कैरियर-इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के कैरियर में विशेष उन्नति होगी.इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता के लिए पहले अधिक परिश्रम करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ—इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाँए होगी.जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा.प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ—इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा.पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेगें. परिवार में स्वजन-कुटुम्बों के सहयोग से मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.
शुभ दिन-रविवार,गुरूवार
शुभ रंग- गुलाबी,पीला
शुभ तारीख-11,15
जानें धनु राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
धनु राशि के जातक किसी भी चीज़ या किसी भी व्यक्ति पर जल्दी विश्वास नहीं करते हैं. ये लोग जन्मजात जिज्ञासु प्रवृति के होते हैं और अपनी तर्क बुद्धि से ये दूसरों के व्यवहार का विश्लेषण करते रहते हैं. अपने अधिक बोलने की आदत और दुसरो को जानने समझने के चक्कर में कभी-कभी ये ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं जो सामने वाले को शर्मिन्दा कर सकते हैं या ठेस पंहुचा सकते हैं. ये लोग सत्य को जानने ,समझने और उनका अध्ययन करने के लिए कितनी भी कड़ी मेहनत कर सकते हैं. इन्हें जटिल शिक्षा पद्दति और औपचारिक प्रशिक्षण लेना बिलकुल अच्छा नहीं लगता हैं. इस राशि के जातक तो होते हैं पर साथ ही शंकालु भी होते हैं. इन्हें बंध कर रहना पसंद नहीं होता, ये अपनी ज़िन्दगी स्वंत्रत रूप से जीना चाहते हैं.
जानें धनु राशि वालों का भाग्यशाली अंक
3 अंक धनु राशि वाले जातकों के लिए भाग्यशाली होता है इसीलिए 3 अंक की श्रृंखला 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66, 75… इनके लिए शुभ होती है. इनके अलावा 9 अंक शुभ, 4, 7, 8 अंक सम और 5, 6 अंक अशुभ होता है. यदि आप इन अंकों को ध्यान में रखकर कार्य करें तो यह अवश्य लाभकारी होगा.