Sagittarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: धनु राशि वालों के प्रेम संबंध में अड़चन आ सकती है, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Sagittarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: दिसंबर 2024 का दूसरा सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आएगा. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: धनु राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
धनु- इस सप्ताह व्यक्तिगत जीवन में परेशानियों की वजह से तनाव बढ़ेगा हालांकि ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है.नौकरीपेशा जातक अगर पूरी लगन और निष्ठा के साथ काम करेंगे, तो यह सप्ताह उनके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.कुछ भी बोलने से पहले अच्छे से सोचें और फिर बोलें.
कैरियर /बिजनेस- आपका मन अन्य गतिविधियों में रुचि अधिक लेगा, जिसके कारण आप अपने विद्या अभ्यास पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे.प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनको अधिक मेहनत करने की जरूरत है.आय एवं संपत्ति में वृद्घि होने की संभावना है. टूरिज्म, सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधित जातकों को यात्रा करनी पड़ सकती है. इस क्षेत्र से जुड़े जातकों को यात्रा के दौरान तकलीफ न हो.इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा.
रिलेशनशिप- आप महसूस करेंगे कि आप प्रेम संबंधों की हसीन दुनिया में सैर कर रहे हैं. प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल समय है.आप किसी प्रियजन के सामने अपने प्रेम का प्रस्ताव रख सकते हैं. डेटिंग पर जाने के लिए समय अच्छा है. आपके प्रेम संबंधों में कोई विरोधी अड़चन उत्पन्न कर सकता है.इस बात को ध्यान में रखकर चलें.
हेल्थ- इस सप्ताह अनियमित भोजन टालें और बहुत सारा पानी पीएं.साथ ही यात्रा के दौरान और सावधान रहें.मानसिक व्यग्रता,मूत्राश्य से सम्बंधित तकलीफें सता सकतीं हैं.अपने आरोग्य से जुडी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए स्वयं अपने आरोग्य से जुडी चिंताओं को ज़रा हल्का करें.इस समय आपको वाहन आदि चलाने में भी सतर्क रहना चाहिए.यह ना सोचें कि सड़क पर आप सही है तो दूसरा व्यक्ति भी सही ही होगा.
लकी डेट-09,12,14
लकी कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- बिजनेस में इस दौरान कोई जोखिम वाला काम न करें, घाटा लग सकता है और आपका करियर भी प्रभावित हो सकता है.
उपाय- एक बर्तन में जल लेकर उसमें दूध, चन्दन,पुष्प और अक्षत डालकर सोमवार की सुबह बरगद के पेड़ की जड़ में चड़ा दें.घर धन धान्य से भरा रहेगा.