Rashifal: इसी हफ्ते मां दुर्गा का हो रहा है आगमन, यहां जानिए करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप और सेहत को लेकर कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह…
Rashifal, Durga Puja, Panchang, surya gochar, navratri 2020: इस सप्ताह मां दुर्गा का आगमन हो रहा है. नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. वहीं, जिस दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर आएंगी उसी दिन इधर सूर्य भगवान भी राशि परिवर्तन कर रहे है. इस बार कई बड़े ग्रह भी मार्गी हुए है. इस बार का नवरात्रि विशेष खास रहेगा. आइए जानते है कि इस हफ्ते आपके करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है यह पूरा सप्ताह...
Rashifal: इस सप्ताह मां दुर्गा का आगमन हो रहा है. नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. वहीं, जिस दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर आएंगी उसी दिन इधर सूर्य भगवान भी राशि परिवर्तन कर रहे है. इस बार कई बड़े ग्रह भी मार्गी हुए है. इस बार का नवरात्रि विशेष खास रहेगा. आइए जानते है कि इस हफ्ते आपके करियर, बिजनेस, रिलेशनशिप और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है यह पूरा सप्ताह…
मेष- यह सप्ताह स्वास्थ्य लाभ और मान-सम्मान वृद्धि प्राप्त होगी. कार्य-स्थल पर आप कड़ी मेहनत करेंगे और मनचाहे परिणाम प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे. सीनियर्स आपकी मदद करेंगे, लेकिन इस समय आपसे उनकी उम्मीद भी कुछ ज्यादा रहेगी. अतः थोड़ा सतर्क रहें.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह व्यावसायिक मामलों में धैर्य रखते हुए आगे बढ़ें. जैसे जैसे समय व्यतीत होगा, आपको दूर रहते परिचितों से अधिक संप्रेषण करना होगा. जो जातक आयात निर्यात के कारोबार में हैं उनको सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षा एवं डिस्टन्स लर्निंग के लिए समय अनुकूल है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह आपके सितारों का कहना है कि काम के सिलसिले में आपको घर और परिवार से कुछ दिनों के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है. परिवार के साथ सुखःद पल बिताने का कम ही मौक़ा मिलेगा. व्यस्तता के कारण आपके खाने का समय भी प्रभावित होगा जिससे आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक हो सकती है.
हेल्थ- यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. जो जातक लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं, उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिलेगा. आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी. आपको स्वास्थ्य संबंधित सतर्क रहने की जरूरत रहेगी. इसके लिए योग के प्राणायाम को अपनाएं.
लकीडेट-13, 14, 17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह आपको कुछ बातों का ख़्याल रखना होगा, जैसे- सोच-समझकर बोलें, गलतफहमी ना पालें और शक-संदेह करने से बचें.
उपाय- यह सप्ताह प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें. बेहतर परिणाम के लिए बेल मूल धारण करें।रोज़ प्रातः काल उठने की कोशिश करें और सूर्यास्त के समय डूबते हुए लाल सूर्य को नग्न आंखों से देखें. शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएं.
वृष- यह सप्ताह सेहत अच्छी होगी व कारोबार को विस्तारित करने के अनुकूल अवसर पाप्त होगे. इस समय जहां तक संभव हो,आप तर्क वितर्क से दूर रहें. नौकरीपेशा जातकों को वाणी व्यवहार में विशेष ध्यान रखने की जरूरत हैं. आपकी कटु वाणी के कारण संबंधों में खटास आने की संभावना है.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह आप रुचिकर विषयों में आगे बढ़ सकते हैं. आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है. आपकी समझशक्ति में सुधरेगी. आप भूमि संबंधित सौदों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक मामलों में आपका विवेक काम करेगा. सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे एवं उनके प्रति आपके दिल में स्नेह उत्पन्न होने की संभावना है. इस समय सैर सपाटे के प्रबल योग बन रहे हैं. मुलाकात एवं डेटिंग पर आप विशेष ध्यान देंगे. यदि संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है तो इस समय तनाव दूर होने की संभावनाएं अधिक हैं.
हेल्थ- यह सप्ताह स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने की संभावना है. आपको शारीरिक चुस्ती एवं स्फूर्ति का अहसास होने की संभावना है. किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की संभावना नहीं है. इस समय आपकी पाचन शक्ति अच्छी रहेगी एवं आप अच्छे एवं स्वादष्टि भोजन का आनंद ले सकते हैं.
लकीडेट- 11,12,16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह व्यावसायिक दिशा में किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. लेकिन निवेश से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें.
उपाय- यह सप्ताह मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करें. धतूरे की जड़ या फूल गले में धारण करें. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाएं और जरूरतमंदों की मदद करें.
मिथुन- यह सप्ताह ध्यान उत्तम भोजन, वस्त्र, मनोरंजन, वैवाहिक सुख, भोग विलास के लिए खरीददारी करने आदि पर केंद्रित रहेगा. आपको मन एवं भावना पर संयम बनाए रखे. करियर के लिहाज से अनुकूल अवसर प्रदान करने वाला होगा. किन्तु धन मामलों मे प्रयासों को और तेज करना होगा.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह कारोबार में लाभ की उम्मीद है. नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रगतिशील समय है. आप सही अवसरों की पहचान कर उनका लाभ उठाने का प्रयत्न करें. कृषि एवं इससे संबंध उत्पादों के कारोबार में लाभ की उम्मीद है. छात्र वर्ग को पढ़ने में अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में आगे बढ़ना चाहिए. प्रियजन से मुलाकात तथा खर्च की संभावना है. इस समय आपको अन्य संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा. संबंधों में आत्मीय भाव आएगा. इस समय किसी प्रियजन के सामने आप अपने प्रेम प्रस्ताव को रख सकते हैं एवं सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है. आप अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान रखें.
हेल्थ- यह सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम गरम रहने की संभावना है. शरीर में छोटी मोटी तकलीफ हो सकती है. आप मानसिक तौर पर परेशान हो सकते हैं. विशेष रूप से सावधान रहें क्योंकि इस समय चोट लगने का अधिक डर है. आपको योग एवं ध्यान करना चाहिए. इससे आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करेगी.
लकीडेट- 11,12,16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह कोई झूठा वादा ना करें अन्यथा आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है.
उपाय- यह सप्ताह नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें. गले में विधारा जड़ धारण करें. भाई-बहन और परिवार के लोगों की मदद करें. किन्नरों का आशीर्वाद लें. रविवार को भैरव मंदिर में जाएं और दूध चढ़ाएं.
कर्क- यह सप्ताह आर्थिक तौर पर काफी अच्छा रहने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहने की संभावना है. नई जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है. छात्र वर्ग को अपेक्षित परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहेगी. ट्रेडिंग के कारोबार में लाभ होने की संभावना है. संतान की तरफ से शुभ समाचार की उम्मीद कर सकते हैं.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह आपका मन अन्य गतिविधियों में रुचि अधिक लेगा, जिसके कारण आप अपने विद्या अभ्यास पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आय एवं संपत्ति में वृद्घि होने की संभावना है. टूरिज्म, सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधित जातकों को यात्रा करनी पड़ सकती है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह आप महसूस करेंगे कि आप प्रेम संबंधों की हसीन दुनिया में सैर कर रहे हैं. प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल समय है. आप किसी प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं. डेटिंग पर जाने के लिए समय अच्छा है. आपके प्रेम संबंधों में कोई विरोधी अड़चन उत्पन्न कर सकता है. इस बात को ध्यान में रखकर चलें.
हेल्थ- यह सप्ताह आप अच्छे स्वास्थ्य का अहसास करेंगे. आप में चुस्ती स्फुर्ति का प्रमाण अधिक रहेगा. जीवन साथी का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. आंख तथा कान संबंधित समस्या रहने की संभावना है. इस समय आप गैर जरूरी बातों के कारण मानसिक तनाव महसूस न करें.
लकीडेट-13,14,17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें.
उपाय- यह सप्ताह जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटें. गले में अश्वगंधा की जड़ धारण करें. महा-मृत्युंजय मंत्र का जप करें और श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा करें. कुत्तों को खाना खिलाएं. शनिवार के दिन साबुत उड़द, काला कपड़ा, सरसो का तेल, लोहा और लकड़ी का कोयला दान करें.
सिंह- यह सप्ताह किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आएंगे, जिसका लाभ आपको निकट भविष्य में मिलेगा. पारिवारिक मामलों के कारण उत्पन्न होने वाले अवरोध आपके लिए चिंता का विषय बने रहेंगे. हिस्सेदारी के कार्य में विलंब होने की संभावना है. आप पारिवारिक सदस्यों की खुशी के लिए धन खर्च करेंगे.
सिंह- यह सप्ताह किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आएंगे, जिसका लाभ आपको निकट भविष्य में मिलेगा. पारिवारिक मामलों के कारण उत्पन्न होने वाले अवरोध आपके लिए चिंता का विषय बने रहेंगे. हिस्सेदारी के कार्य में विलंब होने की संभावना है. आप पारिवारिक सदस्यों की खुशी के लिए धन खर्च करेंगे.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह नौकरी परिवर्तन एवं स्थानांतरण की संभावना बन रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वयं को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखें. नौकरीपेशा जातकों को इस समय अपने सह एवं अधीनस्थ कर्मियों से अनजाना भय महसूस होगा. छात्र वर्ग को किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाने से बचना चाहिए.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह संबंधों के मामले में समय आपके अनुकूल है. आपको पारिवारिक विवादों से बचने की जरूरत रहेगी. आप पारिवारिक मामलों में समाधान लाने की नीति पर ध्यान केंद्रित करें एवं मामले को तूल देने से बचें. माता पिता के साथ अच्छे से व्यवहार करें, अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है.
हेल्थ- यह सप्ताह रक्तचाप संबंधित शिकायत रह सकती है. इस समय हृदय संबंधित रोगों एवं मधुमेह से पीड़ित जातकों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. आप निरंतर अपने स्वास्थ्य का निरीक्षण करवाएं. नियमित लहसुन की दो कली, मैथी दाना एक चम्मच एवं नीबू का सेवन करना चाहिए.
लकीडेट-13, 14, 17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह आपको गाड़ी चलाते समय सावधान रहना चाहिए. गाड़ी की गति को नियंत्रित रखें और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों से उचित दूरी बनाकर रखें.
उपाय- यह सप्ताह माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें. पिता का सम्मान करें और उनकी सेवा करें।प्राचीन धार्मिक स्थानों की सफ़ाई करें. कुष्ठ रोगियों के बीच दवा का वितरण करें. आदित्य स्तोत्रम का पाठ करें.
कन्या- यह सप्ताह किसी विद्वान व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है. संतान सुख मिलने की संभावना है. गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी, जो जातक रचनात्मक, मनोरंजन या कला जगत में कार्यरत हैं उनके लिए बहुत अनुकूल है. कोर्ट कचहरी कार्यों में सफलता मिलेगी. गुरु या बड़ों से सहयोग मिलेगा.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह व्यवसाय तेजी से विस्तार करेगा. इसके कारण आपकी कंपनी का टर्नओवर बढ़ेगा. आपका ग्राहक आधार भी मजबूत होगा. जमीन, मकान या अन्य अचल संपत्ति संबंधित कारोबार में जुड़े जातकों को काफी लाभ होने की संभावना है. आपको विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह प्रेम संबंधों में सुख शांति बनी रहने की संभावना है. यदि संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है तो इस समय तनाव खत्म होने की संभावना है. बच्चों की तरफ से मान सम्मान एवं प्रेम मिलने की संभावना है. दोस्तों की तरफ से उपहार मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत होंगे एवं आपसी समझ बढ़ेगी.
हेल्थ- यह सप्ताह आपको स्वास्थ्य अधिक परेशान नहीं करेगा. मानसिक व्याकुलता रहने की संभावना है. किसी अनजानी चिंता के कारण आप बेचैनी महसूस करेंगे. इस समय आप किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय न लें. ध्यान एवं योग करना चाहिए. इससे मानसिक शांति एवं अच्छा स्वास्थ्य दोनों मिलेंगे. एक बार तेल मालिश अवश्य कराएं.
लकीडेट- 11,12,16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. ऐसे शब्द ना बोलें जिससे किसी को ठेस पहुंचे.
उपाय- यह सप्ताह कुत्तों को रोटी और बिस्कुट खिलाएं. राहु बीज मंत्र का नियमित रूप से जप करें. नागरमोथा की जड़ धारण करें. जरुरतमंदों को रंगीन कंबल दान करें. शनिवार या मंगलवार को हनुमान मंदिर में पताका (झंडा) चढ़ाएं या लगाकर आएं.
तुला- यह सप्ताह आप हर मामले में बहुत विवेक के साथ आगे बढ़ेंगे. छात्र वर्ग को एकग्रता की कमी महसूस होगी. शेयर बाजार में सक्रिय जातक जल्दबाजी में किसी भी प्रकार निर्णय न लें. स्थायी संपत्ति संबंधी कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए सप्ताह काफी अनुकूल है.आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत रहेगी.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह शेयर बाजार, ब्याज, कमिशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है. यदि आप लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने होने की संभावना है. छात्र वर्ग को इस समय अभ्यास संबंधित चिंता अधिक रहेगी. यदि आप अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं तो नतीजे आपके अनुकूल आने की संभावना है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह अपने प्रियपात्र के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. छोटी छोटी बातों या गलतफहमी के कारण संबंधों में किसी भी तरह का तनाव उत्पन्न न होने दें. आप अपने प्रियपात्र के साथ सैर सपाटे पर जा सकते हैं.
हेल्थ- यह सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी. भौतिक सुखों एवं धन की प्राप्ति के लिए आप अपनी शारीरिक सीमा से बाहर जाकर प्रयास करेंगे, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. सोते समय एक गिलास मीठे गुनगुने गर्म दूध में एक चम्मच शुद्ध घी डालकर पीना चाहिए.
लकीडेट- 11,12,16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह आपके समक्ष संपत्ति से संबंधी कुछ अन्य मुद्दे भी उभर सकते हैं जो आपके लिए परेशानी उत्पन्न करने है. अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.
उपाय- यह सप्ताह गले में अनंतमूल धारण करें।मंगलवार के दिन रक्तदान करें. मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएं. प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें. यथा-शक्ति गाय की सेवा करें.
वृश्चिक- यह सप्ताह यदि आप मार्किटिंग, शिक्षण आदि क्षेत्र में कार्य रहे हैं तो आपके लिए समय अनुकूल है. आर्थिक लाभ होने की पूर्ण संभावाना है. छात्र वर्ग के लिए समय काफी अनुकूल है.आप भोगविलास का आनंद लेंगे. आप अपनी संप्रेषण कला के जरिये आगे बढ़ाने में सफल होंगे.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह नौकरी करने वालों और बिजनेस करने वाले दोनों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. नए लोगों से मिलकर लाभ में वृद्धि हो सकती है. आपको नौकरी में नए और बढ़िया आफर मिल सकते हैं. आपको पद प्राप्ति हो सकती है और यश में वृद्धि भी हो सकती है. करियर में अचानक आप एक ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. आप अन्य संसाधनों के माध्यम से निरंतर अपने प्रियजन के संपर्क में रहेंगे. आप अपने प्रियजन से मुलाकात करने में सफल होंगे. अपने परिचित, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें.
हेल्थ- यह सप्ताह आप स्वास्थ्य संबंधित मामलों राहत महसूस करेंगे. सिरदर्द, मौसमी बीमारियां एवं पेट संबंधी छोटी मोटी शिकायत रहने की संभावना है. यदि आप लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं, तो इस समय आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है एवं अच्छा तरीके से उपचार करवाएं.
लकीडेट-13,14,17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह शत्रुओं की ओर से तनाव की स्थिति प्रभावित कर सकती है या किसी प्रकार की चोट इत्यादि का डर रह सकता है.
उपाय- यह सप्ताह नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें. गर्दन में भारंगी की जड़ धारण करें. भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. ललाट पर केसर का तिलक करें. बरगद के पेड़ की जड़ मे दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी से तिलक करें.
धनु- यह सप्ताह आपको उच्च पदस्थ अधिकारियों, बड़े बुजुर्गों एवं अन्य लोगों का सहकार मिलेगा. सभी व्यक्तियों के साथ विनम्रता से पेश आएं. कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय परिचितों से लाभ की उम्मीद आप कर सकते हैं.आप धैर्य से काम लेकर आगे बढ़ें.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह अपने विद्या अभ्यास से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित करें एवं दोस्तों के साथ गैर जरूरी सैर सपाटा अभी रोक दें अन्यथा आपकी पढ़ाई पर बुरा असर पढ़ेगा. व्यवसायी जातकों का पैसा प्रवाह धीमी गति से चलेगा. शेयर बाजार में कुछ भी करने से पहले आपको नफे नुकसान के बारे में सोचना होगा.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह आपको पूर्व में बने प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी. भाई बंधु के साथ किसी मामले में चर्चा होने की संभावना है. इस समय अस्पष्ट संप्रेषण के कारण गलतफहमी उत्पन्न न हो.
हेल्थ- यह सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. आंख संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनको समय पर जांच करवानी चाहिए. इस समय आप किसी कारण चोटिल हो सकते हैं, सतर्क रहने की जरूरत है.
लकीडेट-13,14,17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह व्यवसायी जातकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि उनका धन किसी गलत जगह इस्तेमाल न हो.
उपाय- यह सप्ताह भगवान गणेश की नियमित रूप से पूजा करें और उन्हें दूर्वा एवं मोदक चढ़ाएं. श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्त्रोत का पाठ करें.
मकर- यह सप्ताह आर्थिक एवं वैवाहिक सुख के मामले में काफी उत्तम है. आप जोश एवं उत्साह को महसूस करेंगे. लेकिन इसका इस्तेमाल सही या गलत दिशा में करने संबंधी फैसला आपके हाथ में होगा. बड़े बुजुर्गों के साथ विनम्रता से पेश आएं अन्यथा आपके संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को सावधान रहकर कार्य करने की जरूरत है क्योंकि विरोधी किसी भी प्रकार की चाल चल सकते हैं. शेयर एवं सट्टा बाजार में निवेश करने वाले जातक यदि सोच समझकर निवेश करते हैं, तो उनको लाभ होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह प्रियजन से बार बार मिलने की तमन्ना रहेगी एवं आपकी मुलाकात सफल रहने की संभावना है. मन ही मन आपको प्रेम सुख एवं आत्मीयता का अहसास होगा. किसी नए स्थान पर मिलन मुलाकात की संभावना है. दोस्तों के साथ आपके रिश्ते अधिक मजबूत होंगे.
हेल्थ- यह सप्ताहआपका स्वस्थ्य नरम गरम रहने की संभावना है. आपको बाहर का खाना खाने से परहेज करना चाहिए. आपको अपने शरीर में जोश एवं उमंग दोनों महसूस होंगे. मौसमी सब्जियों पर आपको पूरा ध्यान दे. मानसिक शांति का अहसास होगा. आधे नींबू का रस और एक चम्मच शहद को एक गिलास गर्म पानी में मिला दें.
लकीडेट- 11, 12, 16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह अपने रिश्तों को गुप्त रखें, अन्यथा आपके सम्मान में कमी हो सकती है.
उपाय- यह सप्ताह नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं. धतूरे की जड़धारण करें. शनिवार की शाम को सरसों के तेल में दीपक जलाएं. पूरी श्रद्धा से जरूरतमंदों की मदद करें. धार्मिक स्थल की नियमित रूप से सफाई करें. प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें.
कुम्भ- यह सप्ताह आपके शत्रुओं का नाश होगा. खुशियां एवं मानसिक सुख-शांति देगा और लक्ष्मी प्रदान करेगा. अपने स्नान के जल में तीर्थ का जल मिलाएं. पारिवारिक सुख एवं सम्मान में वृद्धि होगी. कृषि या जमीन से संबंधित काम काज में आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
करियर /बिजनेस- यह सप्ताह नौकरीपेशा जातकों धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे एवं दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. जो जातक नौकरी परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. कमिशन के धंधे में फायदा होना की संभावना है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में उतार चढ़ाव की संभावना बहुत कम है. यदि संभव हो सके तो हर प्रकार के संबंधों में संप्रेषण पर अधिक बल दें, ताकि संबंधों में निरंतर जुड़ाव बना रहे. इस समय दोस्तों एवं भाईयों के साथ किसी भी तरह का वाद विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
हेल्थ- यह सप्ताह कमजोर, आलस एवं सुस्ती का अनुभव होने की संभावना है. बीमारी पर अधिक धन खर्च होने की संभावना है. स्वास्थ्य संबंधी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. संतान एवं जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आपको राहत महसूस होगी.
लकीडेट- 11,12,16
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह आपका किया गया परिश्रम सार्थक साबित होगा, जो लोग आपसे ईष्या रखते है.उनके प्रति क्रोध न करके बल्कि उन्हे बहिस्कार करने की कोशिश करें.
उपाय- यह सप्ताह कॅरियर में सफलता के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें. नीले पुष्पों से मां सरस्वती की आराधना-अभ्यर्चना करें.
मीन- यह सप्ताह कारोबार करने वाले को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. आप में आध्यात्मिकता का प्रमाण अधिक रहेगा. इस समय उच्च अधिकारियों एवं प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. नये सम्बंधों में सदभाव बढ़ने की भी संभावना है. आप की वाणी लोगो को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह आपके अच्छे कार्य को देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपको पदोन्नति, प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है. इससे आपका मनोबल मजबूत होगा. छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है. छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. स्कोलरशिप या आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह आपको संबंधों में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी. आपके वाणी व्यवहार के कारण किसी दूसरे व्यक्ति को मानसिक रूप से ठेस न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें. आप संबंधों को लेकर बिन बात चिंता कर सकते हैं.
हेल्थ- यह सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने की संभावना है. आप लापरवाही से बचें. आपको सावधान रहने की जरूरत रहेगी, क्योंकि आपको चोट लगने की संभावना है. विशेष रूप से ध्यान रखें. जो नेत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, उनको इस समय राहत मिलने की संभावना है.
लकीडेट-13, 14, 17
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- यह सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें. रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है.
उपाय- यह सप्ताह भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाए. गले में भारंगी की जड़ धारण करें. गुरुवार के दिन उपवास रखें. केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और केला खाने से परहेज करें. एक बोतल में काले कंचे भर कर रखें.
दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.-
9430669031
Rashifal posted by : Radheshyam kushwaha