Saptahik Career Rashifal: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों को करियर में मिलेगी सफलता, नौकरी और व्यापार में तरक्की का योग
Saptahik Career Rashifal 7 to 13 July 2024: जुलाई महीने का यह दूसरा सप्ताह करियर की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. वहीं कुछ राशि वालों के नौकरी और व्यापार में परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते है यह सप्ताह किन लोगों के लिए लाभकारी रहेगा और किनके लिए नुकसानदायक. पढ़ें इस सप्ताह का वीकली राशिफल
Saptahik Career Rashifal: सप्ताहिक करियर मेष राशिफल
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल पर पहचान मिलेगी. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. नौकरी करने वाले लोगों को वेतन में वृद्धि होगी. इसके साथ ही वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा, जो आपको पेशेवर रूप से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा. मंगल ग्रह आपके साहस और जोखिम लेने के रवैये को बढ़ाकर आपके प्रयासों का सहयोग करेगा, इसीलिए आप कोई नया व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं. किसी से व्यर्थ की तकरार न करें, नहीं तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.
सप्ताहिक करियर वृषभ राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है. आपकी समझशक्ति में सुधर होगी. आप भूमि संबंधित सौदों में लाभ मिलेगा. व्यावसायिक मामलों में आपका विवेक काम करेगा. सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे. प्रभावशाली लोगों के साथ लाभ प्रदान करने वाली मुलाकात होगी. अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें. इधर-उधर के विषयों में अपनी व्यस्तता में कमी करें.
सप्ताहिक करियर मिथुन राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह व्यावसायिक मामलों में धैर्य रखते हुए आगे बढ़ें. आपको दूर रहते परिचितों से अधिक बतचीत करना होगा, जो जातक आयात निर्यात के कारोबार में हैं उनको सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. किसी भी प्रकार के विवाद से बचना होगा साथ ही अधिक संयम की आवश्यकता रहेगी. प्रतियोगी परीक्षा एवं डिस्टन्स लर्निंग के लिए समय अनुकूल है. अभ्यास से बाहर के विषयों में आगे बढ़ने के लिए समय अनुकूल है.
सप्ताहिक करियर कर्क राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह आपके अच्छे कार्य को देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपको पदोन्नति, प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है. प्रोत्साहन राशि पाकर आपका मनोबल मजबूत होगा. छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है. छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. स्कोलरशिप या आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने की संभावना है. लेकिन, अति आत्मविश्वास के कारण आपको नुकसान होने की संभावना है. अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें.
सप्ताहिक करियर सिंह राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह नौकरीपेशा जातक को धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. जो जातक नौकरी परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. कमिशन के धंधे में फायदा होना की संभावना है.विदेश या लंबी दूरी की यात्रा करना लाभदायक रहेगा. इस सप्ताह कई कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है.
सप्ताहिक करियर कन्या राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह व्यवसाय में आप धीमी गति से आगे बढ़ेंगे, इससे आपको आगे आने वाले समय में आर्थिक लाभ मिलेगा. नए कार्य करने या वर्तमान कामकाज के विस्तार के लिए योजना बनाएंगे. आपके कामकाजों में आपको साझेदार की मदद प्राप्त होगी. नौकरीवर्ग के स्थानांतरण अथवा ऑफिस में तब्दीली होने की संभावना है. सेल्स एवं मार्केटिंग में कार्यरत जातक कड़े परिश्रम के बाद कार्य में सफलता मिलेगी. हालांकि आप किसी भी बहस में न उलझें. कोशिश करें कि अपना काम सलीके से करें.
सप्ताहिक करियर तुला राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को सावधान रहकर कार्य करने की जरूरत है. क्योंकि विरोधी किसी भी प्रकार की चाल चल सकते हैं. शेयर एवं सट्टा बाजार में निवेश करने वाले जातक यदि सोच समझकर निवेश करते हैं, तो उनको लाभ होने की संभावना है. इस समय किसी पर भी अंधविश्वास न करें. तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा, जबकि उच्च शिक्षा, चिकित्सा अनुसंधान आदि में अभ्यास करते जातकों को अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए शुरुआत से कड़ी मेहनत करनी होगी. आपको किसी भी प्रकार के वाद-विवाद अथवा जिद से दूर रहना होगा.
सप्ताहिक करियर वृश्चिक राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
यह सप्ताह आपके लिए कष्टकारी रहेगा. अपने विद्या अभ्यास से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित करें. आपकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा. शेयर बाजार में कुछ भी करने से पहले आपको नफे नुकसान के बारे में सोचना होगा. उच्च अधिकारियों के साथ आपकी अनबन रहने की संभावना है. इस सप्ताह आप जो भी कुछ कर रहे है, वह सोच-समझ कर करें. आवेश या जल्दबाजी में किसी भी प्रकार के निर्णय नहीं लें. इस सप्ताह धन हानि का योग है.
सप्ताहिक करियर धनु राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूलता ला सकता है. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति या वेतन बृद्धि के योग हैं. व्यवसायी कहीं बेहतर जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं. विद्यार्थियों को लगन और एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा.अध्ययन में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी. बड़ी योजनाओं से संबन्धित निर्णय लेते समय आपको दूरदर्शिता से काम लेना चाहिए.
सप्ताहिक करियर मकर राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह शेयर बाजार, ब्याज, कमिशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है. यदि आप लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने की संभावना है. छात्र वर्ग को इस समय अभ्यास संबंधित चिंता अधिक रहेगी. यदि आप अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं तो नतीजे आपके अनुकूल आने की संभावना है. किसी भी मामले को लेकर जिद न करें क्योंकि आपकी जिद संबंधों में दरार का कारण बन सकती है.
सप्ताहिक करियर कुम्भ राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
इस सप्ताह नौकरी परिवर्तन और स्थानांतरण की संभावना बन रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वयं को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखें. नौकरीपेशा जातकों को इस समय अपने सह एवं अधीनस्थ कर्मियों से अनजाना भय महसूस होगा. छात्र वर्ग को किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाने से बचना चाहिए. छात्र वर्ग को ध्यान, योग एवं कसरत पर ध्यान देना चाहिए, ताकि मानसिक शांति एवं एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में इस दौरान कोई जोखिम वाला काम न करें. हानि का योग है. व्यापार में नुकसान होने के कारण आपका करियर भी प्रभावित होगा.
सप्ताहिक करियर मीन राशिफल (Saptahik Career Meen rashifal)
यह सप्ताह आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. आपका मन अन्य गतिविधियों में रुचि अधिक लेगा, जिसके कारण आप अपने विद्या अभ्यास पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आय एवं संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है. टूरिज्म, सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधित जातकों को यात्रा करनी पड़ेगी. इस क्षेत्र से जुड़े जातकों को यात्रा के दौरान तकलीफ न हो. इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा. बिजनेस में इस दौरान कोई जोखिम वाला काम न करें, जिससे आपका करियर प्रभावित होगा.