28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय रैना का सही नहीं चल रहा समय, जानें क्या कहती है इनकी कुंडली

Samay Raina Kundali: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के विवादास्पद कमेंट के बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में बातें कर रहे हैं. हम यहां बतानें जा रहे हैं कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की कुंडली क्या कहती है, आने वाला भविष्य उनके लिए कैसा रहेगा.

Samay Raina Kundali: कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया पर विवादास्पद टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में रैना के कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं. ज्योतिष के नजरिए से हम बताने जा रहे हैं कि समय रैना का आने वाला समय कैसा रहेगा और उनकी कुंडली क्या कहती है.

समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर 1997 को दोपहर 2:00 बजे जम्मू कश्मीर, भारत में हुआ.उनकी कुंडली मकर लग्न की है और राशि सिंह है.उनका जन्म पूर्वाफाल्गुन नक्षत्र के पहले चरण में हुआ है.लग्नेश शनि मीन राशि में स्थित है और जन्मकुंडली के तीसरे भाव में है.केतु कुम्भ राशि में धन भाव में विराजमान है, जबकि गुरु मकर राशि में पहले भाव में स्थित है. राहु के साथ चंद्रमा सिंह राशि में जन्मकुंडली के आठवें भाव में है.सूर्य और बुध तुला राशि में दशम भाव में हैं, जबकि मंगल और शुक्र वृश्चिक राशि में एकादश भाव में स्थित हैं.

क्या रणवीर इलाहाबादिया के पक्ष में नहीं हैं किस्मत के सितारे, जानें क्या बन रही है ग्रहों की स्थिती

उनके जन्मकुंडली के दशम भाव में बुधादित्य योग बनता है, जो उनके करियर के लिए लाभकारी है.सूर्य नीच के होते हुए भी उनके जीवन में शिक्षा में प्रगति लाएगा और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा.सूर्य और बुध की युति के प्रभाव से वे लोकप्रिय रहेंगे, उनकी वाणी का प्रभाव मजबूत होगा, और वे विवेकवान, धनवान, तथा सत्यवादी बने रहेंगे.अपने जीवन में वे कई प्रतियोगिताओं में सफल होंगे.देवगुरु वृहस्पति केंद्र में स्थित होकर पंचम, सप्तम और नवम भाव पर प्रभाव डाल रहा है.इस स्थिति में व्यक्ति का स्वाभिमान प्रबल रहेगा, लेकिन उनमें घमंड की भी भरपूर मात्रा होगी.समय-समय पर व्यभिचार और अन्य समस्याएं उनके जीवन में कठिनाई उत्पन्न करेंगी.

ऐसा रहेगा समय रैना का करियर

करियर का संबंध बुध के भाव से है, जो दशम भाव में सूर्य के साथ स्थित है.शुक्र और मंगल एकादश भाव में हैं, और बुध इनकी करियर की संभावनाओं को सशक्त बनाएगा.हालांकि, राहू और चंद्रमा आठवें भाव में स्थित हैं, जो सिंह राशि में हैं, जिससे इनकी वाणी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.चंद्रमा का आठवें भाव में होना माता-पिता के साथ भी समस्याएँ उत्पन्न करेगा.इनके स्वभाव में निरंतर परिवर्तन होता रहेगा, जो इनके मान-सम्मान को प्रभावित कर सकता है.ये हमेशा चिंतित रहेंगे और अपने जीवन में कई बार विवादों में फंस सकते हैं.

समय रैना के वर्तमान ग्रहों की स्थिति

वर्तमान में चंद्रमा की महादशा 14 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुई है.वर्तमान गोचर में, 14 जुलाई 2024 से चंद्रमा की महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है, जिससे इनकी वाणी में उतार-चढ़ाव आएगा और मानसिक तनाव उत्पन्न होगा.इसके साथ ही, बुरी आदतों की लत लगने की संभावना है.यह समय इनके लिए अनुकूल नहीं है, और विवाद इतना बढ़ सकता है कि मामला न्यायालय तक पहुंच सकता है.वर्तमान में इनका समय अनुकूल नहीं है, पूरे वर्ष के दौरान करियर में विवाद उत्पन्न होंगे.यात्रा व्यर्थ साबित होगी और कष्टकारी रहेगी, स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा.इस समय यदि परिस्थितियों के अनुसार कार्य किया जाए, तो सफलता प्राप्त की जा सकती है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें