साप्ताहिक धनु राशिफल 18 फरवरी से 24 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 17, 2024 7:09 PM

धनु साप्ताहिक राशिफल

करियर—इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्साहित रहेगें.प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे.प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी .इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें.कोई हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी .जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी . परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024): फरवरी माह का ये सप्ताह आपके लिए रहेगा कितना खास

पर्सनल लाइफ—प्रर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा .अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.

फैमिली लाइफ-इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेगें.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्षोउल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-20,23

Next Article

Exit mobile version