहतर परिणाम देनेवाला है. आपके व्यवसाय का विस्तार होने का योग है, अतः सुनियोजित तरीके से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं. पार्टनरशिप में काम कर रहें तो सतर्क हो जाए. नौकरी वाले जातक इस वर्ष संभलकर रहें. कार्यस्थल में सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकते हैं. तरक्की मिलने में विलंब होगा.
आपको अतिरिक्त उत्तरदायित्व मिलेगा. बात-बात में नौकरी छोड़ने की धमकी आपको भारी पड़ सकती है. आपकी कार्यक्षमता में भी कमी आयेगी. सर्ब करें आपको बेहतर प्रस्ताव मिल सकता है. हालांकि, यह अवसर केवल एक बार मिलेगा.
भविष्य की योजनाओं को लेकर खास ध्यान दें. सोच-समझकर ही निवेश करें. नये साल में जमीन या मकान में निवेश का योग बन रहा है. वर्ष 2021 आपको अपार धन और यश देगा. आर्थिक स्थिति पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर होगी.
दाम्पत्य जीवन के हिसाब से यह साल सामान्य रहेगा. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य बनाकर चलना होगा. मानसिक परेशानी दूर करने के लिए दान करें. अपने स्वाथ्य के प्रति पूर्ण सचेत रहें. नेत्र से संबंधी शिकायत हो सकती है. ऐसे में चिकित्सक से परामर्श कर उपचार लेना चाहिए.
उपाय : गुरुवार के दिन किसी मंदिर में केले का पौधा लगाना चाहिए. साथ ही उस पौधे का संरक्षण और संवर्धन भी करना चाहिए. गुरुवार के दिन उस पौधे के समीप आटे से बने गौघृत का दीपक जलाएं.
Mesh Rashifal 2021: मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा साल 2021, हेल्थ, करियर से लेकर लव लाइफ तक के लिए क्या होगा खास
Vrishabh Rashifal 2021: वृषभ राशि वालों को साल 2021 में मिलेगा भाग्य का साथ, इन क्षेत्रों में आयेंगी परेशानियां, जेल भी जाने की आ सकती है नौबत
Mithun Rashifal 2021: मिथुन के लिए कई मायनों में कष्टदायक होगा नया साल, जानें स्वास्थ्य से लेकर Love Life और करियर तक, कहां रहना होगा सावधान
Kark Rashifal 2021: नया साल कर्क के लिए नौकरी, करियर और व्यापार के लिहाज से अच्छा, इन मामलों रहना होगा सतर्क, देखें अपना वार्षिक राशिफल
Singh Rashifal 2021: सिंह राशि वाले नये साल में खा सकते हैं प्यार में धोखा या रिश्तों में आ सकता है तनाव, कई मांगलिक कार्य भी होंगे पूरे, जानें अपना वार्षिक राशिफल
Kanya Rashifal 2021: कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा साल, इस महीने मिलेगी कई खुशखबरियां, जानिए अपना वार्षिक राशिफल
Tula Rashifal 2021: तुला राशि के लिए साल 2021 के इस महीने नौकरी का योग, जानें साल भर कैसा रहेगा स्वास्थ, पारिवारिक और Love Life
Vrishchik Rashifal 2021: वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छे दिन लेकर आ रहा है साल 2021, यहां पढ़े वार्षिक राशिफल
Dhanu Rashifal 2021: धनु राशि के जातक 2021 में करियर को लेकर रहेंगे परेशान, जानें हेल्थ, Love Life और व्यवसाय को लेकर क्या है खास
Makar Rashifal 2021: मकर राशि वालों का साल 2021 में शनि और गुरु मिलकर चमकाएंगे भाग्य, यहां पढ़िए वार्षिक राशिफल
Kumbh Rashifal 2021: साल 2021 में कुंभ राशि वालों को मिलेगी बिजनेस में तरक्की और मजबूत होगी आर्थिक स्थिति, यहां रहना होगा सावधान
Meen Rashifal 2021: मीन राशि वाले 2021 में पड़ सकते है केस मुकदमा के चक्कर में, कार्यस्थल पर भी मिल सकता है धोखा, यहां जानें अपना वार्षिक राशिफल
New Year 2021 में कब-कब लगेगा Surya और Chandra Grahan, भारत में दिखेगा या नहीं, जानें सबकुछ
Rashifal 2021, New Year Horoscope: मेष से मीन राशि तक के लिए कैसा होगा नया साल, बिजनेस, स्वास्थ्य, करियर और Love व Married Life में क्या आयेंगी दिक्कतें
Mercury Transit 2021 Dates
बुध ग्रह की चाल साल 2021 में कब-कब बदलेगी. यहां विस्तार से जानते है...
मकर राशि में गोचर - 5 जनवरी 2021
कुंभ राशि में गोचर - 25 जनवरी 2021
मकर राशि में गोचर - 4 फरवरी 2021
कुंभ राशि में गोचर - 11 मार्च 2021
मीन राशि में गोचर - 1 अप्रैल 2021
मेष राशि में गोचर - 16 अप्रैल 2021
वृष राशि में गोचर - 1 मई 2021
मिथुन राशि में गोचर - 26 मई 2021
वृष राशि में गोचर - 3 जून 2021
मिथुन राशि में गोचर - 7 जुलाई 2021
कर्क राशि में गोचर - 25 जुलाई 2021
सिंह राशि में गोचर - 9 अगस्त 2021
कन्या राशि में गोचर - 26 अगस्त 2021
तुला राशि में गोचर - 22 सितंबर 2021
कन्या राशि में गोचर - 2 अक्तूबर 2021
तुला राशि में गोचर - 2 नवंबर 2021
वृश्चिक राशि में गोचर - 21 नवंबर 2021
धनु राशि में गोचर - 10 दिसंबर 2021
मकर राशि में गोचर - 29 दिसंबर 2021
Mars Transit 2021 Dates
साल 2021 में मंगल का गोचर कब किस राशि में होगा
वृषभ राशि में गोचर - 22 फरवरी 2021
मिथुन राशि में गोचर - 14 अप्रैल 2021
कर्क राशि में गोचर - 2 जून 2021
सिंह राशि में गोचर - 20 जुलाई 2021
कन्या राशि में गोचर - 6 सितंबर 2021
तुला राशि में गोचर - 22 अक्तूबर 2021
वृश्चिक राशि में गोचर - 5 दिसंबर 2021
सूर्य का गोचर 2021
मकर राशि में गोचर - 14 जनवरी 2021
कुंभ राशि में गोचर - 12 फरवरी 2021
मीन राशि में गोचर - 14 मार्च 2021
मेष राशि में गोचर - 14 अप्रैल 2021
वृष राशि में गोचर - 14 मई 2021
मिथुन राशि में गोचर - 15 जून 2021
कर्क राशि में गोचर - 16 जुलाई 2021
सिंह राशि में गोचर - 17 अगस्त 2021
कन्या राशि में गोचर - 17 सितंबर 2021
तुला राशि में गोचर - 17 अक्तूबर 2021
वृश्चिक राशि में गोचर - 16 नवंबर 2021
धनु राशि में गोचर - 16 दिसंबर 2021
12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 2021
मेष. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2021 का पहला महीना जनवरी सबसे शुभ रहेगा. साल के शुरुआत में ही आपके करियर और लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
वृष. वृष राशि वालों के लिए साल की शुरुआत उतना अच्छी नहीं रहेगी, हो सकता है कि शुरुआत में उन्हें थोड़े विपरीत परिणाम मिलें. अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए आपको साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
मिथुन. इस राशि वालों के लिए साल 2021 में अगस्त का महीना सबसे शुभ रहने वाला है. अगस्त में आप पर बुध ग्रह की कृपा बरसेगी और आपको वो सभी फल मिलेंगे, जिनका इंतजार आपको साल की शुरुआत से था. ये महीना आपको आशावादी बनाएगा.
कर्क. नए साल में भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आपका अच्छा समय सितंबर से शुरू होगा. साल के दसवें महीने में आपको वो सब मिलेगा, जिसकी इच्छाएं मन में थीं. इसी महीने आप मन में लंबे समय से चल रही योजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दे पाएंगे.
सिंह. आपके लिए फरवरी का महीना सबसे खास रहने वाला है. तुला राशि के जातकों को फरवरी महत्वाकांक्षी बनाएगा. साल के दूसरे महीने मंगल और अरुण ग्रह आपको सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.
कन्या. अगस्त का महीना सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. इस राशि के लोग धर्म और आस्था के मामले में आगे रहेंगे. इसी महीने कोई भी नकारात्मक शक्ति या व्यक्ति आपको पीछे नहीं धकेल सकेगा. इस महीने आप अपले लक्ष्य हासिल कर सकेंगे.
तुला. आपके लिए अप्रैल का महीना सबसे शुभ रहने वाला है. इस महीने आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके अच्छे परिणाम आपको पूरे साल मिलेंगे.
वृश्चिक. आपके लिए नए साल में अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. आपके लिए अक्टूबर का महीना शुभ रहने वाला है. अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने में शनि और गुरु आपकी मदद करेंगे.
धनु. जनवरी का महीना बेहद लकी रहेगा. यदि आप अच्छी शुरुआत करने में विश्वास रखते हैं तो निश्चित ही ये महीना आपके लिए अद्भुत रहने वाला है.
मकर. सितंबर का महीना भाग्यशाली बनाएगा. शनि और मंगल के संयोग से आपको किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी.
कुंभ. नवंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने ही आपको खुद में विश्वास रखने का महत्व पता चलेगा. आप बेहद महत्वकांक्षी और मेहनती रहेंगे. इस दौरान सफल हुई आपकी योजनाएं लंबे समय तक लाभ देंगी.
मीन. नए साल में भी अच्छा समय देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दिसंबर आपका शुभ महीना है. यह वो महीना होगा जब आप सही दिशा में सोचना शुरू करेंगे.