15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, 24 August : मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल, जानें सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में और उसी आधार पर बनाएं योजनाएं

Rashifal, Horoscope Today, Aries to Pices Rashi, Aaj ka Rashifal : जानें 24 अगस्त दिन रविवार के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. कन्या समेत अन्य राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति आज सचेत रहने की जरूरत है. मकर समेत इन राशि के जाताकों को शत्रुपक्ष से सावधान रहने की जरूरत है तो कुछ राशि के जातकों को आज मानसिक तनाव बना रहेगा. इस बीच कुछ लिए सुखद समाचार भी मिलने की संभावना है. तो कुछ राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में होगी सुधार. जानें अपना शुभ अंक और रंग व सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में. और उसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

Rashifal, Horoscope Today, Aries to Pices Rashi, Aaj ka Rashifal : जानें 24 अगस्त दिन रविवार के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे. कन्या समेत अन्य राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति आज सचेत रहने की जरूरत है. मकर समेत इन राशि के जाताकों को शत्रुपक्ष से सावधान रहने की जरूरत है तो कुछ राशि के जातकों को आज मानसिक तनाव बना रहेगा. इस बीच कुछ लिए सुखद समाचार भी मिलने की संभावना है. तो कुछ राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में होगी सुधार. जानें अपना शुभ अंक और रंग व सभी शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में. और उसी आधार पर बनाएं आज की योजनाएं..

भाद्रपद शुक्लपक्ष षष्टी रात्रि-06:40 उपरांत सप्तमी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन-1442-43

सूर्यास्त-06:22

सूर्योदय-05:38

सूर्योदयकालीननक्षत्र-स्वाति उपरांत विशाखा,शुक्ल-योग,तै.-करण

सुर्योदयकालीन ग्रह-विचार-

सूर्य-कर्क,चन्द्रमा-सप्तमी,मंगल-मीन,बुध-सिंह

,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन,शनि-धनु,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें