19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Rashifal 2021 (01-31 March): इस माह मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ का बदलेगा भाग्य, इन्हें जॉब में मिलेगी तरक्की, देखें मेष से मीन तक का मासिक राशिफल

Monthly Rashifal 2021, Monthly Horoscope, Masik Rashifal, 01 March To 31 March 2021: करियर (Monthly Career Rashifal), बिजनेस (Monthly Business Rashifal), जॉब (Monthly Job Rashifal) के लिहाज से कैसा रहेगा मार्च महीना (01 मार्च से 31 मार्च तक). मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों कि कितनी बढ़ेगी इनकम या किस षडयंत्र का होना पड़ सकता है शिकार. आइए जानते हैं मार्च का मंथली राशिफल (Monthly Rashifal)....

Monthly Rashifal 2021, Monthly Horoscope, Masik Rashifal, 01 March To 31 March 2021: करियर (Monthly Career Rashifal), बिजनेस (Monthly Business Rashifal), जॉब (Monthly Job Rashifal) के लिहाज से कैसा रहेगा मार्च महीना (01 मार्च से 31 मार्च तक). मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों कि कितनी बढ़ेगी इनकम या किस षडयंत्र का होना पड़ सकता है शिकार. आइए जानते हैं मार्च का मंथली राशिफल (Monthly Rashifal)….

मेष मासिक राशिफल (Mesh Masik Rashifal) (Aries Monthly Horoscope)

मेष (Mesh Monthly Rashifal): व्यापार के लिहाज से यह महीना आपको बेहतर परिणाम देगा. अपने काम को विस्तार करने के लिए आप लोन ले सकते हैं. आपके महत्वपूर्ण संपर्क इस दौरान आपके काम आएंगे. मीडिया और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को इस महीने बहुत लाभ होने की संभावना है. पदोन्नति के भी अवसर मिलेंगे.

वृष मासिक राशिफल (Vrishabh Masik Rashifal) (Taurus Monthly Horoscope)

वृष (Vrishabh Monthly Rashifal): यदि आप वकालत से जुड़े हुए हैं तो आपको इस महीने काफी प्रसिद्धि मिल सकती है. आप के योगदान को लेकर ऑफिस में चर्चा होगी और प्रशंसा भी की जाएगी. विद्यार्थियों के लिए यह महीना कड़ी मेहनत वाला होगा. सफलता पाने के लिए उन्हें. खूब मेहनत करनी पड़ेगी. सहकर्मियों के सहयोग से आप कार्य क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखेंगे. आलस्य और निराशा भरे विचार इस माह नहीं आने दें.

मिथुन मासिक राशिफल (Mithun Masik Rashifal) (Gemini Monthly Horoscope)

मिथुन (Mithun Monthly Rashifal): इस माह आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. लेकिन, रुके हुए कार्य दोबारा से शुरू कर पाएंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य से काफी प्रसन्न रहेंगे. नौकरी का नया प्रपोजल आपको मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो आपके लिए महीना का अंतिम सप्ताह बेहद लाभकारी हो सकता है. अपने व्यापार को शुरू करने का विचार भी इस माह कर सकते हैं.

कर्क मासिक राशिफल (Kark Masik Rashifal) (Cancer Monthly Horoscope)

कर्क (Kark Monthly Rashifal): करियर के लिहाज से यह समय आपके लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको जबरदस्त परिणाम मिलेगा. पदोन्नति की पूरी संभावना है. ऑफिस के कार्य से दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में आप इस माह भाग्यशाली रहेंगे. आय में बेहतर वृद्धि होगी. हालांकि खर्च की अधिकता भी रहेगी. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.

सिंह मासिक राशिफल (Singh Masik Rashifal) (Leo Monthly Horoscope)

सिंह (Singh Monthly Rashifal): जॉब में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. इंजीनियरिंग लाइन से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. वहीं, काम में भी तेजी आ सकती है. अपने व्यापार के विस्तार की योजना बना सकते हैं. यदि आप शेयर मार्केट से जुड़े हैं तो अचानक धन लाभ हो सकता है. हालांकि, आप कर्ज से परेशान रहेंगे. स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

कन्या मासिक राशिफल (Kanya Masik Rashifal) (Virgo Monthly Horoscope)

कन्या (Kanya Monthly Rashifal): तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को इस माह बेहतर मौका मिलेगा. यदि आप उधमी है तो सरकार आपको प्रोत्साहन दे सकती है जिससे आपका कैरियर ऊंचाईयों पर जा सकता है. व्यापारिक भागदौड़ इस महीने ज्यादा रह सकती है जिसके कारण परिवार को भी समय कम दे पाएंगे. जॉब में षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं. हालांकि, आपको अपने कर्म पर भरोसा रखना होगा.

Also Read: Weekly Rashifal (28 Feb To 06 March 2021): मेष से मीन तक के लिए करियर, बिजनेस, सेहत और Love Life के लिहाज से कैसा होगा ये सप्ताह
तुला मासिक राशिफल (Tula Masik Rashifal) (Libra Monthly Horoscope)

तुला (Tula Monthly Rashifal): यदि आप आईटी क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपकी सैलरी अच्छी बढ़ने की संभावना है. अन्य क्षेत्र के लोगों को भी इस माह सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को इस महीने काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. जॉब में स्थानांतरण की संभावना है. इस महीने व्यापार से आपको लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, धन की समस्या पूरे महीने बरकरार रहेगी.

वृश्चिक मासिक राशिफल (Vrischik Masik Rashifal) (Scorpio Monthly Horoscope)

वृश्चिक (Vrischik Monthly Rashifal): आप अपने कामकाज को लेकर काफी गंभीर रहेंगे. कला व साहित्य से जुड़े लोगों को इस माह पुरस्कार मिलने की संभावना है. दफ्तर में आपसे कोई छल कर सकता है. आपको इस महीने ओवरटाइम ज्यादा करना पड़ सकता है और इसका शुभ परिणाम भी आपको इस माह मिल सकता है.

Also Read: March 2021 Vrat And Festival: मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली समेत पड़ रहे कई व्रत-त्योहार, देखें पूरी सूची, जानें तिथि व महत्व
धनु मासिक राशिफल (Dhanu Masik Rashifal) (Sagittarius Monthly Horoscope)

धनु (Dhanu Monthly Rashifal): कोई नया कार्य इस महीने शुरू करने का मन बना सकते हैं. दफ्तर में आपके ज्ञान की प्रशंसा होगी. 11 से 16 मार्च के बीच आपको जॉब में उपलब्धि मिल सकती है. जॉब परिवर्तन की संभावना है. कुछ नया और रचनात्मक कार्य इस माह करने के लिए प्रेरित होंगे. मिले हुए अवसर को हाथ से जाने ना दें.

Also Read: Rashi Parivartan March 2021: सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मार्च में, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि को होगा जबरदस्त लाभ
मकर मासिक राशिफल (Makar Masik Rashifal) (Capricorn Monthly Horoscope)

मकर (Makar Monthly Rashifal): इस माह आप सभी कार्य समय पर कर पाएंगे. हालांकि जॉब में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती है. कार्यक्षेत्र में कोई आपसे जलन की भावना रख सकता है. कोशिश करें कि ऑफिस की राजनीति से दूर रहे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होगा. परीक्षा परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं.

कुंभ मासिक राशिफल (Kumbh Masik Rashifal) (Aquarius Monthly Horoscope)

कुम्भ (Kumbh Monthly Rashifal): करियर और शिक्षा के लिहाज से यह माह मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है. महीने की शुरुआत में आपको कोई बड़ी डील मिल सकती है. यदि आप कोई इंटरव्यू दिए हैं तो इसमें आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है. इस महीने पैसे की तंगी रहेगी. हालांकि, व्यापार में लाभ होगा. नए अवसर मिलेंगे उसे हाथ से जाने ना दें.

मीन मासिक राशिफल (Meen Masik Rashifal) (Pisces Monthly Horoscope)

मीन (Meen Monthly Rashifal): मीन राशि के जातकों के लिए यह महीना व्यापार के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. इस माह बड़े अधिकारी आपके विचार से सहमत रहेंगे और महत्व देंगे. विद्यार्थी इस माह अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. समय उनके लिए अनुकूल है. सरकारी नौकरी के जातकों को अचानक कठिन काम सौंपा जा सकता है. ऑफिस से जुड़ी महत्वपूर्ण यात्रा करनी पड़ सकती है. पदोन्नति की संभावना है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें