Monthly Dhanu Rashifal February 2022: फरवरी माह का धनु राशिफल, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें

धनु राशि वालों के लिए फरवरी 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं मासिक राशिफल

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 11:40 AM

सभी लोग जानना हैं कि साल का दूसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का दूसरा महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

पारिवारिक जीवन :

यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा व बुरा दोनों रहेगा. यदि घर में कोई बुजुर्ग है तो उनके यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है लेकिन इस माह उन्हें कहीं बाहर जाने देने से बचे. साथ ही उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहे.

व्यापार व नौकरी:

व्यापारी माह के तीसरे सप्ताह में लेनदेन के समय सावधानी बरते. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग इस माह थोड़ा सतर्क रहे क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे अवसर आएंगे जो दिखने में तो लोक-लुभावने लगेंगे लेकिन बाद में यह आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध होंगे. सरकारी कर्मचारी भी इस माह अपने काम को लेकर सतर्क रहे क्योंकि किसी बड़े अधिकारी या रसूख प्राप्त व्यक्ति के द्वारा आपके काम में बाधा डाली जाएगी.

शिक्षा व करियर :

फैशन या मीडिया के क्षेत्र में है तो यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा और कुछ ऐसे अवसर हाथ में आएंगे जो सामान्य तो लगेंगे लेकिन उन पर काम करने से आपको आगे के लिए एक अच्छा अनुभव मिलेगा. यह माह पत्रकारों के लिए शुभ है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोग प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रह सकते है. यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस माह थोड़ा सावधान रहे क्योंकि किसी अपने के द्वारा आपको भ्रम में डालने का प्रयास किया जाएगा.

प्रेम जीवन :

यदि आपकी अपने प्रेमी के साथ विवाह की बात चल रही है तो वह अटक सकती है. घर के किसी सदस्य को आपका रिश्ता मंजूर नहीं होगा और उसके द्वारा इसमें दरार डालने का प्रयास किया जाएगा. सिंगल लोगों का अपने ही किसी दोस्त के परिवार के किसी सदस्य पर आकर्षण का भाव आएगा लेकिन वे उनसे कह नहीं पाएंगे.यदि आप विवाहित है तो यह माह आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा. दोनों साथ मिलकर अपने परिवार वालों के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.

स्वास्थ्य जीवन :

माह के पहले सप्ताह में गले की खराश या खिचखिच से संबंधित समस्या रह सकती है. इसके लिए रात को सोने से पहले चाय पत्ती को पानी में उबालकर पिएंगे तो बेहतर रहेगा. माह का दूसरा और चौथा सप्ताह तो ठीक रहेगा लेकिन तीसरे सप्ताह में कोई दुर्घटना घटित हो सकती है, इसलिये सावधान रहे.आपका कोई अपना या मित्र आपसे ऐसी बात कहेगा या साँझा करेगा जिस कारण मानसिक तनाव रह सकता है.

शुभ अंक :- 6

शुभ रंग :- हरा

उपाय

प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु को पूजन करे था रोटी मे़ गुड़ डालकर गाय को खिलाए प्रत्येक गुरुवार को

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Next Article

Exit mobile version