25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal 2021, New Year Horoscope: मेष से मीन राशि तक के लिए कैसा होगा नया साल, बिजनेस, स्वास्थ्य, करियर और Love व Married Life में क्या आयेंगी दिक्कतें

Rashifal 2021, New Year, Aries To Pisces Horoscope, Varshik Rashifal Video For Health, Career, Business, Love And Married Life: नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए कोई पार्टी तो कोई आउटिंग का प्लान कर रहा है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो आने वाले नये साल में अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत हैं. पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि आने वाला नया साल लोगों की जिंदगी में उनके राशियों के अनुसार प्रभावित करेगी. साल अच्छा रहे इसलिए कई लोग साल की शुरुआत पूजा-पाठ या मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर करते हैं. राशियों के अनुसार कैसा रहेगा साल, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल..

Rashifal 2021, New Year, Aries To Pisces Horoscope, Varshik Rashifal Video For Health, Career, Business, Love And Married Life: नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए कोई पार्टी तो कोई आउटिंग का प्लान कर रहा है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो आने वाले नये साल में अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत हैं. पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि आने वाला नया साल लोगों की जिंदगी में उनके राशियों के अनुसार प्रभावित करेगी. साल अच्छा रहे इसलिए कई लोग साल की शुरुआत पूजा-पाठ या मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर करते हैं. राशियों के अनुसार कैसा रहेगा साल, आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल..

मेष राशिफल 2021 (Mesh Rashifal 2021)

मेष : अगर मेष राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है. मन में खटास और भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. यहां देखें मेष का वार्षिक राशिफल 2021

वृषभ राशिफल 2021 (Vrishabh Rashifal 2021)

वृषभ : करियर के लिहाज से यह वर्ष आपको कड़ी मेहनत करवायेगा, तभी इसके बाद आपको सफलता प्राप्त हो सकेगी. मई से अक्तूबर तक यह समय व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए उत्तम नहीं है. यहां देखें वृषभ का वार्षिक राशिफल 2021

मिथुन राशिफल 2021 (Mithun Rashifal 2021)

मिथुन : मिथुन राशि जातकों के लिए 2021 में शनि ग्रह अष्टम भाव में गोचर कर रहा हैं व राहु द्वादश भाव में गोचर करेंगे. इसलिए इस वर्ष खर्चे का ध्यान रखें. इस वर्ष मार्च के बाद मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. यहां देखें मिथुन का वार्षिक राशिफल 2021

कर्क राशिफल 2021 (Kark Rashifal 2021)

कर्क : कर्क राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 में शनि के गोचर का प्रभाव बना रहेगा. जिस कारण से यह वर्ष अनुशासन और मेहनत से भरा होगा. धन के मामले में आपको मानसिक तनाव हो सकता है. यहां देखें कर्क का वार्षिक राशिफल 2021

सिंह राशिफल 2021 (Singh Rashifal 2021)

सिंह : सिंह राशि वालों के लिए वर्ष 2021 में राहु का प्रभाव व्यापार भाव में होने से यह साल कार्य को लेकर कुछ भ्रम भरा रहेगा. आर्थिक स्थिति के लिहाज से यह वर्ष सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने जा रहा है. यहां देखें सिंह का वार्षिक राशिफल 2021

कन्या राशिफल 2021 (Kanya Rashifal 2021)

कन्या : कन्या राशि वालों के लिए तृतीय भाव में इस वर्ष केतू और नवम भाव में राहु का गोचर रहेगा. इस साल कन्या राशि के जातकों के लिए उनकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. जमीन व घर खरीदना फायदेमंद रहेगा. यहां देखें कन्या का वार्षिक राशिफल 2021

तुला राशिफल 2021 (Tula Rashifal 2021)

तुला : वित्तीय नजरिये के लिहाज से साल 2021 की शुरुआत तुला राशि के जातकों के लिए अच्छी रहेगी. आमदनी होने के साथ खर्चे भी बढ़ते रहेंगे. पहले के मुकाबले आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा. यहां देखें तुला का वार्षिक राशिफल 2021

मकर राशिफल 2021 (Makar Rashifal 2021)

मकर: वर्ष 2021 मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव के साथ बीतेगा. बेवजह के खर्चे पहले के मुकाबले ज्यादा होंगे. इस साल घर वालों के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर भी वाद-विवाद हो सकता हैं. यहां देखें मकर का वार्षिक राशिफल 2021

धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021)

धनु : नया साल धनु राशि के जातकों के लिए वित्तीय मामलों में धन अर्जित करने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. तभी कामयाबी प्राप्त होगी. कहीं भी धन निवेश करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही निर्णय लें. यहां देखें धनु का वार्षिक राशिफल 2021

वृश्चिक राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal 2021)

वृश्चिक : इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. साल के शुरुआती महीनों में आपको इसके संकेत मिलना शुरू हो जायेंगे. निवेश से अच्छा पैसा बनायेंगे, लेकिन आपकी मई के महीने में आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर रहेगी. यहां देखें वृश्चिक का वार्षिक राशिफल 2021

कुंभ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021)

कुंभ : आर्थिक नजरिये से कुंभ राशि वालों को साल के शुरुआत से ही अच्छे संकेत मिलने लगेगा. आय में इजाफा देखने को मिलेगा. व्यवसाय में लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. यहां देखें कुंभ का वार्षिक राशिफल 2021

मीन राशिफल 2021 (Meen Rashifal 2021)

मीन: वित्तीय लिहाज से मीन राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत सामान्य रहेगी. आपको इस वर्ष अपने खर्चे कम करने होंगे तभी आगे की योजनाओं पर धन निवेश के बारे में सोच सकते हैं. इस वर्ष निवेश जरूर करें. यहां देखें मीन का वार्षिक राशिफल 2021

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें