16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal: इन पांच राशियों के लिए यह हफ्ता रहेगा शानदार, जानिए करियर, बिजनेस और रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा यह पूरा सपताह…

Aaj ka rashifal 3 Octoberr 2020, Mesh, Aries, Vrishabh, Taurus, Mithun, Gemini, Kark , Cancer, Singh, Leo, Kanya, Virgo, Tula, Libra, Vrishchik, Scorpio, Dhanu, Sagittarius, Makar, Capricorn, Kumbh, Aquarius, Meen, Pisces राशिवालों के लिए 4 अक्टूबर वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार इस सप्ताह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

मेष- इस सप्ताह किसी अच्छे प्रसंग के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा।आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. संतान संबंधित कार्य आगे बढ़ेंगे. किसी धार्मिक व्यक्ति से मिलकर आपको नयी दिशा भी मिल सकती है.

करियर/बिजनेस- इस सप्ताह आप साझेदारी व्यापार का विस्तार कर सकते है. इसके साथ ही इस सप्ताह में आपकी नितिनिपुणता के फलस्वरुप अपनी सफलता को और अधिक बढा सकते है. प्रबन्धण व नेतृ्त्व में सुधार करने से भी आय में वृ्द्धि होगी. इस स्थानान्तरण का कारण अधिकारियों से आपकी नाराजगी हो सकती है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक सुख-समृ्द्धि के लिए रहेगा. इस अवधि में परिवार के सदस्यों में महत्वपूर्ण विषयों पर एक मत नहीं हो पायेगें. इससे पारिवारिक उलझने बनी रहेगी. आप भी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के स्थान पर क्रोध भाव से काम लेगे. प्रेम सम्बन्धों के लिये उतम रहेगा. इससे पूर्व मित्रों में कमी के योग बन रहे है. माता से बिगड़ते संबन्धों को सुधारने का प्रयास करें.

हेल्थ- इस सप्ताह मुंह में छाले व गले में खराश ओर दर्द हो सकता है.घर परिवार की परेशानियों के चलते आप तनाव में ज्यादा रहें. इस कारण से भी स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है.पानी एवं अन्य लिक्विड जैसे फलों का ताजा जूस, दूध, दही, छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी का खूब सेवन करें, इनसे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है. शरीर की त्वचा एवं चेहरे पर चमक आती है. तथा शरीर की गंदगी पसीने और पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी- दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र पर बिना कारण फसादो से बचना चाहिए अन्यथा मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

उपाय- इस सप्ताह पीतल के लोटे में जल व गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें. प्रात: यह दूध मिश्रित जल पीपल वृक्ष पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें. यह उपाय 11 दिन तक लगातार करें. सोमवार से यह प्रयोग आरंभ करें आर्थिक लाभ निश्चित होगा.

वृषभ- आपके लिए मानसिक तौर पर शुभ साबित होगा. इसके कारण आपको बहुत ही सकारात्मक और नकारात्मक मामलों में अनुकूल मिलेगी. उतावलापन वाली प्रवीर्ती पर रोक लगाएं. आप धैर्य व साहस के साथ आगे बढ़ें. मातारानी की पूजा करें.

करियर/बिजनेस- आपको अपने अधीनस्थों का पूर्ण सहयोग आपके साथ बना हुआ है. भवन से जुडे़ व्यवसायिक कार्यो को आरम्भ करना सही रहेगा. आप को अप्रत्याशित लाभ हो सकते है. उन्नति को बढ़ाने के लिये आप को अपने अधिकारों को प्रसन्न रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए.

रिलेशनशिप- जीवन साथी सहयोग में कमी कर सकता है. परन्तु शीघ्र ही आप दोनों के संबन्ध वापस मधुर हो जायेगें. इस अवधि में आपका जीवन साथी अगर किसी विषय पर हठ करता है.

हेल्थ- सेहत अनुकूल रह सकती है. क्रोध में कमी रहने वाली है. आपकी स्फूर्ति बनी रहेगी. चोट इत्यादि लगने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है अत: किसी भी प्रकार के दु:साहसिक कार्यों से दूर ही रहना बेहतर होगा. पेट के नीचले हिस्से में अधिक दर्द भी रह सकता है. आपको नेत्र संबंधी परेशानियां अथवा कंधे में दर्द की शिकायत हो सकती है. बादाम, किशमिश, अंजीर, अखरोट आदि मेवा सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं इनका सेवन अवश्य करें.

लकीडेट- 06, 07, 10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- झगड़ों को जितना टाल सकते हैं. टालें अन्यथा आपको सबसे अधिक मानसिक यातना झेलनी पड़ सकती है.

उपाय- पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातुए डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर (ईषान) स्थान पर रखें. तथा ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र को 11 बार बोलें. ऊपरी बाधायें दूर होती है धन की वृद्धि होती है. नौकरी के अवसर मिलते है व्यापार में लाभ होता है.

मिथुन- कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए, तो कल के बारे में सोच कर आगे बढ़ें. इस समय फालतू खर्च से बचें एवं धन बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें. खूब पैसा कमाएं और पैसे का सदूपयोग करें. मन को जितना हो सके उतना एकाग्र और अंकुशित रखने की कोशिश करें. सूर्य देवता को ताम्बें के बर्तन में गुड़-चीनी, फूल मिश्रित जल से अर्ध्य दे, इससे जीवन में समस्त बाधाएं दूर होती है.

करियर/बिजनेस- शेयर बाजार में धन विनियोजन करने से बचे. आपको अपने जीवन साथी के साथ भ्रमण व पर्यटन के अवसर प्राप्त हो सकते है. आपको अपनी संतान को जो भी कहें, स्नेह भाव से कहें, बेवजह क्रोध व नाराज होने से बचें. व्यवसायिक व्यय अचानक से बढ़ सकते है. इन व्ययों पर नियन्त्रण रखने में आपको समय लगेगा.

रिलेशनशिप- माता- पिता से बिगडे़ हुये अपने संबन्धों को मधुर बनाने का प्रयास करते रहें. प्रेम संबन्धों के लिये यह अवधि अस्थिरता की स्थिति लेकर आयेगी. इस अवधि में अपने रिश्तों को गुप्त रखें, अन्यथा आपके सम्मान में कमी हो सकती है.

हेल्थ- त्वचा विकार अथवा वायु विकार आपको कष्ट पहुंचा सकते हैं. आप मौसमानुसार भोजन का सेवन करें और कोशिश करें कि गरिष्ठ भोजन कम ही लें. संतुलित आहार का अधिक उपयोग करें. आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य संबंधी किसी भी बात के लिये लापरवाही नहीं बरतें. तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन कम ही करें.

लकीडेट- 06, 07, 10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- आप गोल-गोल बातें करने वालों से बचें. जो भी कहना है उसे सीधे और स्पष्ट रुप से कहें और सुने. बुरे मित्रों की संगत से खुद को बचाकर रखें.

उपाय- पढ़ाई में एकाग्रता, ऊपरी बाधाओं मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें. झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें ‘श्रीराम’. तथा नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु, मोरि हरक कलेश विकार’. पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी, ऊपरी बाधायें दूर होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा.

कर्क- आप की प्रगति की संभावना है।वाहन, संपत्ति में खर्च की संभावना है. लेंन-देन के मामले में थोड़ा संभल कर रहना होगा. क्रोध के कारण मानसिक व्यवहार निराशा भरा रहेगा।साझेदारी के कामकाज में सफलता मिलेगी. आपको अपने लोगों के बीच अच्छे कार्य करने से प्रसिद्धि मिलेगी. प्रतिदिन सुबह तुलसी के पौधे में जल चड़ाकर धूप से अर्ध्य देकर ही घर से बाहर जाएं. सभी दिशाओं से उत्साह वर्धक समाचार प्राप्त होंगे.

करियर /बिजनेस- आपके स्वभाव में बढी हुई क्रोध व उतेजना की स्थिति सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्रों के लिये उचित नहीं है. आकस्मिक व्यय बढेगें. भूमि – भवन संबधी क्षेत्रों से जुडे काम बनेगें. आपकी आय के साधनों का विस्तार होगा. आपको आत्मविश्वास की कमी की स्थिति से गुजरना पड सकता है.

रिलेशनशिप- शुभ कार्यो को करने में अडचनें आपके पारिवारिक कार्यो की शुभता को प्रभावित कर सकती है. इस सप्ताह में आपके अपने छोटे भाई बहनों से संबन्ध मधुर हो सकते है. मित्रों का सहयोग भी इस अवधि में आपको मिलेगा. प्रेम संबन्धों के लिये परिस्थिती आपके पक्ष में रहेगी.

हेल्थ- किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपको थका सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य का खयाल रखना जरूरी होगा. वाहनादि सावधानी से चलाएं और दुर्घटनाओं को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. विपरीत परिस्थितियों को बुद्धिमता से झेलने का विश्वास अपने अन्दर पैदा करें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. गुड़ का सेवन करना स्वादिष्ट एवं गुणकारी होगा. दिन भर में यथासम्भव पानी अवश्य पीयें.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- सकारात्मक सोच को बनाए रखें और तनाव से बचें. अपनी लाइफ स्टाइल को थोड़ा बदलने की कोशिश करें.

उपाय- अपने मकान की छत पर यदि पुराने सरिये, लोहे का समान, टीन, कनस्तर या प्लास्टिक के डिब्बे हो तो फौरन हटाये वरना शनि का दुश्प्रभाव रहेगा. आलस्य के कारण बच्चे पढ़ नहीं पायेंगे. दरिद्रता रहेगी. घर में शराब व नशा के कारण स्वास्थ्य गिरेगा.

सिंह- समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. मानसिक तौर पर ऊर्जावान बनने का प्रयत्न करेंगे एवं जीवन में मधुरता लाने के प्रयास आप करेंगे. मनोरंजन में समय व्यतीत करेंगे और पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगागलत दिशा और सलाह से सावधान रहें. शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड चना बांटने और मां लक्ष्मी की मूर्ति पर सुंगधित धूप अगरबत्ती को जलाने और उन्हें चड़ाने से कार्य क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होती रहती है.

करियर/बिजनेस- आप यदि शेयर बाजार में निवेश की सोच रहें हैं तो सोच – विचारकर ही निवेश करें. आप गलत तरीकों से आय को बढ़ाने की सोच सकते हैं. व्यवसायियों के लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा. विशेषरुप से अपना व्यवसाय पार्टनरशिप में करते हैं. कार्यक्षेत्र में असंतोष पैदा हो सकता है.

रिलेशनशिप- आपकी वाणी में कटुता का भाव रहने की संभावना बनती है. आपके जीवनसाथी के साथ संबंधों में कड़वाहट रह सकती है अथवा जीवनसाथी का व्यवहार कुछ रहस्यमयी हो सकता है. बच्चों की ओर से कुछ चिन्ता हो सकती है. पिता-पुत्र में मतभेद हो सकते है. संबंधों में वृद्धि रहेगी परन्तु बाद में के दिनों में कुछ कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है. आपका साथी अकारण किसी के कहने में आकर आपके प्रेम पर अंगुली उठा सकता है.

हेल्थ- स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूलता लिए हुए है. मौसम जनित बीमारियों से आपको परेशानी होती है तो आपकी सेहत शीघ्र ही सुधर जाएगी. यदि आप किसी पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो आपको उससे छुटकारा मिल सकता है. आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम फलदायी रहेगा. शक्ति वर्धक पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में करना बेहतर रहेगा. ठंडी चीजें जैसे आइस क्रीम, ठन्डे पेय एवं बासी भोजन का सेवन ना करें.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखे. टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है.

उपाय- घर में देवी के चित्र के आगे स्नान कर प्रात: लाल वस्त्र की ज्योति जलाने से व सायं सफेद वस्त्र या काटन की ज्योति जलाने से शीघ्र विवाह होता है. व्यापार में विशेष लाभ होता है. ऊपरी बाधायें फौरन दूर होती हैं.

कन्या- व्यवसाय व आर्थिक उन्नति आपके केंद्र में रहेगी. आपकी तर्कशक्ति भी अच्छी रहेगी. प्रतिकूल प्रवृत्तियों से दूर रहने और दुर्घटना से बचें. आपके तमाम कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे. कार्य बोझ से आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे. यदि कोई व्यक्ति तमाम इलाज के बाद भी बीमार रहता है तो पुष्य नक्षत्र में सहदेवी की जड़ उसके पास रखिये. रोग दूर लगेगा.

करियर /बिजनेस- साझेदारी क्षेत्रों में सावधानी के साथ कार्य करना उचित रहेगा अन्यथा आपके अधिकारों का हनन होने की संभावनाएं बन रही है. सहयोगी आपके काम का श्रेय ले सकते है. इसके अतिरिक्त इस समय में अपनी मेहनत के अनुरुप आय पाने के लिये आप को अपने प्रयास नहीं छोड़ने है. जांब में बदलाव कर सकते है.

रिलेशनशिप- इस समय में अगर आप अपने प्रेम संबन्धों को विवाह में बदलने की सहमति अपने परिवार से लेने वाले है, तो अभी कुछ समय आपको रुकना उचित रहेगा, इससे पहले प्रयास करना जल्दबाजी हो सकती है. इस समय में बन रहे नये रिश्तों के लम्बे समय तक चलने की संभावनाएं कम ही है.

हेल्थ- कुछ घरलू मामलों को लेकर मानसिक कष्ट और थकावट रह सकती है. अपने माता पिता के स्वास्थ्य का खयाल रखना भी जरूरी होगा. आंख की पीड़ा हो सकती है. बच्चे, बूढ़े लोग एवं औरतें खास ध्यान रखें, तापमान के बढ़नें से डायबिटीज, उच्च रक्त चाप एवं हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी. मोटापा कम करने के लिए सुबह सुबह भूखे पेट एक गिलास गुनगुने जल में एक नींबू का रस एवं एक चम्मच शहद डाल कर पीयें.

लकीडेट- 06, 07, 10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- अपनी जुबान पर नियंत्रण भी रखना चाहिए. झूठ का सहारा ना ले क्योंकि जब सच सामने आएगा.

उपाय- बुध स्तोत्र का पाठ करने से एवं गणेश जी को मूंग के लड्डू चढ़ाने से आजीविका की प्राप्ति शीघ्र होती है.

तुला- नया कार्य शुरू करने के लिए बनाई हुई योजनाओं को अमल में लाने का श्रेष्ठ समय है. चिंतन से आपके मन को शांति मिलेगी. विदेश यात्रा के लिए अनुकूल परिस्थिति है. लग्नोत्सुक जातकों को योग्य जीवनसाथी मिलने की संभावना प्रबल होगी. समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से पितृ दोष का नाश होता है, घर में शांति बनी रहती है, बुरे स्वप्न नहीं आते है और सभी प्रकार के रोगों से भी छुटकारा मिलता है.

करियर/बिजनेस- शेयर बाजार में धन नियोजन से लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है. व्यापार में साझेदार अधिक प्रभावी रहेगें. इस समय आय क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव बने रहेगें. आपको अपनी मेहनत के अनुसार आय प्राप्त करने में मुश्किलें बनी रहेंगी. आपको अपनी योग्यता के अनुसार लाभ प्राप्त हो पायेगें. नौकरी के क्षेत्र में आपके सम्मान में कमी हो सकती है. नौकरी के क्षेत्र में बाधाएं बनी रहेगी. इसका एक कारण आपके सहयोगी भी रहेंगे.

रिलेशनशिप- व्यवसायिक व्ययों में आप नियन्त्रण लगाने में सफल रहेगें. परन्तु सभी व्यवसायिक व्यय नियन्त्रण आ जायेगा. संतान सुख में वृ्द्धि होगी. संतान कि प्रतिक्षा कर रहे दंपतियों की इच्छा पूरी हो सकती है. आपकी मित्रता प्रेम संबन्ध में बदल सकती है. आपके प्रेम सम्बन्ध विवाह का रुप ले सकते है.

हेल्थ- थकान जैसी दिक्कतें ही परेशान करेंगी. लम्बी व्याधियों से ग्रसित लोगों को कुछ परेशानी रह सकती है. आप अपनी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे. आप कुछ योग, व्यायाम, जिम या मेडिटेशन जैसे एक्टीविटी इत्यादि में जाने का मन बनाएंगे. एक गिलास गरम दूध में हल्दी पाउडर डाल कर पीने से थकावट में तुरंत आराम मिलेगा.

लकीडेट- 06, 07, 10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- आप किसी भी बुरी लत से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे को अपना साथी न बनने दें.

उपाय- सूखे नारियल के अंदर घी व खांड भरकर सुनसान जगह में स्थित चीटियों के बिल के अंदर गाड़ने से तत्काल ग्रह शांति होती है.

वृश्चिक- व्यापारियों को व्यवसाय में लाभ होगा. उधार में दिया धन वापिस आएगा. नौकरी करने वाले जातकों की पदोन्नति की संभावना है. परिवार में आनंदपूर्वक माहौल बनेगा. सरकारी कामकाज पूरे होंगे. व्यापार संबंधित काम से बाहर जाएंगे. विवाह इच्छुक जीवनसाथी की खोज में सफल रहेंगे. प्रतिदिन घर से बाहर काम पर जाते समय अपनी मां अथवा पत्नी के हाथ से थोड़ा मीठा दही या कुछ भी मीठा जैसे एक चुटकी चीनी ही खाकर बाहर जाये, सर्वत्र सफलता मिलेगी.

करियर /बिजनेस- आपकी आय प्राप्ति के क्षेत्र कुछ समय के लिये बाधित होने के बावजूद लाभ देने में सक्षम रहेगें. इस समय में आपके लिये उचित रहेगा, कि आप अपने कार्यो में लगन से कार्यरत रहे. कार्यो को पूरा करने के लिये आपको एक से अधिक बार प्रयास करने पड़ सकते है. आपको साझेदारी क्षेत्रों में महिलाओं का सहयोग आपकी सफलता में वृ्द्धि करेगा.

रिलेशनशिप- आपके जीवन साथी के स्वभाव में मधुरता की कमी रहेगी. दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिये आपको अपने प्रयासों में ओर अधिक वृ्द्धि करना उचित रहेगा. आपके क्रोध करने से आपके परिवार की शान्ति में कमी रहने कि सम्भावना बन रही है. इस अवधि में अपनी धैर्य शक्ति में वृ्द्धि करने पर स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सकता है.

हेल्थ- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अपनों को लेकर चिंता रह सकती है. रूप से श्वास से संबंधी परेशानी अधिक रहने वाली है और त्वचा में खुजली रह सकती है. छोटे बच्चों को मौसमी बुखार की शिकायत रह सकती है साथ ही संक्रमण की आशांका भी बनी हुई है अत: साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें. नहाने से पूर्व, सोने से पूर्व एवं भोजन के पश्चात् मूत्र त्याग अवश्य करना चाहिए. यह आदत आपको कमर दर्द, पथरी तथा मूत्र सम्बन्धी बीमारियों से बचाती है.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी- दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- आप क्रोध में गलत निर्णय ले सकते हैं. बेहतर है किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेकर कोई निर्णय लें.

उपाय- हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.

धनु- आप में नये जोश का संचार होगा.दूसरों की इच्छापूर्ति के लिए आप हर कोशिश करेंगे. इसमें आपको आनंद की प्राप्ति होगी. आप व्यक्तिगत सम्बंधों को मजबूत बनाएंगे.विकास करने के लिए प्रेरित होंगे और हर अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे.शनिवार के दिन सरसों के तेल और काली उरद के दान देने से सभी बाधाएं दूर हो जाती है.

करियर/बिजनेस- व्यवसाय के कई क्षेत्रों में आपको प्रशिक्षण व ज्ञान की कमी महसूस हो सकती है. आपको विशिष्ठजनों के अनुभव का लाभ सरलता से प्राप्त हो पायेगा. मेहनत में कमी करने से बचें. इससे भी आपकी आय में कमी के योग बन रहे है. इससे बचने के लिये आप पूरी लगन से अपने कार्यो को पूरा करने के लिये प्रयासरत रहें.

रिलेशनशिप- पारिवारिक सुख- समृ्द्धि में वृ्द्धि होगी. इस अवधि में परिवार में वृ्द्धि के योग बने हुए है. आप ग्रहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को पूरा करने में संलग्न रहेगें. दांपत्य जीवन में इससे पूर्व बने मतभेद की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है. व्यय संतान विषयों पर अधिक रहेगें. इसके अतिरिक्त मित्र, विपरीत लिंग तथा प्रेम संबधों पर आप के व्यय अधिक रहेगें.

हेल्थ- इस समय कुछ संक्रमण होने की संभावना बनी हुई है स्वास्थ्य का ख्याल रखें. अत: साफ सफाई का ध्यान रखें. महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. हाथ पैरों में खिंचाव व दर्द रहेगा. सरसों, तिल या अन्य औषधीय तेल की मालिश नित्यप्रति करने से वात विकार,थकावट नहीं होती है0 त्वचा सुन्दर,दृष्टि स्वच्छ एवं शरीर पुष्ट होता है.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- कुटुंब के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें. नकारात्मक मानसिकता न रखें. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें.

उपाय- नित्य श्री गणेश जी की पूजा करके उनके मंत्र ‘श्री गं गणपतये नमः’ का जप करने से सभी प्रकार की परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है.

मकर- इस समय में आपके संयम की परीक्षा होगी. आप वर्तमान जो भी कार्य करेंगे, उसे और बेहतर करने के लिए उत्साहित होंगे. आशावादी एवं तर्कवादी स्वभाव दोनों खुलकर सामने आएंगे. पढ़ाई में इच्छित सफलता पाने के लिए मेहनत ज़्यादा करनी पड़ेगी. परिवार में आनंदमय माहौल रहेगा. कर्जे से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल का दान दें.

करियर/बिजनेस- आप अपने सहयोगियों पर अधिक विश्वास करने से बचें. आप को प्रबन्धन के कार्य करने से बचना चाहिए. इस समय में त्रुटियां हो सकती है. नौकरी बदलाव को लेकर आप प्रयास कर सकते है.

रिलेशनशिप- पारिवारिक सुख -शान्ति की आपको तलाश रहेगी. इस अवधि में अपनी शब्दों पर नियन्त्रण रखने पर आपको कुछ हद तक परिवार में शान्ति बनाये रखने में सफलता प्राप्त हो सकती है. अचानक कुछ बदलाव होने से आपकी हर्ष प्राप्ति के योग बन सकते है.

हेल्थ- सेहत में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. मौसम का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा. नेत्र संबंधी तकलीफ परेशान कर सकती है. आपको अपने खान-पान पर संयम रखना चाहिए, क्योंकि इस समय आप बाहरी खान-पान के चलते शारीरिक रूप से दिक्कत में आ सकते हैं. पेट में गैस और अपच की शिकायत बन सकती है. चीनी एवं नमक का अधिक मात्रा में प्रयोग में ना ले, ये डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोगों का कारण हैं.

लकीडेट- 06, 07,10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- यदि आप प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं तब आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए. आंख मूंदकर कोई भी सौदा नहीं करें.

उपाय- दुकान खोलते ही पांच अगरबत्ती से पूजन करने से व्यवसाय में उन्नति होती है.

कुम्भ- इस समय आप विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे. नौकरी में बदली की संभावना है आ सकती है. आपकी महत्वाकांक्षाओं को गति मिलेगी. किसी भी कार्य को करने के लिए भरपूर साहस एवं उत्साह होगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय सामान्य है. विवाहित जातक वैवाहिक सुख का आनंद ले पाएंगे. मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.

करियर /बिजनेस- आय क्षेत्र बाधित होने के कारण आपको पूर्ण फल देने में समर्थ रहेगें. आय क्षेत्रों का पूरे लाभ पाने के लिये कार्यो में त्रुटियों को लेकर सतर्क रहें. आत्मविश्वास की कमी के योग भी आपके कार्यो में गलतियां कर सकती है. इस कमी को दूर करने का प्रयास कर्रें. सहयोगी इस अवधि में आपको अपन पूरा सहयोग देगे. आप नौकरी में बदलाव का प्रयास कर सकते है.

रिलेशनशिप- आपके रिश्तेदारों व मित्रों से संबन्धों में खटास आ सकती है. मित्र संबन्धों में अहमं भावना को लाना उचित नहीं रहेगा. परिवार व दोस्तों के साथ आप यात्रा पर जा सकते है. अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे और अपने परिवार, मित्रों आदि से निकटता बढ़ सकती है. परिवार से जुडे़ किसी बडे़ निर्णय लेने से बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. जीवन साथी के साथ इस अवधि में सौम्यता का व्यवहार करें. तथा अपने क्रोध पर नियन्त्रण रखने का प्रयास भी उचित रहेगा.

हेल्थ- स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना उचित होगा. खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा. इस दौरान आपकी व्यर्थ के कामों में फंसे रहने की चेष्टा रहेगी. इन सब बातों के कारण आप व्यर्थ में परेशान रह सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए अधिक आत्मविश्वासी न बनें. कुछ देर सूर्य की धूप में बैठ कर सरसों, बादाम आदि के तेल से मालिश करें सूरज की किरणों से विटामिन डी मिलता है, जिससे हड्डियों की मजबूती एवं ताकत के लिए बहुत जरुरी होता है. नित्य मालिश अवश्य करें.

लकीडेट- 06, 07, 10

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें. रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है.

उपाय- गणपति को दूर्वा और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर श्री लक्ष्मी के चित्र के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं कभी धनाभाव नहीं होगा.

मीन- इस सप्ताह नौकरी, व्यवसाय के लिए शुरुआत का दौर लाभप्रद रहेगा. प्रिय पात्र के साथ यादगार पल बिताएंगे. आध्यात्मिकता की ओर ज़्यादा झुकाव रहेगा. संभव हो तो किसी के साथ पैसों का व्यवहार न करें. घर में तुलसी का पौधा लगाकर वहां पर संध्या के समय रोजाना घी का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी उस घर से कभी भी नहीं जाती है.

करियर/बिजनेस- अपनी नेतृ्त्व योग्यता से अपनी टीम को उसके निर्धारित लक्ष्यों तक ले जाने में सफल रहेगें. उच्चाधिकारी की परेशानियों के चलते आपकी पदोन्नति स्थगित हो सकती है. इसके रहते आप अपने अधिकारियों को नाराज होने का कोई मौका न दें. वरिष्ट इस अवधि में अपने फायदे की बात करेगें. आपके रुके हुए कार्य पूरे होगें. आय क्षेत्रों में सफलता व उन्नति की स्थितियां बनेगी. प्रयास करने से पदोन्नति की संभावनाएं भी बन सकती है.

रिलेशनशिप- अपनी नेतृ्त्व योग्यता से अपनी टीम को उसके निर्धारित लक्ष्यों तक ले जाने में सफल रहेगें. उच्चाधिकारी की परेशानियों के चलते आपकी पदोन्नति स्थगित हो सकती है. इसके रहते आप अपने अधिकारियों को नाराज होने का कोई मौका न दें. वरिष्ट इस अवधि में अपने फायदे की बात करेगें. इस समय में वरिष्टों के अनुभव का लाभ आपको नहीं मिल पायेगा. आपके रुके हुए कार्य पूरे होगें. आय क्षेत्रों में सफलता व उन्नति की स्थितियां बनेगी. प्रयास करने से पदोन्नति की संभावनाएं भी बन सकती है.

हेल्थ- स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं. किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोधी के कारण दिमागी तनाव भी रह सकता है. अत: बेवजह यात्राएं करना भी ठीक नहीं होगा. जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है. किसी कानूनी मामले में पड़कर चिंता करना भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभावी होगा. सुबह उठ कर पार्क आदि में घूमने जायें,तेज कदमों से चलें या दौड़ लगायें.

लकीडेट- 04, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- श्वास संबंधी दिक्कत हो सकती है इसलिए धूल मिट्टी से स्वयं को बचाए रखें.

उपाय- प्रातः काल गणेश जी को श्वेत दूर्वा अर्पित करके घर से बाहर जायें. इससे आपको कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी.

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Rashifal posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें